Ofss Bihar 11th Admission Online 2020, Bihar Board Intermediate Admission, Merit List And Intimation Letter बिहार बोर्ड ग्यारहवीं एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें?
232 254 456 - 942Shares
Ofss Bihar 11th Admission Online 2020, Bihar Board Intermediate Admission, Merit List And Intimation Letter बिहार बोर्ड ग्यारहवीं एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें?
इस पोस्ट में क्या है ?
|| Ofss Bihar 11th Admission Online 2020 , Bihar Board Intermediate Admission , बिहार बोर्ड ग्यारहवीं एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें , ofss online , www.ofssbihar.in , ofss Intermediate 2020 admission online , ofss login, 11th Admission Process 2020, ofssbihar.in ||
Ofss Bihar 11th admission online 2020 : – आप सभी को बधाई क्योंकि आप लोगों ने बिहार बोर्ड 10वीं में अच्छा प्रदर्शन किया आपने दसवीं 2020 की परीक्षा को किसी भी रैंक को प्राप्त कर उत्तीर्ण किया हो आप Bihar 11th Admission Online 2020 कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Board Intermediate Admission 2020 किस प्रकार से करना है पात्रता, दस्तावेज और आधिकारिक वेबसाइट क्या है इसकी जानकारी देने वाले हैं ।
आप जिस भी विषय में रुचि रखते हैं Science , Commerce , Arts इन विषय में अपनी आगे की पढ़ाई को करने के लिए आप Bihar Board 11th Admission Online ofss bihar portal के माध्यम से कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं ।
Bihar Board Intermediate Admission 2020 को बिहार शिक्षा विभाग पटना के द्वारा जून 2020 में शुरू किया जाएगा । ऐसे में जो छात्र दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण किए हैं और Bihar Board 11th Admission लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से OFSS Bihar Portal के द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ।
फिलहाल तो Bihar Board Intermediate Admission 2020 प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है लेकिन हम आपको Online Bihar Board OFSS Portal से BSEB 11th Addmission के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया विस्तार में बताने जा रहे हैं ।
Bihar Board 12th Annual Examination 2021
दोस्त 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2021 में देना चाहते हैं तो इसके लिए एनुअल एग्जामिनेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है यह नीचे हम आपको form.pdf के फॉर्मेट में दे रहे हैं जिसे आप को डाउनलोड करना होगा और इसे फिल करने के बाद अपने शैक्षणिक संस्था में जमा करना होगा |
फॉर्म जमा करने के बाद भी आप बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 में अपना एग्जामिनेशन दे पाएंगे |
Click Here To Download 12th Examination Registration Form
- Examination form for Science Posted on: 11/08/2020 Download
- Examination form for Arts Posted on: 11/08/2020 Download
- Examination form for Commerce Posted on: 11/08/2020 Download
Bihar Board Intermediate 11th Admission 2020
जैसा कि आप सभी जानते हैं Bihar Board 11th Admission के लिए पहले अलग-अलग कॉलेज स्तर पर आवेदन किए जाते थे लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से OFSS Bihar Portal के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है जिसके लिए सभी छात्रों को केवल ₹300 ही देने होते हैं । इस ₹300 Addmission Fee की भुगतान कर आप अपने मनचाहे कॉलेज में अपना BSEB 11th Addmission 2020 के लिए आवेदन दे सकते हैं ।
Update Date :28/06/2020
Admission Online start
Update Date :23/07/2020
Bihar Board Intermediate Admission Online Date
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन की तिथि को पुनः निर्धारित कर दी गई है 1 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2020 सुनिश्चित की गई थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 8 जुलाई 2020 से 17 जुलाई 2020 तक के लिए कर दी गई हैं । यानी जो भी छात्र 11वीं में अपना एडमिशन लेना चाहते हैं वह 8 जुलाई से 17 जुलाई के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन ओएफएसएस बिहार पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
Update Date :- 23/07/2020
बिहार बोर्ड बारहवीं के लिए एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन ।
कोरोनावायरस संकट को देखते हुए इस बार बिहार बोर्ड पटना के द्वारा एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है जिसके तहत बिहार बोर्ड 10वीं पास छात्र 11वीं में दाखिल लेने के लिए केवल ऑनलाइन ही एडमिशन कर पाएंगे । इस बार आवेदन देने के लिए आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है ना ही आपको किसी प्रकार का आवेदन फॉर्म कॉलेज में जमा करना होगा। 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आप OFSS Bihar Portal की सहायता से कर पाएंगे जिसके लिए आपको ₹300 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा ।
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन में आवेदन कल से
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन सत्र 2020 22 के लिए आवेदन 8 जुलाई से लेने शुरू किए जाएंगे । स्थिति में बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई भी परिवर्तन नहीं की गई है यानी 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया ओएफएसएस बिहार पोर्टल पर शुरू हो जाएगी जो 17 जुलाई तक चलाई जाएगी ।
इस समय सीमा के भीतर जो कोई छात्र या छात्रा अपना आवेदन बिहार बोर्ड 11 वीं कक्षा में एडमिशन हेतु देना चाहते हैं वह कर सकते हैं ।
Bihar Board Intermediate Admission 2020 Highlight
योजना का नाम | Bihar Board Intermediate 11th Admission 2020 |
बोर्ड का नाम | Bihar School Examination Board Patna |
एडमिशन के लिए आवेदन | ऑनलाइन के माध्यम से |
Inter Admission Date | 08/07/2020 – 17/07/2020 , 23/07/2020 – 26/07/2020 |
Last date of Editing online Application form | To be announced |
Declaration of Merit list | Announced soon |
एप्लीकेशन फी | 300 rs |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.ofssbihar.in ( Live Now ) |
लाभार्थी | बिहार 11वीं में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं |
Bihar Board 11th Admission Eligibility
अगर आप भी BSEB 11th Addmission के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता हैं होनी आवश्यक है ।
- ➡️ सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- ➡️ आपने दसवीं के परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो (You must Be Pass, Clear Bihar board 10th exam )
- ➡️ आपने दसवीं की परीक्षा सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था या यूनिवर्सिटी से पास किया ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की प्रक्रिया ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2020 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन OFSS Bihar Portal के माध्यम से करना होगा इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद Merit list निकाली जाएगी इसमें आपको नाम देखना होगा और संबंधित कॉलेज में अपना दाखिला लेना होगा ।
Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document 2020
Bihar Board 11th Intermediate Admission 2020 के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इन सभी दस्तावेज को सही से स्कैन करें ताकि आपके आवेदन को OFSS Bihar Portal के द्वारा खारिज नहीं किया जा सके ।
- ➡️ मैट्रिक मार्कशीट
- ➡️ मैट्रिक रोल नंबर
- ➡️ रोल कोड
- ➡️ आपका पूरा नाम
- ➡️ मोबाइल नंबर
- ➡️ ईमेल आईडी
- ➡️ हाल ही में आपकी खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
- Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |
How to Apply Intermediate 11th Admission OFSS Bihar 2020
Bihar Board के द्वारा हाल ही में ofssbihar.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया गया है , जहां से इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं । 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी Cyber Cafe के माध्यम से कर सकते हैं या खुद से भी आप इसका का आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं ।
Bihar Board Intermediate 11th Admission Complete Process 2020
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस बार 11वीं में दाखिले के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना है मैंने आपको सभी नियम और शर्तों के बारे में जानकारी आर्टिकल के ऊपर में दे दी है चलिए बात करते हैं 11th Admission Online Bihar Board कैसे किया जाए ?
- ➡️ सबसे पहले आपको OFSS Bihar के आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाना होगा , OFSS Bihar Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ जैसे ही आप Inter admission online 2020 आधिकारिक वेबसाइट OFSS portal पर जाते हैं इसका Home Page आपके सामने खुलकर आ जाता है आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है और यहां पर आपको Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools नाम से एक लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ आपको Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ अब आपके सामने OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश खुलकर आ जाएंगे जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ सबसे नीचे आपको मैंने ऊपर लिखी निर्देशों को अच्छे से समझ लिया है एवं “मैं फॉर्म भरने के लिए तैयार हूं“ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ जैसे ही आप आवेदन करने हेतु के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने Common Application Form for Admission to Intermediate Course Season 2020-22 का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ इस आवेदन फॉर्म को आप ध्यान पूर्वक भरेंगे और मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करेंगे ।
- ➡️ सभी दिए गए टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और आवेदन शुल्क ₹300 का भुगतान करने पर क्लिक करेंगे ।
- ➡️ अब आपको यहां पर ₹300 का भुगतान करना होगा और जैसे ही आप fee का भुगतान कर देते हैं आपको यहां पर एक रसीद दिख जाएगी जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल होगा आपके सामने एक पेमेंट की स्लिप खुलकर आएगी इसे आप Download और Save करके रख ले ।
- ➡️ आपने जब रजिस्ट्रेशन किया उस समय जो आपकी यूज़र आईडी पासवर्ड थी उसे ध्यान में रखें ताकि भविष्य में दोबारा पोर्टल को लॉगिन कर मेरिट लिस्ट चेक कर सके ।
नोट :- यहां नीचे हम आपको बिहार बोर्ड 11th ऐडमिशन ऑनलाइन करने के लिए वीडियो दे रहे हैं जिसको देखकर आप पूरा प्रोसेस आसानी से समझ सकते हैं ।
Update Date :- 28/07/2020
Bihar Inter Merit List And Intimation Latter
अगर आपने बिहारी 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पर पब्लिश की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में आप अपना नाम देख कर संबंधित शिक्षण संस्था में अपना दाखिला ले सकते , इस संबंध में आप पूरे न्यूज़ आर्टिकल को नीचे अखबार के कटआउट में देख सकते हैं ।
🎥🎥 VIDEO : बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट कैसे देखें और इंटीमेशन लेटर कैसे डाउनलोड करें ।
यहां नीचे हमने आपको एक वीडियो दिया है जिस वीडियो में आपको बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट देखने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई है साथ ही आपको इंटीमेशन लेटर कैसे डाउनलोड करना है इसका भी प्रोसेस बताया गया है ।
Bihar Inter Admission Complete Process In Hindi PDF
Bihar Board Intermediate Admission Online 2020 Complete Process Step By Step,अब ऐसे करना होगा अप्लाई
VIDEO: Bihar Board Intermediate 11th Admission Process 2020
यहां नीचे हम आपको Bihar Board Intermediate 11th Admission Online कैसे करनी है, इसके लिए वीडियो दे रहे हैं इस वीडियो में भी आपको BSEB 11th Intermediate Admission Online की संपूर्ण जानकारी दी गई है ।
FAQ Bihar Board 11th Intermediate Admission 2020
Q 1. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें ?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11th ऐडमिशन ऑनलाइन OFSS Bihar Portal की सहायता से कर सकते हैं । ( बिहार बोर्ड के द्वारा अभी OFSS Bihar को मेंटेनेंस पर रखा गया है जैसे ही मेंटेनेंस कंप्लीट होती है यहां से 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे )
Q 2. Bihar Board 11th Intermediate Admission fee 2020 ?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऐडमिशन फ़ी सभी श्रेणी के लिए ₹300 ही सुनिश्चित की गई हैं ।
Q 3. Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document ?
मैट्रिक रोल नंबर ,रोल कोड ,मार्कशीट ,छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी साधारण सी जानकारी ,इत्यादि ।
Q 4. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑफिशियल वेबसाइट ?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन बिहार बोर्ड के OFSS Bihar साइट से कर सकते हैं । वेबसाइट के लिंक के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
Q 5. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कब से किया जाएगा ?
बिहार बोर्ड पटना के द्वारा OFSS portal को अभी मेंटेनेंस में रखा गया है जैसे ही यह मेंटेनेंस खत्म होता है बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11 वीं के लिए एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अनुमानतः यह प्रक्रिया अगले महीने यानी जून में शुरू हो सकती है।
Q 6 HOW TO BIHAR BOARD INTERMEDIATE ADMISSION ONLINE?
BSEB 11th Admission can be done online with the help of OFSS Bihar Portal .
(OFSS Bihar has been placed on maintenance by the Bihar Board as soon as the maintenance is complete, from here online applications will be started for admission in the 11th).
Q 7 BIHAR BOARD 11TH INTERMEDIATE ADMISSION REQUIRED DOCUMENT?
Matric roll number, roll code, mark sheet, passport size photo of the student, mobile number, email ID, simple information.
Q 8. बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट कब से डाउनलोड शुरू होगा ?
ओएफएसएस बिहार पोर्टल से मिली जानकारी से यह पता चला है कि ओएफएसएस बिहार पोर्टल पर पहला मेरिट लिस्ट 4 अगस्त 2020 को अपलोड किया जाएगा यानि आप 4 अगस्त 2020 से पहला मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे ।
Q 9. शिक्षण संस्थानों में दाखिला कब से मिलना शुरू होगा ?
बिहार बोर्ड 11वीं में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट 4 अगस्त से डाउनलोड की जा सकेगी साथ ही इंटीमेशन लेटर भी ऑनलाइन 4 अगस्त से ही डाउनलोड किया जा सकेगा यानी में दाखिला लेने के लिए कॉलेज में आवेदन 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कर पाएंगे ।
Q 10. बिहार बोर्ड 11वीं में कॉलेज में कब तक आवेदन की जा सकती है ?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन कॉलेज में आप 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कर सकते हैं ।
☛ Important Official Links | |
Apply Online | : Click Here |
Student Login | : Click Here |
Download Prospectus | : Click Here |
Download Notification | : Click Here |
Official Website | : Click Here |
आवेदन कैसे करे | : Click Here |
नोट :- प्यारे छात्रों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Board Intermediate Admission 2020, Intermediate 11th Admission की प्रोसेस बताइए । अगर आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें आपका एक लाइक और शेयर बिहार बोर्ड के किसी छात्र को अधिक एडमिशन के लिए पैसे ली जाने की समस्या से बचा सकता है , बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऐडमिशन फी केवल ₹300 ही है ।
नोट :- ऐसे ही आर्टिकल हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
Bihar board 10th result 2020 | BSEB Result 2020 l check high School result 2020 । Get matric result 2020
- Bihar board 10th result 2020 | BSEB Result 2020 l check high School result 2020 । Get matric result 2020
- Bihar board 10th result 2020 | BSEB Result 2020 l check high School result 2020 । Get matric result 2020
- Bihar Board 10th from Apply 2021 !! how to apply bihar board 10th exam from
- Bihar board 10th Exam Date 2021 | BSEB 10th Time Table 2021-Released Final
- RTPS online Bihar , Jati , Nivas,Aaya Praman Patra Apply Online , आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र ।
- Bihar board 10th result 2020 | BSEB Result 2020 l check high School result 2020 । Get matric result 2020
- Apna Khata Rajasthan , e dharti Rajasthan , राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल ,खसरा भू नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट ।
- बिहार बोर्ड ने दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है
- आज से होगा डाउनलोड इंटर और मैट्रिक का एडमिट कार्ड
- Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2020, Apply Online Application Process, दसवीं पास विद्यार्थियों को ₹25000 छात्रवृत्ति ।
FAQ Bihar Board 11th Intermediate Admission 2020
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11th ऐडमिशन ऑनलाइन OFSS Bihar Portal की सहायता से कर सकते हैं । ( बिहार बोर्ड के द्वारा अभी OFSS Bihar को मेंटेनेंस पर रखा गया है जैसे ही मेंटेनेंस कंप्लीट होती है यहां से 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे )
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऐडमिशन फ़ी सभी श्रेणी के लिए ₹300 ही सुनिश्चित की गई हैं ।
मैट्रिक रोल नंबर ,रोल कोड ,मार्कशीट ,छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी साधारण सी जानकारी ,इत्यादि ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन बिहार बोर्ड के OFSS Bihar साइट से कर सकते हैं । वेबसाइट के लिंक के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
बिहार बोर्ड पटना के द्वारा OFSS portal को अभी मेंटेनेंस में रखा गया है जैसे ही यह मेंटेनेंस खत्म होता है बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11 वीं के लिए एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अनुमानतः यह प्रक्रिया अगले महीने यानी जून में शुरू हो सकती है।
BSEB 11th Admission can be done online with the help of OFSS Bihar Portal .
(OFSS Bihar has been placed on maintenance by the Bihar Board as soon as the maintenance is complete, from here online applications will be started for admission in the 11th).
Matric roll number, roll code, marksheet, passport size photo of student, mobile number, email ID, simple information, e
ओएफएसएस बिहार पोर्टल से मिली जानकारी से यह पता चला है कि ओएफएसएस बिहार पोर्टल पर पहला मेरिट लिस्ट 4 अगस्त 2020 को अपलोड किया जाएगा यानि आप 4 अगस्त 2020 से पहला मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे ।
बिहार बोर्ड 11वीं में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट 4 अगस्त से डाउनलोड की जा सकेगी साथ ही इंटीमेशन लेटर भी ऑनलाइन 4 अगस्त से ही डाउनलोड किया जा सकेगा यानी में दाखिला लेने के लिए कॉलेज में आवेदन 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कर पाएंगे ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन कॉलेज में आप 4 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कर सकते हैं ।
232 254 456 - 942Shares
nice sir
11वीं में एडमिशन के लिए आवासीय प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ती है??
Very Nice article and i want to write a guest post on your site.
मुझे आपका आर्टिकल काफी पसंद आया है मुझे इस आर्टिकल से काफी जानकारी मिल है मै आसा करता हु की आप इसी प्रकार से सरकारी योजना के बारे में जानकारी देते रहेंगे ताकि लोगो को इन योजना के बारे में जानकारी मिलता रहे।