Pakistan Cricket News : लड़कियों के साथ व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद मुश्किल में फंस गए पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक ।
Pakistan Cricket News : लड़कियों के साथ व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद मुश्किल में फंस गए पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक । , इमाम-उल-हक पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं और हाल ही में हुए विश्वकप 2019 में टीम का हिस्सा भी वह रह चुके हैं । यही वह बल्लेबाज थे जिन्होंने विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सेंचुरी की पारी खेली थी ,सबको यह पता है ही कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी ।
Pakistan Cricket News ; विवादों में घिरे चुके हैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में चारों ओर से घिर चुके हैं । इन दिनों सोशल मीडिया पर इमाम उल हक के व्हाट्सएप चैट लीक होने की बात काफी तेजी से फैल रही है और इनमें कई लड़कियों के साथ संबंध की भी बातें सामने आ रही है । इमाम उल हक के व्हाट्सएप चैट की स्क्रीनशॉट इन दिनों ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है , जिसकी वजह से लोग इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं ।
Imam ul Haq After Chating with 7 girl's At a same time ????????#Imamulhaq #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/xvKTNHEM9r
— ғᴀʀʜᴀɴ ᴍᴀʟɪᴋ???????????????? (@mpakistani_boy) July 24, 2019
बात तो यह भी सामने आ रही है कि इमाम उल हक सात से आठ लड़कियों को डेट कर रहे हैं और उनमें से चार महिलाओं के साथ इमाम के व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लिक कर दिए गए हैं । इमाम उल हक पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज है और हाल ही में इन्होंने विश्वकप 2019 में पाकिस्तान की टीम के लिए भी खेला था और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था , इमाम उल हक ने इस बार विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी भी ठोकी थी ।
⇒ इमाम ने पाकिस्तान की ओर से 10 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले हैं इसके अलावा एक 20-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं , उन्होंने टेस्ट मैच में 28.41 औसत से 483 रन और वनडे में 54.58 की औसत से 1692 रन भी बनाए हैं । यहां तक कि इमाम के खाते में वनडे मैच में 7 सेंचुरी दर्ज हैं । ये काफी अच्छे बल्लेबाज हैं ।
ईमान के किए व्हाट्सएप चैट हो गई सोशल मीडिया पर लीक ।
इमाम उल हक की जो सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट लीक हुई है उसने वह लड़कियों को “बेबी” कह रहे हैं और अपने एड्रेस की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं । अन्य स्क्रीनशॉट में लड़कियां उनके साथ संबंध तोड़ने के विषय में लड़ाई कर रहे हैं । ट्विटर यूजर का यह भी दावा है कि उनके पास इस मामले की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो है , उन्होंने यह भी कहा कि वह इन सभी पोस्ट को तभी सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे जब लड़कियां इसके लिए तय हो जाएंगे । अभी सोशल मीडिया पर इमाम का काफी ज्यादा ट्रोल हो रहा है ।
यहां हम आपको ट्विटर पर कुछ विवादों के स्क्रीनशॉट दे रहे हैं जो आप नीचे देख सकते हैं ।
Here is????@ImamUlHaq12 #Imamulhaq #ImamUlHaqExposed #metoo pic.twitter.com/rvDx3eywPn
— Qaنdeel ???????? (@Qandeelgulzar) July 25, 2019
Please do this unless you get Exposed ????????#exposeSeason #ukhanoexposed #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/ZREXtsJYL2
— Hassan Nawaz (@innoxentaasi129) July 25, 2019
when he rejects to marry you and
you have all his videos and chats to expose him.#ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/ymuGQAaxzK— ¢@pť@!ñ (@m_srkhan) July 24, 2019
#Imamulhaq screenshots leaked!
Le Inzi bhai:-#ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/3xJoqrZZwf— Touseef Akhtar (@TouseefAkhtar6) July 25, 2019
Imam Ul Haq in Hospital after being exposed ????#Imamulhaq #ImamUlHaqExposed pic.twitter.com/8ArBT7KlOt
— Huzaifa (@huz_ii) July 24, 2019
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो इसे Like और Share जरूर करें ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे ब्लॉक को follow भी कर सकते हैं ।