CSC Common Service Centre अगर आप अपने गांव में ही कॉमन सर्विस सेंटर खोल अच्छी कमाई करना चाहते हैं और आपने इसके लिए आवेदन भी कर दिया तो आपके आवेदन को सीएससी रद्द कर सकती है अगर आप इन सभी बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो । Common Service Centre ID,CSC District ,
-
How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं ।
-
How To Pass CSC Economic Census Exam , 25 Questions With Answers VLE ऐसे होंगे एग्जाम पास ।
-
-
CSC Champion Vle Program क्या है , Champion Vle कैसे बने ,अच्छी कमाई ।
नया सीएससी लेने का नियम और शर्त ।
अगर आप भी अपना नया सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके नियम और शर्तों के बारे में जान लेना जरूरी है । सबसे पहले जान लेते हैं कॉमन सर्विस सेंटर होता क्या है ? सीएससी डिजिटल इंडिया के ऊपर काम करने वाली गोरमेंट की कंपनी बन चुकी है जिसके अंदर आप बहुत सारे कार्य कर सकते हैं ,CSC Common Service Centre यहां से आप एक बच्चे के जन्म से लेकर एक बुजुर्ग की मृत्यु तक जितने भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है सभी बना सकते हैं, कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से आय, जाति, निवास इत्यादि प्रमाण पत्र के साथ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं । यहां 300 से भी अधिक सेवाएं दी जाती है ।
कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए नियम और शर्तें ।
इसको लेने के लिए यानी एक नया VLE बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आपके पास 100 वर्ग फीट से 150 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए , एक बैंक का खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कंप्यूटर, प्रिंटर,बायोमेट्रिक डिवाइस इत्यादि की जरूरत होगी । Common Service Centre ID,CSC District ,CSC District
मान लिया कि आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन किया था तो किन बातों को ध्यान में रखना होगा ।
आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके आवेदन को सीएससी रद्द कर सकती है और आपको सीएससी आईडी नहीं मिल पाएगी ।
सीएससी लेने के लिए आपके पास होने चाहिए ये सारी चीजें ।
– आपके पास कम से कम 100 वर्ग फीट से 150 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए ।
– आपके पास कम से कम दो कंप्यूटर होने चाहिए
– एक दुकान होनी चाहिए
– आपके पास दो प्रिंटर भी होने चाहिए
– आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस भी मौजूद होनी चाहिए ।
अब कॉमन सर्विस सेंटर की नई आईडी डिस्टिक मैनेजर के द्वारा सेंटर के फिजिकल वेरिफिकेशन होने के बाद ही दिया जाएगा ।
सीएससी आवेदन में कैसे होगा सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन ।
जब भी आप सीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और जब आपकी आवेदन की अंतिम चरण आएगी आपको एक पर्ची डाउनलोड कर उसे प्रिंट करना होगा और इस पर्ची के साथ आपको अपना आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डॉक्यूमेंट , जैसे कि ऑनलाइन आवेदन में दिया गया आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपका पासपोर्ट साइज फोटो, कैंसिल चेक या पासबुक इत्यादि सभी के जेरॉक्स को लेकर अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जमा करना होगा इसके बाद आपके सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा ।
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से किस प्रकार से संपर्क किया जाएगा ।
अगर आपको नहीं पता है कि आपके जिले में सीएससी का डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कौन है तो आप यहां पर क्लिक कर उनकी जानकारी हासिल कर सकते हैं ,CSC यहां आपको उनका नंबर भी दिया गया है नंबर पर कॉल कर आप उनसे संपर्क करेंगे और उन्हें बताएंगे कि आपने नया सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए आवेदन किया था और आप उनके पास फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करना चाहते हैं ।
डिस्टिक मैनेजर की जानकारी निकालने के लिए यहां क्लिक करें ।
TO VIEW CSC DM CONTACT NUMBER CLICK HERE
फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी ।
जब यह सत्य पाया जाता है कि आपने ऑनलाइन आवेदन के वक्त जो भी जानकारी भरी थी वह सही है और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आपकी वेरिफिकेशन भी सही पाई जाती है तब ही जाकर आपको अब सीएससी की नई आईडी मिल पाएगी ।
ऑनलाइन आवेदन की पर्ची कुछ इस प्रकार की होगी जो नीचे दिखाई गई है ।
नोट :- अब ऐसे लोग कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी को नहीं ले पाएंगे जिनके पास कोई दुकान नहीं है और जो केवल सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी लेकर रखते हैं उसे प्रयोग नहीं करते हैं । Common Service Centre अब ऐसे VLE को भी संतुष्टि मिलेगी जो असलियत में सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर से काम कर कुछ कमाई करते हैं , उनके लिए कंपटीशन कम होगा ।
-
How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं ।
-
How To Pass CSC Economic Census Exam , 25 Questions With Answers VLE ऐसे होंगे एग्जाम पास ।
-
-
CSC Champion Vle Program क्या है , Champion Vle कैसे बने ,अच्छी कमाई ।
Sir मैं रेजिस्ट्रेशन कर चुका हूं लेकिन मैं अपना details print नहीं कर पाया हूं अब मैं क्या कर सकता हूं मुझे कोई उपाय कृप्या बताईये आपका बहुत बहुत मेहरबानी होगी। मैं आपका ब्लॉग का पहला व्यक्ति हु जो अभी नई लैटेस्ट पोस्ट पढ़ने का मौका मिला। मुझे यह आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा इसी तरह आप लेटेस्ट जानकारी हमारे तक पहुचाते रहिये ।