अगर आप भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं और आपको इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है तो Paytm आपको सुनहरा मौका दे रहा है पेटीएम के साथ आप BC एजेंट बन अच्छी कमाई कर सकते हैं , तो चलिए जान लेते हैं Paytm BC , Paytm Banking प्वाइंट कैसे खोला जाएगा ।
पेटीएम मोबाइल वॉलेट प्रदाता कंपनी को आज भारत में हर कोई जानता है और अभी के समय में लोगों का विश्वास भी paytm पर बन चुका है इसी बीच पेटीएम आपको कमाई की एक और नई सुविधा प्रदान करने जा रही है , आप Paytm के ग्राहक सेवा एजेंट बन अच्छी कमाई कर सकते हैं , जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा की फिलहाल में ही पेटियम ने अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी और इसी के लिए पेटीएम को BC पॉइंट की जरूरत भी है तो ऐसे में उन लोगों के लिए सुनहरा मौका सामने है जो अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ।
इस पोस्ट में क्या है ?
Paytm ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें ।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले इसके कुछ शर्तों के बारे में जान लेना जरूरी है । ग्राहक सेवा केंद्र वही व्यक्ति खोल सकता है जिसको कंप्यूटर चलाने की जानकारी है साथ ही उसका खुद का एक paytm अकाउंट होना चाहिए ।
Paytm क्यों दे रहा है मौका ।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया Paytm ने अपनी Banking सेवा की शुरुआत कर दी है और इस में करोड़ों ग्राहकों के नए खाते खोले जाने हैं खाता खोलने के बाद उस में डिपाजिट ,विड्रोल ,बैलेंस इंक्वायरी, मनी ट्रांसफर इत्यादि की सुविधा की भी जरूरत होने वाली है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Paytm आम लोगों को BC एजेंट बनने का मौका दे रहा है और इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं ।
Paytm Bc के लिए कैसे करें आवेदन ?
BC बनने के लिए आपको Paytm Banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी और वहां आपको एक लिंक दिख जाएगा Paytm BC का जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा । इस फॉर्म में आपसे जो जानकारी पूछी जाएगी वह आपको ध्यानपूर्वक भर कर इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा । फार्म को आप यहां पर क्लिक कर भर सकते हैं , इस आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक भरे जाने के 10 से 15 दिनों के भीतर Paytm के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आप से मुलाकात कर वह आपको Paytm का BC एजेंट बना देंगे ।
Paytm BC एजेंट बनने के फायदे ।
इसके फायदे तो बहुत सारे होने वाले हैं लेकिन हम आपको कुछ फायदों बारे में बता देते हैं । सबसे पहले आप एक ट्रस्टेड कंपनी के वर्कर बन जाओगे , यानि आपकी खुद की एक बैंक खुल जाएगी जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं दे पाओगे । जैसे कि आप अपने ग्राहकों का पेटीएम का नया अकाउंट खोल पाओगे , पैसे जमा , खाते से पैसे की निकासी , मनी ट्रांसफर , Paytm की kyc करना इत्यादि की सुविधा दे पाओगे ।
Note:- हर काम पर आपको पेटीएम के तरफ से एक निश्चित कमीशन दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको पेटीएम के अधिकारी के द्वारा ही मिल पाएगी ।
Paytm BC के लिए खर्च कितना आएगा ।
वैसे तो पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन आपको कुछ एडिशनल खर्च करने पर सकते हैं कि आपके पास एक दुकान होना चाहिए , कंप्यूटर इंटरनेट की सुविधा मौजूद होनी चाहिए । बाकी पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं है बस आप इनकी बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर दें ।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 7 करोड़ किसानों को दिए जाएंगे किस्त के पैसे ! कब तक आएंगे आपके खाते में Pm kisan का पैसा ?
- आधार कार्ड आपका , कहीं और कोई तो नहीं कर रहा है इसका इस्तेमाल ऐसे देखें आपका आधार कब और कहां उपयोग किया गया ।
- PFMS scholarship, PFMS scholarship status check, PFMS Portal
- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना,कैसे करना है आवेदन,कैसे मिलेगा योजना का लाभ !
- RTPS online Bihar , Jati , Nivas,Aaya Praman Patra Apply Online , आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र ।
- 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर को किया गया बंद , CSC Id Suspend And CSC ID Permanently Disabled
FAQ Paytm BC Registration 2022
पेटीएम मोबाइल वॉलेट प्रदाता कंपनी को आज भारत में हर कोई जानता है और अभी के समय में लोगों का विश्वास भी paytm पर बन चुका है इसी बीच पेटीएम आपको कमाई की एक और नई सुविधा प्रदान करने जा रही है , आप पेटीएम के ग्राहक सेवा एजेंट बन अच्छी कमाई कर सकते हैं , जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा की फिलहाल में ही पेटियम ने अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी और इसी के लिए पेटीएम को BC पॉइंट की जरूरत भी है तो ऐसे में उन लोगों के लिए सुनहरा मौका सामने है जो अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले इसके कुछ शर्तों के बारे में जान लेना जरूरी है । ग्राहक सेवा केंद्र वही व्यक्ति खोल सकता है जिसको कंप्यूटर चलाने की जानकारी है साथ ही उसका खुद का एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए ।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया Paytm ने अपनी Banking सेवा की शुरुआत कर दी है और इस में करोड़ों ग्राहकों के नए खाते खोले जाने हैं खाता खोलने के बाद उस में डिपाजिट ,विड्रोल ,बैलेंस इंक्वायरी, मनी ट्रांसफर इत्यादि की सुविधा की भी जरूरत होने वाली है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पेटीएम आम लोगों को BC एजेंट बनने का मौका दे रहा है और इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं ।
BC बनने के लिए आपको Paytm Banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी और वहां आपको एक लिंक दिख जाएगा Paytm BC का जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा । इस फॉर्म में आपसे जो जानकारी पूछी जाएगी वह आपको ध्यानपूर्वक भर कर इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा । फार्म को आप यहां पर क्लिक कर भर सकते हैं , इस आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक भरे जाने के 10 से 15 दिनों के भीतर Paytm के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आप से मुलाकात कर वह आपको Paytm का BC एजेंट बना देंगे ।
इसके फायदे तो बहुत सारे होने वाले हैं लेकिन हम आपको कुछ फायदों बारे में बता देते हैं । सबसे पहले आप एक ट्रस्टेड कंपनी के वर्कर बन जाओगे , यानि आपकी खुद की एक बैंक खुल जाएगी जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं दे पाओगे । जैसे कि आप अपने ग्राहकों का पेटीएम का नया अकाउंट खोल पाओगे , पैसे जमा , खाते से पैसे की निकासी , मनी ट्रांसफर , Paytm की kyc करना इत्यादि की सुविधा दे पाओगे ।
वैसे तो पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन आपको कुछ एडिशनल खर्च करने पर सकते हैं कि आपके पास एक दुकान होना चाहिए , कंप्यूटर इंटरनेट की सुविधा मौजूद होनी चाहिए । बाकी पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं है बस आप इनकी बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर दें ।
Dhuntihazarika3
Balgovind Yadav
UPI DI [email protected]
Bc paytm contact no 8709936829
Mu je lena he paytm bc point
Sir mujhe Bc point Lena hai
Mujhe v lena h bc point
Paytm contact now 9580126867
Paytm bc ajent liye call
Bc join paytm
Contect no 7607646078
I am agree bc agent 9012367263
Mohd Khalid contact number 9758104490
hello, sir i need to paytm bc plz conduct me.This my number 8473052860
Paytm BC Point_Purba Burdwan
Hy PRAKASHVERMA
PaytmBCpoint mandleshwar
Mohd Khalid contact number 9758104490 pytam bc point
Sir mujhe bc point chahiy
i m great need this bc point
I want to bc point
±918427622830
I’m great need BC point
Sir mujhe BC points chaye