अगर आपके खाते में 31 मई 2019 तक ₹330 नहीं रहेंगे तो आप मोदी सरकार की इस बड़ी योजना का लाभ नहीं ले पाओगे और आपको 2 लाख रुपये तक कि यह विमान नहीं मिल पाएगी । चलिए जान लेते हैं पूरे मामले के बारे में ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY ।
अगर आपने भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना आवेदन किया था तो इसके ऊपर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है अब आपको अपने खाते में 31 मई 2019 से पहले ₹330 की रकम रखनी जरूरी है । अगर आप के खाते में यह रकम 31 मई तक नहीं रहता है तो सरकार की बहुत बड़ी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY का लाभ आप नहीं ले पाओगे , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा दिया जाता है और स्कीम का लाभ उठाने के लिए 31 मई 2019 तक आपके खाते में 330 का बैलेंस रहना चाहिए ।
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY ) की शुरुआत की गई थी , इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ₹200000 का लाइफ इंसुरेंस मुहैया कराया जाता है , लाभार्थी के परिवार को यह रकम लाभार्थी की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस कंपनी प्रोवाइड कराती है , इस योजना के तहत पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपए इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाता है , इस योजना में लाभार्थी को इसे हर साल रिन्यू कराना होता है ।
खाते में ₹330 रखने की भूमिका क्या है ?
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको हर साल इसे रिन्यू कराना होता है , इस योजना की रिन्यू रकम ₹330 सुनिश्चित की गई है । बीमा कंपनी के द्वारा हर साल इसका प्रीमियम मई माह के अंतिम हफ्ते में या 31 मई तक हो जाता है , अतः अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY के लिए आवेदन किया था तो 31 मई तक आप के खाते में ₹330 रहने जरूरी है ।
जब आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY आवेदन करते हैं उसी समय आपसे आपका एक बैंक अकाउंट ले लिया जाता है और उसके लिंक कर दिया जाता है और इसी खाते से हर साल रिन्यू की रकम ऑटो डेबिट हो जाती है । अतः आपको अपने उस खाते में ₹330 की रकम 31 मई से पहले रखने होंगे जो खाता आपका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ लिंक हुआ है ।
क्या होगा अगर खाते में ₹330 रकम 31 मई तक नहीं रहे ।
अगर आपके उस खाते में जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY के साथ लिंक है, उसमें ₹330 की रकम नहीं रहती है तो आपका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एप्लीकेशन रिन्यू नहीं हो पाएगा और ऐसी स्थिति में आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा , यानी आपको इस योजना में दी जाने वाली 2 लाख रुपए की रकम नहीं दी जाएगी ।
नोट :- आपने कभी भी ,यानी किसी भी माह में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन किया था, फिर भी इस की रकम आपके खाते से 31 मई तक काट ली जाएगी , अतः आप अपने खाते को ₹330 की रकम से जरूर मेंटेन रखें ।
posted by :- Amar Gupta