Floral Separator

Aadhaar Card Update Online 

By sarkariyojnaa.com

All India

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2022 क्या है ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत की गई हैं इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के वैसे सभी छात्र जो मेघावी हैं साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा को पास कर चुके हैं उन्हें राज्य सरकार पात्रता के हिसाब से फ्री लैपटॉप वितरित करेगी । UP Free Laptop Yojana 2022 को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है , UP Free Laptop Scheme का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना पर 1800 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है ।

Floral Frame

Unique Identification Authority of India यानी UIDAI के द्वारा एक नई शुरुआत की गई है जिसके तहत पहले की भांति अब आप फिर से अपने Aadhar Card में ऑनलाइन Correction , या Aadhaar Update कर सकेंगे इसके लिए आपको ना ही Aadhaar Appointment Booking की जरूरत है और ना ही Aadhaar Seva Kendra या Aadhaar Enrollment Center जाने की । इस नए पोर्टल ( Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) ) की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में संशोधन ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं ।

जैसा आप सभी जानते थे पहले आधार कार्ड में कुछ ऐसी चीजें होती थी जिसे ऑनलाइन सुधार किया जा सकता था लेकिन इस सुविधा को कुछ वर्ष पहले बंद कर दी गई थी। इस कोरोनावायरस काल को देखते हुए और आधार कार्ड धारकों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए UIDAI ने एक नया निर्देश लिया और Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की शुरूआत पुनः कर दी है । यानी आप पहले की भांति खुद से आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे ।

Floral Separator

Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP )यम एवं शर्तें

1. ➡️ Name :- इस नए पोर्टल की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में नाम का सुधार घर बैठे कर पाएंगे । 2. ➡️ Date Of Birth :- Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की सहायता से अब आप अपने आधार कार्ड में अपने जन्म की तारीख को भी सुधार या बदल सकते हैं । 3. ➡️ Gender :- आप अपने आधार कार्ड में लिंग को भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) का प्रयोग करना होगा । 4. ➡️ Address :- वैसे आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट करने की सुविधा कभी भी बंद नहीं हुई थी लेकिन इस सुविधा को भी Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जोड़ा गया है । यानी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस भी इस पोर्टल की बदौलत अपडेट कर सकते हैं ।

Floral Separator

अब आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या कुछ सुधार किया जा सकता है ?

आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा UIDAI के द्वारा शुरू कर दी गई है लेकिन आधार कार्ड में अगर आप ऑनलाइन करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । – ➡️ आप फिलहाल केवल अपने आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update कर सकते हैं । – ➡️ आधार कार्ड में कुछ भी ऑनलाइन अपडेट या करेक्शन करने के लिए आपके आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।

Floral Separator

Aadhar Card Online Correction

POI (Proof Of Identity) Documents Containing Name And Photo 1. Passport 2. PAN Card 3. Ration/ PDS Photo Card 4. Voter ID 5. Driving License 6. Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU 7. NREGS Job Card

Floral Separator

List Of Valid Documents For Aadhaar Update

– ➡️ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए इस नए अपडेट से सबसे ज्यादा लाभ आधार कार्ड धारकों को मिलेगा । – ➡️ आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए अब बैंक का आधार सेवा केंद्र का चक्कर नहीं काटना होगा । – ➡️ Aadhar Correction के लिए उन्हें लंबी लाइन या अपॉइंटमेंट जैसे टाइम टेकन प्रोसेस में अपना समय बर्बाद नहीं करना होगा ।

Floral Separator

Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) के लाभ

आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Correction करने के लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की आधिकारिक वेबसाइट जो कि UIDAI के द्वारा लांच की गई है उस पर जानी होगी । Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाकर आप आधार कार्ड में संबंधित करेक्शन कर सकते हैं नीचे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखें ।

Floral Separator

Aadhar Card Correction Online कैसे करें?

Floral Separator

और जानने के लिए आगे पढ़े