WhatsApp Share Telegram
Advertisements

छात्राओं के लिए खुशखबरी! स्कूटी और स्कॉलरशिप! देवनारायण योजना की पूरी जानकारी

Md mumtaj
10 Min Read

Devnarayan Free Scooty Yojana 2024: राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी कर दिया है। राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं। Devnarayan Scooty Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ पोर्टल पर एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं। देवनारायण स्कूटी योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी नीचे दिया गया है। इस आर्टिकल में हम आप सभी को Devnarayan Scooty Yojana Objective,Eligibility, Benefit और Devnarayan Scooty Yojana document के बारे में बताने वाले है इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े|

Advertisements
Devnarayan Scooty Yojana Objective

Devnarayan Free Scooty Yojana 2024

राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य की बालिकाओं के लिए, स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए देवनारायण स्कूटी योजना 2024 चलाई हुई है। सरकार की इस फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 75% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त मैं स्कूटी वितरित की जाएगी। यहाँ से आप सरकार क इस योजना की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं ओर साथ आवेदन केसे करना है इसकी भी जानकारी आपको इस लेख मैं मिल जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के  पिछड़ा वर्ग (बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी ) की छात्राओं को शामिल किया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा राज्य की 12 से लेकर पोस्ट ग्रजुएशन वाली छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। Devnarayan Free Scooty Yojana 2024 के तहत राजस्थान सरकार प्रोत्साहन राशि भी छात्राओं को प्रदान करेगी. जिससे छात्राओं  को काफी फायदा होगा. इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्कूटी हेतु 12 वी कक्षा व नियमित स्नातक प्रथम वर्ष में गैप होने पर छात्रा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 का लाभ देय नहीं होगा।

Devnarayan Scooty Yojana Highlights

📜 योजना का नाम🚲 देवनारायण स्कूटी योजना 2024
🚀 किसके द्वारा लॉन्च🏛️ राज्य सरकार
🌍 राज्य का नाम🌆 राजस्थान
🎓 लाभार्थी👩‍🎓 राज्य की छात्राएं
🎯 उद्देश्य🆓 स्कूटी प्रदान करना
📝 आवेदन मोड🌐 ऑनलाइन
🌐 आधिकारिक वेबसाईट🔗 https://sso.rajasthan.gov.in/signin

Devnarayan Scooty Yojana Objective

सरकार द्वारा Devnarayan Scooty Yojana Objective राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की बालिकाओं को आगे बढ़ने और शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग देना है, जिनकी स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह अपनी उच्च शिक्षा को पूरी कर सकें, इसके लिए इन सभी छात्राओं को सरकार राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के माध्यम से शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए प्रथम वर्ष में विद्यालय से निर्धारित अंकों से शिक्षा पूरी कर उत्तीर्ण होने पर फ्री स्कूटी और विश्वविद्यालय से 75% अटेंडेंस के साथ 50 % अंक लाने पर दी जाएगी। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2024 के तहत केवल 1000 छात्राओं का चुनाव उनकी पात्रता, पिछले वर्ष में आए अंको तथा अन्य मापदंडों के अनुसार किया जाएगा तथा इन्हीं छात्राओं को स्कूटी ही वितरित की जाएंगी। इसके अलावा जिन छात्राओं का नाम देवनारायण स्कूटी वितरण योजना/फ्री स्कूटी योजना में नहीं आता है उन सभी छात्राओं को जिन्होने ग्रेजुएशन में एड्मिशन लिया है प्रतिवर्ष 10,000 रूपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20,000 रूपये सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Devnarayan Scooty Yojana Eligibility

देवनारायण स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले, उम्मीदवार नीचे उल्लिखित Devnarayan Scooty Yojana Eligibility की जांच कर सकते हैं:-

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • इस योजना का लाभ केवल विशेष श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
  • आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • चल रही शिक्षा के बीच कोई गेप होने पर वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी।
  • स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, कॉलेजों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है।
  • छात्रा के माता-पिता को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए

Devnarayan Scooty Yojana Benefit

Devnarayan Scooty Yojana Benefit निम्नलिखित है :-

Advertisements
  • इस योजना की वजह से आप सभी बालिकाएं अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेगी
  • इस योजना की वजह से राजस्थान की सभी बालिकाओं का उज्जवल भविष्य बनेगा बालिकाओं को कभी भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • राजस्थान सरकार के इस कदम की वजह से ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी

Devnarayan Scooty Yojana document

आवेदक यह ध्यान रखे की पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उनके पास कुछ Devnarayan Scooty Yojana document होने चाहिए जिनकी सूची निम्नलिखित है:

  • छात्रा का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • छात्रा का जातिगत प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • छात्रा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र।
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण।
  • छात्रा का स्वयं का बैंक अकाउंट।
  • छात्रा का स्वयं का या छात्रा के माता-पिता का मोबइल no. & email address.
  • छात्रा के photo & signature.

Devnarayan Scooty Yojana Online Apply?

जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • सर्वप्रथम आवेदक को Rajasthan SSO की Official Website पर जाना होगा | पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको सामने आगे का पेज खुल जायेगा जिस पर आपको Citizen के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको भामाशाह ,आधार , फेसबुक ,गूगल ,twitter पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको sso आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदक को स्कालरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको Department Name का ऑप्शन में देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको अपना पंजीकरण करना होगा |
  • इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,शैक्षिक योग्यता ,विष्वविधालय ,प्रवेश की तिथि आधी भरना होगा फिर आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आप इस योजना की पात्र बन जाएगी |

सारांश

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट्स में बताना ना भूले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

gif pointing highlights link

FAQ Devnarayan Free Scooty Yojana

✔️ देवनारायण स्कूटी योजना क्या है?

सरकार की इस मुफ़्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे मुफ़्त मैं स्कूटी वितरित की जाएगी

✔️ देवनारायण स्कूटी योजना किस राज्य मैं लागू है?

यह मुफ़्त स्कूटी योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं के लिए चलाई जा रही है

✔️ राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ कोन ले सकता है?

यह मुफ़्त स्कूटी वितरण योजना केवल राज्य की छत्राओं के लिए है जिन्होंने 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ओर महाविद्यालय मैं प्रवेश लिया है।

✔️ देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट केसे देखें?

योजना की लिस्ट राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है आवेदक आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर योजना की लिस्ट को चेक कर सकते हैं सूची देखने की पूरी प्रोसेस ऊपर दी गई है अभी चेक करें।

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
MD Mumtaj is a content developer with 2+ years of experience in the education industry and in digital media. At sarkariyojnaa.com, Mumtaj creates curates content related to current affairs, education news and result related updates. He can be reached at mumtaj@sarkariyojnaa.comArea of Expertise:Content & Strategy, Educational Content, Digital Curriculum Development, eLearning, Test PrepHonors & Awards:Best Editor, Rising Star, Award for Professional Excellence Area of Expertise:Data Research Operations Board Results E-Book Social Media PromotionsCertification:Fact Checking Fundamentals with IFCN
3 Comments
  • Advertisements
  • Main dasvin kaksha mein padhati hun main Garib hun isliye main aapse nivedan Karti hun mujhe aane jaane mein dikkat hoti hai

  • Main dasvin pass kar chuki hun main Garib Ghar se hun mere ko na aane jaane mein dikkat padati hai isliye mujhe request hai mujhe scooty do anuvad dijiye

  • Main dasvin pass kar chuki hun isliye mujhko nivedan hai ki mere ko ID mein jaane aane jaane ki dikkat Hoti hai hath jodkar request hai mujhe school ki darva dijiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *