CSC संचालकों के लिए बड़ी खुशखबरी सीएससी में इलेक्शन कार्ड की सर्विस को हर राज्य के लिए शुरू कर दी गई है, इसका ऑफिशियल बयान सीएससी एसपीवी के द्वारा दे दी गई है ।
Election Service Through CSC ,Voter ID Card Print
सीएससी में शुरू कर दी गई है इलेक्शन कार्ड की सर्विस , इसको लेकर CSC SPV ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने हर राज्य के लिए Election Service को Digital seva portal के माध्यम से शुरू कर दिया है । यानी अब सीएससी संचालक अपने ग्राहकों का नया आवेदन, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन , VOTER ID CARD PVC PRINT , इत्यादि की सुविधा प्रदान कर पाएगा । जिससे उन्हें कमाई का एक नया अवसर प्रदान होगा ।
Election Service के अंदर मिलेगी कितनी सर्विसेज ।
सीएससी के इलेक्शन सर्विस का लाइव होना बहुत बड़ी बात है , अब VLE के माध्यम से आम लोगों तक इलेक्शन की सारी सेवाएं पहुंच पाएंगे जिससे वह वोटर होने के सभी हक को पा पाएंगे
।
कितने कार्य मिलेगी VLE को करने को ।
यहां नीचे हमने आपको एक तस्वीर दिखाई हैं जो CSC की वोटर आईडी सर्विसेज के अंदर आती है । यानी यहां पर जितने काम दिखाए गए हैं सारे अब आप अपने Digital seva portal ,CSC के माध्यम से कर पाओगे ।
Voter id csc login link
किन राज्य में चालू होगी Election Service ?
बता देते हैं कि यह सेवा CSC ने केंद्रीय स्तर पर शुरू किया है । यानी हर राज्य के VLE को Election Service के अंदर कार्य करने का मौका मिलेगा । यह सेवा भारत के हर राज्य के लिए चालू कर दी गई है ।
वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट आउट किस प्रकार से निकाला जा सकेगा ?
अगर आपके पास pvc card printing मशीन नहीं है तो आप वोटर आईडी कार्ड प्रिंट आउट नहीं कर पाओगे । इसके लिए आपके पास वोटर आईडी प्रिंटिंग मशीन होनी जरूरी है , चुकी वोटर आईडी को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा जिस वजह से केवल इसको प्रिंट वोटर आईडी पीवीसी मशीन के द्वारा करनी होगी । आप यह मशीन सीएससी के माध्यम से भी ले सकते हैं । मशीन लेने के लिए अप आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए सीएससी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।
क्या VLE वोटर आईडी कार्ड को केवल डाउनलोड कर पाएगा ।
नहीं VLE वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएगा इस सेवा के अंदर केबल वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करने का ऑप्शन ही मौजूद होगा जिसके लिए Pvc card printing मशीन की आवश्यकता होगी ।
CSC VLE कैसे करेंगे Election Service का काम ।
VLE को सबसे पहले अपने CSC ID के माध्यम से Digital seva portal को लॉग इन करना होगा , फिर उसके अंदर Search box के माध्यम से Election Service को ढूंढना होगा । जैसे ही उनको अपने राज्य की Election Service का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक कर election commission की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाना होगा ।
इसके बाद VLE अपने ग्राहकों को Election Service की सेवा का लाभ दे पाएगा और इससे कुछ पैसे भी काम पाएगा ।
dear sir
mai bihar se hun and mai jaise apne digital seva portal per jata hun,aur bihar election wale option per clik krta hu to invalid user ka massage aa jata hai ,aur mere regesterd mobile per otp bhi nahi aata hai.
so please help me
Nice Information
Daily updates Jobs site
UP me suru nhi ki h election card print seva
Csc lens hai
Sir
Csc se EPIC Print par click krne ke baad (LOGOUT SUCCESSFULLY) likha ata hai please iska
solution btaiye