Table of Contents
अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आपने भारत की सातवीं आर्थिक जनगणना करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो आप इसके एग्जामिनेशन को कैसे पास कर पाएंगे आज हम आपको यही बताने वाले हैं ।
भारत की सातवीं आर्थिक जनगणना ।
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि भारत की सातवीं आर्थिक जनगणना किसके द्वारा करी जाएगी , जैसा कि अब तक आप लोगों को पता चल ही गया होगा कि यह सातवीं आर्थिक जनगणना जो कि 2019 में होने जा रहा है उसका काम कॉमन सर्विस सेंटर को दिया गया है जिसके लिए CSC VLE ने अपना रजिस्ट्रेशन भी किया और अपने ENMURANTOR का भी रजिस्ट्रेशन किया । इसके बाद इन्हें एग्जाम देना होगा और एग्जाम पास होने के बाद ही वह काम को आगे कर पाएंगे । How To Pass CSC Economic Census Exam
How To Pass CSC Economic Census Exam / सातवीं आर्थिक जनगणना एग्जाम कैसे देना है ?
How To Pass CSC Economic Census Exam :- सबसे पहले आपको अपना आर्थिक जनगणना पोर्टल लॉगइन करना होगा के बाद आपको दिए गए 6 एसेसमेंट को कंप्लीट करनी होगी , एसेसमेंट कंपलीट होने के बाद आप एग्जाम ऑनलाइन दे पाओगे । एग्जाम देने के लिए आपको सीएससी सिक्योर ब्राउज़र अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा और इसी ब्राउजर के जरिए अधिकारियों की निगरानी में आपका एग्जाम लिया जाएगा ।
आर्थिक जनगणना की ट्रेनिंग और एग्जाम के भीतर इन सभी प्रश्नों में से ही कोई प्रश्न किए जाएंगे |
सीएससी के अधिकारियों के द्वारा कुछ असाइनमेंट और कुछ पीडीएफ दिए गए हैं जिन में जितने भी क्वेश्चन होते हैं इन्हीं में से आपसे 25 सवाल आर्थिक जनगणना की ऑनलाइन एग्जाम में पूछे जाएंगे |
CLICK HERE TO DOWNLOAD PDF ECONOMIC SURVEY EXAM ALL QUESTIONS
एग्जाम देने की पूरी प्रक्रिया और 25 सवाल !
आर्थिक जनगणना की इस ऑनलाइन एग्जाम में आप से 25 सवाल पूछे जाएंगे हर सबाल पर आपको एक नंबर दिया जाएगा , अगर कोई गलत जवाब आप देते हैं कोई नेगेटिव मार्क नहीं होगा , सही जवाब का नंबर आपको मिलेगा गलत जवाब होने पर नंबर आप से काटा नहीं जाएगा । एग्जाम देने के बाद 3 दिनों के भीतर आप इसके सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाओगे और आर्थिक जनगणना में अपनी फिजिकल ट्रेनिंग को कंप्लीट कर भारत की सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य करने के लिए एक भागीदार बन पाओगे ।