इस पोस्ट में क्या है ?
Jio GigaFiber की सर्विस 1600 शहरों में शुरू होने जा रही है ताकि आम लोगों को और हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सके अगर आप इन शहरों के निवासी हैं तो आपको भी मिल सकता है Jio GigaFiber Connection
Reliance Jio के बाद Jio GigaFiber
पूरे भारतवर्ष में Reliance Jio कि कामयाबी ने अन्य टेलीकॉम कंपनी को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है Jio की टक्कर में ना ही तो Airtel टिक पाया और ना ही Idea सभी टेलीकॉम कंपनी को जियो ने मात दे दी । जिओ अपने ग्राहकों को एक और नई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है Jio GigaFiber यह एक ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस होगी । रिलायंस जियो ने पूरे देश भर में Jio GigaFiber की सफल टेस्टिंग कर ली है और अब इसे 1600 शहरों में लांच किया जाना हैै , Jio GigaFiber को लाने के लिए Reliance ने डेन नेटवर्क्स लिमिटेड , हौथबे केबल और डाटा कॉम लिमिटेड के साथ समझौता भी कर लिया है ।
Reliance Jio के अम्बानी ने ये कहा !
jio के डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि ” मोबिलिटी बिजनेस में सफलता के बाद जिओ अब भारत के अंदर सर्विस होम एवं इंटरप्राइजेज कनेक्टिविटी मार्केट को अपने नेक्स्ट जेनरेशन FTTH सर्विस की मदद से इसे ग्लोबल स्टैंडर्ड का करेगा ” उन्होंने यह भी बताया कि अब रिलायंस जिओ मोबिलिटी सर्विसेज के साथ साथ
Jio GigaFiber फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस को इंडिया को ट्रांसफार्म करने के लिए भी पेश कर रहा है ।
अब मार्केट में फिर से मुकाबला होगा काफी जोरदार ।
जैसे रिलायंस जियो के आते ही मार्केट में अन्य टेलीकॉम कंपनी से काफी तगड़ा कंपटीशन हुआ था और इसी बीच ग्राहकों को सस्ता इंटरनेट डाटा मिलने भी लगा । आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा अभी भारत में ही है । Jio GigaFiber के आने से BSNL के साथ सीधा मुकाबला हो जाएगा । क्योंकि हाल ही में BSNL ने अपना FTTH ब्रॉडबैंड सेवा को Bharat Fiber के नाम से लांच किया था और Airtel भी इसमें पीछे नहीं रही Airtel ने भी अपना V-Fiber को मार्केट में उतार ही दिया । जैसे रिलायंस जियो ने सभी टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया ऐसे ही माना जा रहा है कि अब FTTH सेवा प्रदाता कंपनी को भी Jio GigaFiber पीछे छोड़ देगी ।