Netflix, All About Netflix , Membership , Plan, Netflix क्या है , कैसे Use करें ।
अगर आपने Netflix का नाम सुना है और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि Netflix क्या होता है और इसमें आपको क्या-क्या सुविधाएं देखने को मिलती हैं आप अपने इंटरटेनमेंट को और भी बेहतर किस प्रकार से बना सकते हैं Netflix के जरिए !
इस पोस्ट में क्या है ?
Netflix है क्या ?
अगर हम यह बात करते हैं Netflix है क्या तो साधारण शब्दों में आपको बताना चाहेंगे यह एक online video streaming platform है, जैसे Youtube भी एक Video Streaming Platform है , जहां से आप हजारों प्रकार की Movies और Videos ऑनलाइन देख पाते हो जो आपको अलग-अलग भाषा में मिल जाती है । इसी प्रकार से Netflix भी एक Video Streaming Platform है जहां से आप हजारों प्रकार के Online Movies, Videos, TV Shows इत्यादि का आनंद ले सकते हैं ।
Netflix की सुविधा का आनंद कैसे ले सकते हैं ।
अगर आप Netflix की यूजर बनना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इसकी सुबिधा फ्री नहीं है Netflix का आनंद लेने के लिए आपको Pay(Payment) करना होता है तब आपको इसकी बेहतर सर्विसेज मिलती है , Netflix में आपको मेंबरशिप लेना होता है तब जाकर आप यहां से Videos, Movies, Tv Shows, Games इत्यादि का आनंद ले पाते हैं । अगर आप इसके Membership को नहीं लेते हैं तब आप इसको उपयोग नहीं कर पाते हैं ।
Netflix उपयोग करने के लिए तीन प्रकार से इसकी मेंबरशिप ली जा सकती है ।
अगर आप Netflix का आनंद लेना चाहते तो इसमें तीन प्रकार की मेंबरशिप होती है जिसकी कीमत ₹500, ₹600, ₹800 Monthly है । यानी आप इन तीनों में से किसी भी प्लान को Activate करते हो तब जाकर आप Netflix को Surf कर पाओगे ।
Netflix मेंबरशिप प्लान के बारे में जानकारी ।
₹500 वाले Membership में आपको क्या मिलता है ?
अगर आप Netflix की ₹500 वाली मेंबरशिप लेते हैं तो इसमें आपको एक स्क्रीन मिलेगा , एक एक स्क्रीन कहने का अर्थ यह हुआ कि आप इसे एक समय पर एक ही TV या एक ही Device में उपयोग कर पाओगे ,साथ ही इसमें आपको HD Quality नहीं मिलेगी , ₹500 की मेंबरशिप ले कर आप अपने एक Device/TV में महीने भर के लिए Netflix का आनंद ले सकते हैं जिसमें आपको Movies , Tv Shows, Videos इत्यादि सभी मिलेंगे ।
₹600 वाली Membership में आपको क्या मिलेगा ?
₹600 और ₹500 वाली Membership में ज्यादा अंतर नहीं है बस ₹500 वाली Membership में आपको HD Quality नहीं मिलता है और ₹600 वाली Membership में आपको HD Quality मिलती है , साथ ही 600 वाली Membership में आपको दो स्क्रीन पर उपयोग करने की आजादी मिलती है , यानी 600 वाली Membership को लेते हैं तो आप एक साथ अपने दो TV या दो Device में Netflix को उपयोग कर पाओगे ।
₹800 Membership में आपको क्या सुविधा मिलती है ।
अगर हम ₹800 वाली Membership की बात करें तो इसकी Quality आपको सबसे अच्छी मिलती है और इसमें Video Streming भी काफी अच्छे से हो जाता है , यानी आप जो भी अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं उसकी सबसे अच्छी Quality आपको मिलेगी , साथ ही इस Membership में आपको 4 स्क्रीन का Option मिल जाता है यानी आप एक साथ अपने चार TV में या फिर 4 Device में Netflix का उपयोग कर पाओगे ।
तो अगर आप अब Netflix का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से आज ही जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें अपने हिसाब की Membership ले और Netflix का आनंद उठाएं ।
Netflix के बारे में आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है ।