How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File , CSC से आधार का काम ले , ऐसे बनेगा आधार क्रेडेंशियल फ़ाइल ।
आप भी सीएससी से आधार कार्ड का काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह जान लेना यह जरूरी है,….आज हम बताने वाले हैं कि आप आधार कार्ड का काम करने के लिए क्रेडेंशियल फाइल कैसे बनाओगे ।
CSC में फिर से होने जा रहा है आधार कार्ड का काम ।
जैसा की आप लोगों को पता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) ने फिर से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को मंजूरी दे दी है निजी जगह पर आधार कार्ड बनाने की । तो ऐसे में वैसे VLE के लिए खुशी की बात है जिन्होंने आधार कार्ड किट खरीद रखा था और फिर से आधार कार्ड इनरोलमेंट एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं । चुकी CSC में पुण: आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप को किस प्रकार से आधार कार्ड का काम मिल पाएगा ।
CSC से आधार कार्ड का काम लेने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ।
अगर आप सीएससी से आधार कार्ड का काम लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके संचालक होने चाहिए , यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि आप एक VLE होने चाहिए । आप UIDAI के एग्जाम को पास कर UIDAI से मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर होने चाहिए । तब जाकर आप आधार क्रैडेंशियल के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आपका क्रेडेंशियल फाइल बनकर आ जाएगा फिर आप अपने सेन्टर पर आधार कार्ड का काम शुरू कर पाएंगे ।
UIDAI मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर क्या होता है ?
UIDAI में एक खास प्रकार का एग्जाम ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है जो आधार कार्ड से संबंधित कार्य को करना चाहते हैं , इसमें आप की शैक्षणिक योग्यता पर आपका काम निर्भर करता है । UIDAI एग्जाम को आप तीन स्तर पर पूरा कर सकते हैं ।
1 .Operator :- अगर आपका एजुकेशन लेवल ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट है तो आप आधार कार्ड ऑपरेटर बन सकते हैं । जब आप UIDAI का EXAM देते हैं और आपका नंबर कम आता है तब आपको ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ।
2. SUPERVISOR :- सुपरवाइजर अगर आप UIDAI के एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं तब आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ।
3.CHILD ENROLLMEMT :- अगर आपने केवल दसवीं पास कर रखी है तो आप सिर्फ बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI के एग्जाम को दे सकते हैं इसके बाद आप चाइल्ड इनरोलमेंट का काम कर सकते हैं ।
UIDAI EXAM देने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को देख सकते हैं ।
अब मान लेते हैं आपने ऑपरेटर या सुपरवाइजर के एग्जाम को पास कर लिया और आपके पास इसका सर्टिफिकेट भी आ गया , अब आप आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
आधार क्रैडेंशियल बनाने से पहले इसके बारे में जान लेना जरूरी है कि आधार क्रैडेंशियल फाइल होता क्या है ।
आधार क्रैडेंशियल क्या है ?
साधारण शब्दों में अगर हम आपको बताएं तो इसको आप एक यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर ले सकते हैं , यानी जिस एजेंसी के माध्यम से आप आधार कार्ड का काम करते हैं वह एजेंसी आपको एक क्रैडेंशियल फाइल देती है जिसके माध्यम से आप ECMP को लॉगइन करके आधार कार्ड बनाने का काम कर पाते हैं ।
क्रेडेंशियल आपको वही एजेंसी बना कर देती है जिसके अंदर आप आधार कार्ड का काम करते हैं , जैसे अभी CSC में आधार कार्ड का काम शुरू होने जा रहा है तो इसके क्रेडेंशियल फाइल को CSC के ही माध्यम से बनाया जाएगा । CSC आधार इनरोलमेंट एजेंसी का नाम CSC SPV है , जिसका इनरोलमेंट एजेंसी कोड 2189 है ।
आधार कार्ड क्रेडेंशियल बनवाने के लिए क्या क्या है आवश्यक दस्तावेज ।
अगर आपने ठान लिया है कि आपको आधार कार्ड का काम करना है तो आपको आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाना होगा और जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं ।
क्रेडेंशियल बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बैंक पासबुक
– पहचान पत्र
– दुकान की फोटो
– आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट
– किसी सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर
अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तब आप आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
कैसे बनेगा आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल ? \ How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File
अगर आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका एक फॉर्म आवेदन करना होगा । आधार कार्ड कैंसिल फाइल फॉर्म हम आपको नीचे दे रहे हैं ।
इस फॉर्म को डाउनलोड कर आपको इसे ध्यान पूर्वक फिल करना होगा ।
क्रेडेंशियल फॉर्म यहां से डाउनलोड करें /CLICK HERE TO DOWNLOAD CREDENTIAL FORM
जो फॉर्म हमने आपको उपलब्ध करवाया है उसे डाउनलोड कर आप को ध्यान पूर्वक फिल करना होगा , धयान रखे फॉर्म के ऊपर का कॉलम आपको खाली छोड़ देना है , फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी फिल करनी होगी ।
जैसे कि :- आधार कार्ड संख्या, आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट नंबर, डेट ऑफ बर्थ , अपना जिला , जो मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर साथ ही जो ईमेल आईडी आपके आधार में रजिस्टर्ड है वही ईमेल आईडी दर्ज कर इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरी तरह से फिल कर लेना होगा ।
अभी के लिए आप इस फॉर्म को फिल करके रख ले और जब CSC में आधार कार्ड के लिए आवेदन मांगे जाएंगे तब आप इस फॉर्म को अपने आधार डिस्टिक मैनेजर के पास सबमिट कर देना । डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आपका क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जाएगा ।
जब आपका क्रैडेंशियल फाइल बन जाएगा तब आप आधार कार्ड बनाने का काम अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक कर पाओगे ।
क्रेडेंशियल फॉर्म भरने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
अगर आप इस पोस्ट के ऊपर कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछ ले ।
Please send me current notification regarding CSC/VLE and Aadhar Card enrollment process
सीएससी किस प्रकार ले मैं अपनी सीएससी रजिस्ट्रेशन करना चाहता हूं जिस प्रकार मुझे बीएसडब्ल्यू जैसे रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं मैं लोगों को गरीब लोगों को पूरी सहायता देने की कोशिश कर रहा हूं किस तरह से सहायता कर सकता हूं क्या और कोई साइट है इसके अलावा जिस से सीएससी के अलावा हम कहीं और से अप्लाई कर सकते हैं ज्यादातर हमारा लेबर डिपार्टमेंट घने हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है इसलिए हम कौन का रजिस्ट्रेशन करना है श्रम विभाग इसकी जानकारी हमें अवश्य दें मोबाइल नंबर है हमारा 98 9648 4170
Agar vle udai exm pas nahi he but vle k rakha opreter udai exm pas he to kya adhar ka kam CSC vle KO CSC dega ?
SAR
Mujhe ye job chahiye