Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
985 787 626 - 2.4KShares
Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
इस पोस्ट में क्या है ?
किसानों के लिए राज्य सरकार के द्वारा Kisan NYAY Scheme की शुरुआत कर दी गई है इस योजना के आ जाने से किसानों को एक न्यूनतम आय उपलब्ध कराई जाएगी , किसान न्यूनतम आय योजना ( न्याय योजना ) के तहत किसानों को लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा ।
अगर आप एक किसान हैं और किसान न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों को किसान न्यूनतम योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा ।
किसान न्यूनतम आय योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता इत्यादि की सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल के द्वारा मिलेगी ।
किसान न्यूनतम आय क्या है ? | न्याय योजना | NYAY Scheme
किसान न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) की जिक्र राज्य सरकार के द्वारा बजट 2020-21 के दौरान किया गया ।
न्यूनतम आय योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को उनकी धान की फसल पर लाभ पहुंचाना एक अहम बिंदु रखा गया है ।
किसान न्यूनतम आय योजना के तहत किसानों को उनकी धान के फसल के ऊपर एक निश्चित राशि मुहैया कराई जाएगी जिन से किसानों को कोई हानि ना हो और धान की फसल के एवज में उन्हें एक अच्छा खासा फायदा हो सके ।
Kisan Rail Yojana | Pradhan Mantri Yojana list 2020 |
Pm-kisan Scheme, | EPDS Bihar Ration Card List 2020 |
अगर आप किसान न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) से जुड़ना चाहते हैं ,न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर इससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
किसान न्यूनतम आय योजना (किसान न्याय योजना ) | NYAY Scheme
जैसा की आप लोगों को पता होगा चुनाव के समय राजीव गांधी के द्वारा बहुत सारे ऐसे प्रचार किए गए थे जिसमें जिक्र किया गया था अब मिलेगा न्याय । यह योजना उसी का एक रूप है ।
किसान न्यूनतम आय योजना के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने 5100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है । मंत्रियों के रिपोर्ट देने के बाद सरकार ने न्याय योजना को आरंभ करने का कदम उठाया है ।
न्याय योजना को जैसे ही विधानसभा से अनुमति मिल जाएगी किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया को आरंभ भी कर दिया जाएगा ।
न्याय योजना के अंतर्गत फायदा राज्य के सभी किसानों को दिया जाएगा , लेकिन राज्य के अंतर्गत जो भी किसान किसान न्यूनतम आय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा ।
राज्य सरकार यह भली-भांति जानती है कि केंद्रीय स्तर की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) और प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pm Kisan KCC Yojana) से तो किसानों को लाभ मिल ही रहा है लेकिन वह अपने राज्य स्तर पर किसान न्यूनतम आय योजना (न्यान योजना/Kisan NYAY Scheme ) की शुरुआत करके किसानों को और लाभ पहुंचाना चाहते हैं ।
🔥🔥किसान न्यूनतम आय योजना एक झलक में ।🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | किसान न्यूनतम योजना (न्याय योजना /NYAY Scheme) |
🔥 घोषणा की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
🔥 लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के सभी किसान |
🔥 योजना का उद्देश्य | किसानों को धान के ऊपर उचित राशि उपलब्ध कराना |
🔥 न्याय ऑफिशियल वेबसाइट | अब तक लांच नहीं की गई । |
🔥 केंद्रीय स्तर की योजना | पीएम किसान केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि |
बजट 2020-21 की नई घोषणा
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया लोकसभा चुनावों से पहले राजीव गांधी ने न्याय का जिक्र किया था , आपने सुना होगा अब मिलेगा न्याय ।
इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर जहां राहुल गांधी की सरकार है के द्वारा बजट 2020-21 में किसान न्यूनतम योजना (न्याय-Kisan NYAY Scheme ) की घोषणा कर दी गई है ।
साथ ही सरकार के द्वारा किसानों के लिए मजदूर रोजगार और शिक्षा योजना के ऊपर भी घोषणा की गई है ।
राज्य सरकार ने बजट पेश करते हुए यह भी बताया कि प्रदेश में गरीबी का स्तर नीचे घटा है और प्रदेश में जीडीपी 7 फ़ीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान भी जताया गया है ।
राज्य सरकार का कहना है कि इस तरह कई प्रकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए हम शुरू करते रहेंगे और किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाते रहेंगे ।
राजीव गांधी किसान या योजना दूसरी किस्त
किसान न्याय योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर 20 अगस्त 2020 को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को ₹ 1500 की दूसरी किस्त देने का निर्णय लिया । यह ₹1500 की रकम किसानों के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की जाएगी ,1500 रुपए रकम पाने के लिए किसानों को जल्द से जल्द राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आवेदन करना होगा ।
किसान न्याय योजना नया अपडेट 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजीव गांधी किसान ने योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया है पहले यह राशि 5700 करोड़ रुपए की थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 5750 करोड़ रुपए कर दिया गया है । बघेल जी ने बताया कि 19 लाख किसानों को किसान या योजना के तहत 5750 करोड़ रुपए दिए जाएंगे , राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ ₹10000 दिए जाएंगे तथा गन्ना की खेती के लिए किसानों को प्रति एकड़ ₹13000 की दर से भुगतान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान या योजना से राज्य के 19 लाख किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए बैंक खाते में डाले जाएंगे ।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर कल 21 मई को छत्तीसगढ़ सरकार करेगी "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" का शुभारंभ pic.twitter.com/ta5iQwqhsI
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 20, 2020
Benefits Of NYAY Scheme | किसान न्याय योजना के लाभ
राज्य सरकार के द्वारा किसान न्याय योजना (NYAY Scheme) के लिए आवेदन जल्द ही स्वीकार किए जाएंगे लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि किसान न्याय योजना से क्या लाभ है ।
न्याय योजना के लाभ
- ➡ किसानों को धान के फसल में उचित रकम उपलब्ध होगी ।
- ➡ धान की फसल में अंतर की राशि किसानों के सीधे बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा ।
- ➡ किसान न्याय योजना के जरिए किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी ।
- ➡ राज्य का जीडीपी भी ऊपर उठेगा
- ➡ फिलहाल किसान न्याय योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के किसानों को ही दिया जाएगा ।
- ➡ किसान न्यूनतम आय योजना के तहत आवेदन केवल धान की फसल के लिए ही की जा सकती हैं ।
किसान न्याय योजना आवश्यक दस्तावेज | Kisan NYAY Scheme Required Document |
अगर आप किसान न्यूनतम आय योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज मौजूद होने चाहिए ।
|
किसान न्याय योजना आवेदन | किसान न्यूनतम योजना आवेदन | NYAY Scheme Online Apply
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा अभी केवल किसान न्यूनतम योजना (NYAY Scheme) की घोषणा की गई है ।
जो भी जरूरतमंद और इच्छुक किसान जो किसान न्यूनतम आय योजना आवेदन (न्याय योजना/NYAY Scheme ) करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा ।
अभी किसान न्यूनतम आय योजना को पूर्ण रूप से शुरू नहीं किया गया है , जैसे ही न्याय योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी माध्यम से आवेदन शुरू की जाती है ।
हम आपको उसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे ।
नोट :- तब तक के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को बुकमार्क करके रख सकते हो और समय-समय पर इसे चेक भी कर सकते हो । (अब तक कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं बनाई गई है)
किसान न्याय योजना एप्लीकेशन ऑनलाइन | न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन | Kisan NYAY Scheme Application Process
किसान न्याय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अब तक शुरू नहीं है लेकिन हम आपको कुछ साधारण स्टेप बता रहे हैं जो वेबसाइट लॉन्च होने के बाद आपको देखने को मिल सकते हैं ।
नोट :- अभी ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट नहीं है लेकिन जब भी ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होती है आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर ही किसान न्यूनतम आय योजना (Kisan NYAY Scheme ) के लिए आवेदन करना होगा ।
Kisan NYAY Scheme Online Apply | न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन
- ➡ सबसे पहले न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । न्याय आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही इसके होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
- ➡ आपको ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने दिशा निर्देश खुलकर आ जाएंगे ।
- ➡ दिशा निर्देश को पढ़ें और आगे बढ़े ।
- ➡ दिशा निर्देश पढ़ते ही आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप को न्याय आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा ।
- ➡ आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
- ➡ जिन दस्तावेजों की मांग की जाती है उसे स्कैन करें और अपलोड करें ।
- ➡ अपलोड करते ही आपका आवेदन न्याय योजना के तहत हो जाता है और एक आवेदन की पावती आपको देखने को मिलती है ।
- ➡ Kisan NYAY Scheme Application Receipt Print करें और इसे सुरक्षित रखें ।
नोट :- NYAY Application Reference Number की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को भी जांच सकेंगे ।
विवाह हेतु सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में | सरकार की नई योजना ई-नाम ,अब किसानों को होगा दोगुना मुनाफा |
Pm Kisan Bank Update | Parivar Samriddhi Yojana 2020 |
किसानों के लिए कुछ प्रमुख योजनाएं इन्हें भी देखें ।
- ➡ किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- ➡ कृषि में मशीनीकरण
- ➡ किसान सम्मान निधि योजना
- ➡ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना
- ➡ किसान फ़पीओ योजना
- ➡ जल जीवन हरियाली योजना
- ➡ कृषि इनाम योजना
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में अपने जाना
Kisan NYAY Scheme, किसान न्यूनतम योजना , न्याय योजना , न्याय योजना आवेदन
किसान न्यूनतम आय योजना ऑनलाइन आवेदन
किसान न्यूनतम योजना पात्रता और आवश्यक दस्तावेज ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- सरकारी योजना 2020 | Govt Scheme In Hindi |
- PFMS scholarship , PFMS scholarship status check ,PFMS Portal
- Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2020
- CSC district manager , CSC district manager contact number
- pmkvy scheme In Hindi ,Pmkvy CSC
- Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2020 , बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन 2020
- Pm Kisan List Update on Pm Kisan Portal, All Farmer’s Name Upload.
- RAP Exam Registration,CSC RAP Exam,
- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 35 लाख किसानों को सीधे मिलेगा लाभ ।
- केंद्र सरकार की नई योजना, अब किसान को सरकार देगी ₹25000 सालाना
- किसानों को एक और सरकारी तोहफा , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- Pm Kisan FPO Yojana,किसान उत्पादक संगठन,किसान एफपीओ योजना ।
- इन राज्य के किसानों को नहीं मिल पा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना \
- Pm Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2020 , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020 | एप्लीकेशन , आवेदन फॉर्म |
- PMJAY CSC, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana By CSC, Ayushman Bharat Yojana Registration CSC.
- Aadhar Card Update Service Start Again , आधार कार्ड ऑनलाइन संशोधन फिर से शुरू ।
- Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
- Shadi Anudan Online ; Shadi Anudan Status ;
- PM KISAN KCC YOJANA ENGLISH
- Aatma Nirbhar Bharat Yojana ;आत्मनिर्भर भारत योजना आवेदन,पात्रता, दस्तावेज ।
- Vidhwa Pension Yojana ,SSPY , विधवा पेंशन योजना 2020-21 , Widow Pension All-State
- Uttrakhand Saubhagyavati Yojana 2020 , उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ,रजिस्ट्रेशन फॉर्म |
- CSC HDFC Bank CSP service started, CSC Bc Point HDFC Login हुआ चालू, ऐसे करें काम ।
- SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
FAQ Kisan NYAY Scheme 2020
✔️Q 1. क्या केवल न्याय योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को दिया जाएगा ?
जी “हां” अभी केवल न्याय का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को ही दिया जाएगा ।
✔️Q 2. किसान न्याय योजना क्या है ?
किसान न्याय यानी कि किसानों को न्यूनतम आय उपलब्ध कराने की योजना
जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गई हैं । इसके तहत किसानों को धान के फसल पर एक उचित रकम उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ।
✔️Q 3. किसान न्याय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
किसान न्याय के लिए ऑनलाइन आवेदन की अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं बनाई गई है जैसे ही कोई वेबसाइट बनाई जाती है उसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से पहुंचा देंगे ।
✔️Q 4. Nyay Scheme Full Form ?
NYAY :- Nyuntam Aay Yojana (किसान न्यूनतम योजना )
985 787 626 - 2.4KShares