इस पोस्ट में क्या है ?
आप इंटरनेट पर अपना समय बिताते हो आपको इंटरनेट उपयोग करना पसंद भी है तो आप इस पर टाइम पास करने के साथ-साथ इस से कमाई भी कर सकते हैं गूगल आपको इसका भी मौका देता है ।
GOOGLE देता है इतने सारे मौके घर बैठे पैसे कमाने की
फेसबुक, ब्लॉग ,वेबसाइट , टि्वटर ,इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया से आप अच्छी कमाई कर सकते है ।
अगर आप Blog का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक पेज बनाना होगा उसपर आप को सुचारू रूप से ब्लॉक लिखनी होगी , अपने टैलेंट को दुनिया को दिखाना होगा इसी पेज के ऊपर गूगल आपको विज्ञापन दिखायेगा जिससे आप पैसे बना पाओगे ।
गूगल किस प्रकार से विज्ञापन देता है ।
GOOGLE देता है इतने सारे मौके घर बैठे पैसे कमाने की :- गूगल अपने विज्ञापन ऐडसेंस के माध्यम से देता है , गूगल कई प्रकार के विज्ञापन दिखाता है , जैसे की वीडियो , फोटो, टेक्स्ट, बैनर कई प्रकार के विज्ञापन गूगल के द्वारा दिए जाते हैं , जब आपके ब्लॉग या पेज पर गूगल एडवरटाइजमेंट अप्रोवाल होता है तब आप अपने हिसाब के ऐड को अपने ब्लॉग या पोस्ट पर लगा पाएंगे ।
अपने ब्लॉग या पोस्ट पर ऐड कैसे शुरू करवाए जा सकते हैं ।
आपके द्वारा बनाए गए पोस्ट को गूगल टीम देखती है , अगर सब सही रहता है तो इसे मोनीटाइजेशन के लिए अप्रूवल दे दी जाती है जिसके बाद आप इस से कमाई कर पाते हैं ।
*Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पैसा देने वाला Ads Network है जिस पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, इसमें आपकी जो भी कमाई होती है उसकी पूरी गारंटी होती है कि वह पैसा आपके खाते में आ जाएगा ।
* जब आपकी वेबसाइट, ब्लॉग या पेग गूगल के मोनेटाइजेशन के लिए Approved हो जाती है तब आपको अपना google Adsense Code आपने इस पोस्ट के अंदर लगाना होता है और फिर उस पर गूगल अपना विज्ञापन दिखाती है जिसके आपको पैसे दिए जाते हैं ।
* गूगल से कमाया गया पैसा डॉलर के रूप में आपके ऐडसेंस के अकाउंट में ऐड होता रहता है और जब आपके गूगल ऐडसेंस में यह $100 तक पहुंच जाता है तो आप इस पैसे को अपने खाते में सीधे ले सकते हो ।
Affiliate Marketing से भी पैसे कमाए जा सकते हैं ।
अगर आप घर बैठे अमेजॉन और फिलिप कार्ड के एफिलिएट बन कर कमाई करना चाहते हैं तो इसकी भी ऑप्शन आपके पास है । एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है इसे कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं इसकी जनकारीब आप यहां पर क्लिक कर ले सकते हैं ।
गूगल कैसे भेजती है आपके खाते में पैसे ।
जब आप गूगल ऐडसेंस में $100 की रिच को पूरा कर लेते हो गूगल ऐडसेंस आपसे आपका बैंक अकाउंट डिटेल मांगता है और जो पैसे आपके खाते में भेज दिए जाते हैं इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन होने की वजह से बैंक इसके ऊपर आप से कुछ चार्ज काटती है , लेकिन लगभग $100 आपके खाते में भेज दिए जाते हैं ।
बायसेल एड प्रोग्राम ।
बायसेल एड भी एक प्रकार का एड मार्केटप्लेस है जिसके जरिए आप डायरेक्ट ऐड बेच सकते हैं , इसे भी ऑनलाइन मार्केटिंग किया जा सकता है आपके ब्लॉग पर दिखाए गए ऐड की एवज में आपको कमीशन दिया जाता है और यह पैसा सीधा आपके खाते में चला जाता है । GOOGLE देता है इतने सारे मौके घर बैठे पैसे कमाने की
bahut hi achhi jankari hai thanks for sharing
bahut hi achhi jankari hai thanks for sharing mene bhi is ke upar ek post likh rakha hai..
Very nice website.
Google ka koi survey app hai jise ham achcha paise kama sake?
Super he