jioGigaFiber से ₹600 प्रति महीना चलेगा ब्रॉडबैंड/ लैंडलाइन और टीवी सेवा ।
Reliance jioGigaFiber के आने से पहले इसके Monthly Plan प्लान को लेकर काफी चर्चा हो रही है और ऐसे में एक अपडेट आया है कि रिलायंस जिओ ₹600 प्रतिमाह वाला प्लान ला सकता है जिसमें लोगों को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन ,टीवी की सुविधा दी जाएगी तो चलिए इस पूरे खबर के बारे में जान लेते हैं ।
इस पोस्ट में क्या है ?
Reliance jioGigaFiber मे मिलेगी यह सारी सुविधाएं ।
जैसा की आप लोगों को पता है Reliance jioGigaFiber Test प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ चुनिंदा शहरों में अभी चल रही है ,Reliance jioGigaFiber की सुविधा अभी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में दी जा रही है । सूत्रों से हमें पता चला है कि Reliance jioGigaFiber ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश करने जा रहा है जिसमें ग्राहकों को महीने भर के लिए ब्रॉडबैंड की सुविधा , लैंडलाइन की सुविधा के साथ टीवी की सुबिधा प्रदान की जाएगी , और हमें यह भी पता चला है कि इसकी कीमत ₹600 प्रति माह रखी जा सकती है ।
जैसा कि हमेशा से ही जियो का एक उद्देश्य रहा है यह अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले अपनी सुविधा काफी सस्ती और अच्छी देती है जिस वजह से इसके ग्राहकों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है , ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी जिओ आपने Reliance jioGigaFiber तहलका मचाने का सोच रहा है ।
Reliance jioGigaFiber 50 Mbps और 100 Mbps का होगा प्लान ।
सूत्रों से पता चला है कि रिलायंस जिओ ₹600 महीने के प्लान में अपने ग्राहकों को 50 Mbps की स्पीड के साथ सभी सुविधा मुहैया कराएगी । Jio ने Gigafiver के लिए सिक्योरिटी राशि को भी 4500 से कम करके 2500 का कर दिया है ।अगर ग्राहक 100Mbps लेना चाहते तो इसके लिए उन्हें ₹1000 प्रतिमा चुकाना पड़ सकता है अगर 50Mbps वाला प्लान लेते हैं तो इनके लिए उन्हें ₹600 प्रतिमाह चुकाना पड़ेगा ।
सूत्रों से हमें Reliance jioGigaFiber इस प्लान के बारे में पता चला है लेकिन हम बताना चाहेंगे कि Jio के तरफ से अभी इसके ऊपर कोई भी खबर नहीं आई है ।
उम्मीद की जा रही है कि Reliance Jio इसके ऊपर अपनी जानकारी AGM में जरूर साझा करेगी , रिलायंस AGM की मीटिंग जुलाई में होने जा रही है ।
Reliance jioGigaFiber 10Mbps और 50Mbps की देगी सुबिधा ।
The Mint के एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि Reliance jioGigaFiber अपने दो प्लान को पेश कर सकता है , पहला 100 Mbps की स्पीड वाला प्लान जिसकी Monthly Price ₹1000 हो सकती है और दूसरा 50Mbps वाला प्लान जिसकी Monthly Price ₹600 रुपये हो सकती है ।
दोनों ही प्लान में आपको 100 Gb इंटरनेट डाटा का लिमिट मिलेगा , इसके साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, टीवी जैसी सुविधाओं के साथ Jio के सभी App का Access भी दिया जाएगा ।