Advertisements

Download CSC Certificate- [2024] VLE Certificate Link?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

अगर आप एक Common service center operator हैं और अपना CSC Certificate Download,CSC SPV करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं ।

Advertisements

मैं जो प्रोसेस बताने जा रहा हूं उसी को अपनाकर मैंने भी अपना CSC Certificate Download किया है और आप भी अपना CSC Certificate Download कर पाओगे ।

अभी से पहले CSC Certificate Download करना काफी मुश्किल प्रक्रिया हुआ करती थी और ऐसा कर पाना भी सभी Common service center operator के लिए आसान नहीं था ।
लेकिन अब कोई भी Common Service Center संचालक जिसका CSC Certificate CSC SPV के द्वारा जारी किया गया है अपने CSC Certificate को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकता है ।

क्या आप भी अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं ?

अगर आपका जवाब “हां” हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

Advertisements

what is CSC Certificate ?

सीएससी सर्टिफिकेट किसी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की पहचान करने का सबसे आसान और सरल साधन है ।
सीएससी सर्टिफिकेट हर एक Common service center operator(CSC VLE) को CSC id and password मिलने के बाद दी जाती है ।
यानी ऐसे Common service center operator (CSC VLE) जिनका CSC registration हो चुका और उनके पास CSC ID मौजूद है वह अपने सीएससी सर्टिफिकेट  को डाउनलोड कर सकते हैं ।

सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे?

CSC Certificate होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सभी के नजर में एक Authorised CSC operator (Authorised CSC Center) होते हैं जो CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को अपने दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचा सकता है ।

सीएससी सर्टिफिकेट होने के और भी फायदे हैं ।

  • ➡ किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी ।
  • ➡ अगर आप किसी बैंक से छोटे-मोटे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप सीएससी सर्टिफिकेट  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
  • सीएससी सर्टिफिकेट  को आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें ।

अगर आपको अब तक यह आर्टिकल पसंद आ रहा है तो आगे पढ़ते जाएं ।

चलिए अब जानते हैं सीएससी सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड किया जाए /how to CSC Certificate Download ?

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए बस एक शर्त है कि आपका सीएससी सर्टिफिकेट CSC SPV के द्वारा जारी किया गया हो ।

अगर आपका सीएससी सर्टिफिकेट  CSC SPV के द्वारा जारी नहीं किया गया है तो आपको इंतजार करना होगा तब तक का जब तक CSC SPV के द्वारा आपका सीएससी सर्टिफिकेट  जारी नहीं कर दिया जाता है ।

मान लेते हैं आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी है या आपको यह नहीं पता है कि आपका CSC Certificate जारी है या नहीं तो कैसे सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ?

CSC Certificate Download /How To Download CSC Certificate

सीएससी सर्टिफिकेट Download करने से पहले आप यह जान ले कि सीएससी सर्टिफिकेट  होता क्या है और इसकी मान्यता क्या है ?
फिर हम आपको सीएससी सर्टिफिकेट download करने की भी प्रक्रिया बता देंगे जो इसी आर्टिकल के आगे बताई जाएगी ।

योजना का नाम CSC Certificate Download 
लागु किया गया  CSC egovermence india limited 
फायदा CSC vle की पहचान 
किसके लिए सभी CSC vle के लिए 

Step To CSC Certificate Download

Step To CSC VLE Certificate Download

  • Step 1. सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाएं । जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
  • step 2. वेबसाइट पर जाते ही My account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको log in करना होगा ।
  • step 3. log in करने के लिए अपनी CSC id और दिए गए Captcha code को सबमिट करना होगा ।

CSC Certificate Download Online

  • step 4. अब आपके CSC Registered Email ID पर एक OTP भेजा गया होगा उस OTP को दर्ज कर Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • step 5. इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser chrome का उपयोग करना है और आपको इस संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपने Biometric device को अपने system के साथ कनेक्ट करके भी रखनी है ।
  • step 6. अब यहां पर आपके Biometric device की लाइट जल जाएगी उस पर आप अपना फिंगर रखें और Finger capture होने का इंतजार करें ।

csc account login Finger capture

  • step 7. आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलता पूर्वक कैप्चर हो जाता है आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगिन हो जाते हैं ।
  • step 8. अब यहां पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने का मिलता है ।

csc account login dashboard  CSC certificate

  • step 9. csc certificate download 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • step 10. Next पर क्लिक करते ही आपका CSC Certificate download हो कर आ जाएगा जिसे आप save and Print कर अपने प्रयोग में ला सकते हैं ।

नोट :- CSC Certificate download होने के बाद कुछ ऐसा देखने में लगेगा जो हम नीचे CSC Certificate image के माध्यम से दिखा रहे हैं । 👇👇

csc certificate download

CSC Certificate New Vle

 

Advertisements

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में ज्यादातर समस्या अभी New Vle को आती है ।

अगर आपकी Csc id फिलहाल में ही बनी हुई है और आप Csc login करने पर सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पाते हो तो ।

आप कुछ महीनों का इंतजार करो जब CSC SPV के द्वारा आपकी Csc id पूरी तरह से अप्रूव कर दी जाएगी तब जाकर आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर सीएससी सर्टिफिकेट download कर पाओगे ।

CSC certificate download problem

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में पहले बहुत सारी समस्याएं आती थी जैसे कि सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड का लिंक काम नहीं करना ।

या फिर ज्यादातर Common service center handlers का Csc certificate CSC SPV के द्वारा Approval नहीं हो पाना ।

यह सभी समस्या 2019 के अंत में और 2024 की शुरुआत में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब ज्यादातर Common service center operator अपने सीएससी सर्टिफिकेट, download कर सकते हैं ।

CSC certificate download re registration

खुशी की बात ऐसे Common service center operator के लिए हैं जिन्होंने अपना CSC re registration किया था ।

अब Re registered vle भी अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।

FAQ CSC Certificate Download Online [ CSC VLE Certificate ] 2024

⏩ how can I get CSC certificate? /मैं अपना Csc certificate कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

सीएससी सर्टिफिकेट, प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही csc id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप सीएससी सर्टिफिकेट, ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।

⏩ how do I get my CSC ID and password ? / सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

Csc id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।

CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके csc id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।

नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड से संबंधित लगभग सारी बातें बता दी हैं ।

जैसे कि सीएससी सर्टिफिकेट,, सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड , सीएससी सर्टिफिकेट download problem , How to download csc certificate , Csc certificate download re registration , सीएससी सर्टिफिकेट image,Csc certificate download re registration इत्यादि ।

FAQ CSC Certificate Download 2024: VLE सर्टिफिकेट ऑनलाइन

✔️ मैं अपना Csc certificate कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

सीएससी सर्टिफिकेट, प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही csc id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप सीएससी सर्टिफिकेट, ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।

✔️ सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

Csc id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।
CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके csc id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।

✔️ मैं अपने सीएससी आवेदन की स्थिति को कैसे जान सकता हूं ?

सबसे पहले CSC registration की वेबसाइट पर जाएं ।
menu के अंतर्गत Csc register status check के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
CSC application reference number दर्ज करें , दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट करें ।
सबमिट करते ही आपके सामने Csc application status खुलकर आ जाएगा ।

✔️ सीएससी रजिस्ट्रेशन आईडी क्या है ?

CSC registration id को आप सीएससी एप्लीकेशन नंबर भी बोल सकते हैं जिसके बदौलत आप सीएससी के तहत अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

5 thoughts on “Download CSC Certificate- [2024] VLE Certificate Link?”

  1. Advertisements
  2. मेरे Certificate में CENTER के सामने मेरा नाम ही लिखा हुआ है
    जबकि वहा पर मेरे डिस्ट्रिक्ट का नाम आना चाहिए था
    मेने cschelpdesk पर मेल भी किया था परन्तु वहा से कोई रिप्लाई नहीं आया
    अगर आप कुछ हेल्प कर सकते हो तो प्लीज हेल्प कर दो
    आप मेरे gmail पर भी रिप्लाई कर सकते है
    Gmail – sandeepdhiman2020@Gmail.com

    Reply
  3. मेरी आधार इनरोलमेंट की फुल आईडी 25 मार्च से आई हुई है तब से लेकर ग्राम पंचायत प्रधान और पंचायत सेक्टरी सचिव पंचायत घर बेचने की एनओसी नहीं दे रही हैं चक्कर लगा कर के हार चुका हूं क्योंकि वह अपने रिश्तेदार को देना चाहते है मिलीभगत से काम करते हैं जा को पैसा चाहिए होता है
    आधार इनरोलमेंट आईडी लेने का कोई फायदा नहीं है

    Reply
    • ग्राम परधन की आर टी आई लगाओ और उनसे काम का पैसा का पूरा बियोरा मांग लो अगर उनके पास काम का और पैसा का हिसाब नहीं हैं तो फ़ास्ट अपील डालो फिर सेकंड अपील डालो और ग्राम परधन के चुनाव दोबारा पाओ

      Reply
  4. How to make other certificates download moneybajar.com is my website

    Reply

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel