Coronavirus Helpline Number :COVID-19 Toll Free Number; Coronavirus Whatsapp Helpline Number
||Coronavirus , Coronavirus Whatsapp helpline number , Coronavirus Helpline Number , Corona Helpline Number , Corona Virus ||
सभी देश अभी करोना वायरस से बचने के उपाय में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोरोना वायरस से बचने का कोई सही उपाय या कोई सही दवा नहीं मिल पाई है । ऐसे में सरकार के द्वारा Coronavirus Helpline Number :COVID-19 Toll Free Number; Coronavirus Whatsapp Helpline Number जारी किए गए हैं जिससे लोगों को करोना वायरस से संबंधित जानकारी और इससे बचने के उपाय समय रहते दिया जा सके ।
Coronavirus Helpline Number :COVID-19 Highlights
Coronavirus information | Ministry of Health and Family Welfare, Govt. of India | CLICK HERE |
Coronavirus advisory information | World Health Organization | CLICK HERE |
Coronavirus Q&A | World Health Organization | CLICK HERE |
Coronavirus condition overview | World Health Organization | CLICK HERE |
Corona help line Number | Central helpline +91-11-2397 8046 | Corona Whatsapp line +91 90131 51515 |
कोरोना वायरस /Corona virus
कोरोना वायरस एक बहुत ही घातक वायरस है जो अभी पूरे विश्वक को परेशान करके रखे हुए हैं । सभी देश करोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से परेशान हैं और इसके दवा की खोज में लगी हुई है । बता दे कि करोना वायरस के लिए अभी तक कोई ऐसी दवा नहीं खोजी गई है जिससे इसका इलाज पूरी तरह से हो सके ।
ऐसे में लोगों को कुछ बातों के लिए ध्यान बरतनी होगी और सरकार के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है उससे भी लोगों को काफी सारी जानकारी और सहायता मिल पाएगी ।
देश के नागरिकों के लिए Coronavirus एक बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है और लोग इससे काफी ज्यादा डरे हुए भी हैं । इस घातक वायरस से आप बच सकते हैं लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान और कुछ सावधानियां बरतनी होगी ।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा Coronavirus Helpline number जारी कर दिया गया है जिससे लोगों को Coronavirus संबंधित जानकारी मिल सके और साथ ही इससे बचने के उपाय भी लोगों तक पहुंचाया जा सके ।
Pmay List,iay.nic.in reports
मंत्रालय के द्वारा CoronaVirus WhatsApp Helpline Number भी जारी किया गया है जिससे लोग सीधे अपने Whatsapp पर Coronavirus संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस आर्टिकल में नीचे हम आपको Coronavirus Helpline number राज्य सरकार और Coronavirus Helpline number केंद्र सरकार की भी जानकारी देंगे साथी हम आपको Coronavirus के लक्षण और इससे बचने के उपाय भी बताएंगे ।
कोरोना वायरस लक्षण /Corona Virus Cosus
कोरोना वायरस संक्रमण के सामान्य कारण हैं
- ➡ बुखार
- ➡ खांसी
- ➡ श्रवसन लक्षण
- ➡ साँस की कमी
- ➡ सांस लेने में तकलीफ
- ➡ कुछ मामले में गुर्दे की विफलता जिसके कारण मौत भी हो जाना ।
- ➡ गंभीर तीक्ष्ण श्वसन लक्षण
कोरोना वायरस से कैसे बचें ? / Protect from Coronavirus
अगर आप Coronavirus की चपेट में आने से बचना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित उपाय सही से अपनाने होंगे ।
1 नियमित हाथ धोना
आप कोशिश करें कि समय-समय पर हाथ धोते रहें, अगर आप बाहर निकल रहे हैं और किसी सार्वजनिक चीज जैसे कि एटीएम या कोई भी चीज छू रहे हैं तो अपने हाथ को सैनिटाइजर से जरूर साफ करें ।
अगर आप घर पर हैं तो आप समय-समय पर अपने हाथ को हैंडवाश से पूरी तरह से साफ करें ।
घर में अगर कोई बच्चा है तो उसे छूने से पहले अपने हाथ अवश्य धोएं ।
2 खांसने या छींकने वक्त अपने मुंह और नाक को ढकना ।
जब भी आपको खांसी या छींक आए उस समय आप अपने मुंह और नाक को टिश्यू पेपर या फिर रुमाल की सहायता से ढक ले ।
कोशिश करें अगर आपको खासी या छिक है तो अन्य लोगों से आप कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहे ।
3 मांस और अंडे को ठीक से पका कर खाना या कम खाना ।
अगर आप मांस और अंडे पसंद करते हैं और बिना खाए नहीं रह सकते हैं तो आप मांस और अंडे को अच्छे से पकाकर ही खाएं ।
काम पके मांस और अंडे को खाने से बचें
4 खासने या छिकने या फिर जिस व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ है उससे दूर रहें ।
अगर कोई व्यक्ति जिसको खांसी और छींक बहुत आ रही है या फिर उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उससे आप थोड़ी दूरी बनाए रखें ।
अगर मामला ज्यादा बिगड़ जाता है तो आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकते हैं ।
नोट :- अगर व्यक्ति को Coronavirus के लक्षण दिखाई देते हैं तो सरकार के द्वारा उनका टेस्ट किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि उसे Coronavirus है या नहीं ?
5 घर से बाहर निकलने से बचें ?
सरकार के द्वारा इस बात पर काफी गंभीरता से विचार की गई है और कहा गया है कि अगर जरूरत ना हो या बहुत ही ज्यादा जरूरत हो तभी आप घर से बाहर निकले ।
अगर आप ऑफिस में काम करते हैं या आपका खुद का बिजनेस है तो अभी कुछ दिनों और हफ्तों के लिए आप अपने काम को अपने घर से ही करने की कोशिश करें ।
सार्वजनिक जगहों पर जाना या घर से बाहर निकलना आपके और आपके परिवार दोनों के लिए एक बुरा संकेत हो सकता है ।
नोट :- अति आवश्यक हो तभी अपने घर से बाहर निकले ।
6 किसी बड़ी सभा ,पार्टी या फंक्शन में भाग लेने से दूर रहें ।
यदि कोई ऐसी जगह जहां पर ज्यादा भीड़ लगती है या कोई पार्टी ,फंक्शन या शादी समारोह इन जगहों पर भाग लेने से कुछ दिनों के लिए दूर रहें ।
क्योंकि करोना वायरस एक संक्रामक वायरस है जो संपर्क में आने से फैलता है ।
7 करोना वायरस के लक्षण दिखने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ।
अगर किसी व्यक्ति में Coronavirus होने के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दे ।
ऐसा करना समाज के लिए, उस व्यक्ति के लिए और उसके परिवार के लिए सभी के लिए काफी मददगार होगा ।
Corona Virus Helpline Number State Wise / राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस में मदद करने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि Coronavirus को अनदेखा करने की जरूरत नहीं है यह एक घातक बीमारी है जिसका अभी तक कोई निश्चित इलाज नहीं खोजा जा सका है ।
ऐसे में केवल आप इससे बचने के उपाय ही कर सकते हैं अगर अभी तक आपको या आपके परिवार के किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस के लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन Coronavirus से बचे रहने के लिए आपको ऊपर बताई गई सावधानियों को ध्यान में रखना ही होगा ।
कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए या फिर कोरोनावायरस में सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं ।
Corona Virus Helpline Number State Wise
सी नो | राज्य का नाम | हेल्पलाइन न। |
1 | आंध्र प्रदेश | 0866-2410978 |
2 | अरुणाचल प्रदेश | 9536055743 |
3 | असम | 6913347770 |
4 | बिहार | 104 |
5 | छत्तीसगढ़ | 077,122-35,091 |
6 | गोवा | 104 |
7 | गुजरात | 104 |
8 | हरियाणा | 8558893911 |
9 | हिमाचल प्रदेश | 104 |
10 | झारखंड | 104 |
1 1 | कर्नाटक | 104 |
12 | केरल | 0471-2552056 |
13 | मध्य प्रदेश | 0755-2527177 |
14 | महाराष्ट्र | 020-26127394 |
15 | मणिपुर | 3852411668 |
16 | मेघालय | 9366090748 |
17 | मिजोरम | 102 |
18 | नगालैंड | 7005539653 |
19 | ओडिशा | 9439994859 |
20 | पंजाब | 104 |
21 | राजस्थान Rajasthan | 0141-2225624 |
22 | सिक्किम | 104 |
23 | तमिलनाडु | 044-29510500 |
24 | तेलंगाना | 104 |
25 | त्रिपुरा | 0381-2315879 |
26 | उत्तराखंड | 104 |
27 | उत्तर प्रदेश | 18001805145 |
28 | पश्चिम बंगाल | 3323412600 |
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर केंद्र शासित प्रदेशों के लिए
सी नो | केंद्र शासित प्रदेश (UT) का नाम | हेल्पलाइन न। |
1 | अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह | 03192-232102 |
2 | चंडीगढ़ | 9779558282 |
3 | दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव | 104 |
4 | दिल्ली | 011-22307145 |
5 | जम्मू और कश्मीर | 1912520982, 0194-2440283 |
6 | लद्दाख | 1982256462 |
7 | लक्षद्वीप | 4896263742 |
8 | पुडुचेरी | 104 |
Corona Virus Whatsapp Helpline Number ; COVID-19 Whatsapp Helpline Number
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा कोरोनावायरस की जानकारी और इससे बचने के उपाय की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए Coronavirus Whatsapp Helpline Number भी जारी किया गया है ।
Coronavirus Whatsapp Helpline Number पर आप मैसेज करके कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी और इससे बचने के उपाय की जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
Corona Virus Whatsapp Helpline Number +91 90131 51515
👇👇 Coronavirus Whatsapp helpline number से जानकारी कैसे प्राप्त करने हैं इसके संबंधित जानकारी आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर
यदि आप कोरोनावायरस के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप 7×24 घंटे दिए गए नंबर +91-11-2397 8046 या ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं । Corona Helpline Number , Corona Helpline Number
FAQ Coronavirus , COVID-19
Q 1. कोरोना वायरस क्या है और यह कैसे फैलता है ?
कोरोना वायरस एक अति संक्रमित वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है ।
Q 2. कैसे पता करें किसी व्यक्ति को करोना वायरस है या नहीं ?
वैसे तो करोना वायरस के लक्षण सामान्य खांसी और बुखार के लक्षण की तरह ही होते हैं लेकिन इसमें छाती में थोड़ी सी दर्द रहती हैं ।
बिना करोना वायरस टेस्ट के यह बता पाना कि व्यक्ति को कोरोनावायरस है या नहीं संभव नहीं है ।
Q 3. कोरोना वायरस से कैसे बचे ?
वैसे तो हमने आपको करोना वायरस से बचने की संपूर्ण उपाय ऊपर विस्तार में बता दिया है , सार्वजनिक क्षेत्र में जाने से बचे , खुद को जितना हो सके साफ रखें , हाथ को समय-समय पर धोते रहें , सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । ( और भी बहुत सारे उपाय हैं जिसको अपना कर आप करोना वायरस के संपर्क में आने से बच सकते हैं संपूर्ण उपाय आर्टिकल के ऊपर बताई गई है । )
Q 4. क्या करोना वायरस का इलाज मिल गया है ?
नहीं बहुत सारे देश अभी करोना वायरस के एंटी डॉट बनाने के ऊपर कार्य कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवा बनकर नहीं आई है जिससे करोना को पूरी तरह से खत्म की जा सके ।
हां अमेरिका ने एक सफल टेस्ट किया है लेकिन अभी तक दवा बन कर सामने नहीं आई है ,यहां तक कि भारत में भी कुछ ऐसे करोना के मरीज पर टेस्ट हुए हैं जिन पर दवा का असर रहा है और वह Coronavirus से बच भी गए हैं ।
लेकिन फिर भी अभी तक करोना वायरस की कोई एक निश्चित दवा नहीं बन पाई है ।
Q 5. कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से लोग परेशान हैं क्या किया जाए ?
बहुत सारे ऐसे देश हैं जिनमें इमरजेंसी लागू हो चुकी है और लोग ना ही घर से बाहर निकल रहे हैं और ना ही कोई कार्य या अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रहा है ।
भारत की स्थिति अन्य देश के मुकाबले अभी अच्छी है लेकिन ऐसे में आप लोगों को सावधानी भी बरतनी होगी ।
अगर मंदी हो रही है तो होने दे क्योंकि यह समस्या पूरे देश के लिए है ना कि केवल सिर्फ आपके लिए , अगर मंदी होती है तो पूरे देशवासी मिलकर इस से ऊपर उठने की कोशिश करेंगे जब करोना का कहर खत्म हो जाएगा ।
नोट :- उम्मीद है अब आप करोना से बचने के उपाय को ध्यान में रखेंगे और खुद को ,अपने परिवार को और अपने समाज को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेवारी का पालन जरूर करेंगे ।
ध्यान दें :- ऐसे ही आर्टिकल हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं ।
इसे शेयर जरूर करें :- अगर आप इस आर्टिकल को एक व्यक्ति तक पहुंचाते हो और वह इसे पूरी तरह से पढ़कर इसका पालन करता है तो जरूर है कि वह करोना के संपर्क में आने से कहीं ना कहीं बच पाएगा । Corona Virus , Corona Virus
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- Samagra ID,Samgra ID Download
- Pm Kisan FPO Yojana,किसान उत्पादक संगठन
- Pradhanamntri Gramin Awas Yojana List
- Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list
Corona Virus एक अति संक्रमित वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है ।
वैसे तो करोना वायरस के लक्षण सामान्य खांसी और बुखार के लक्षण की तरह ही होते हैं लेकिन इसमें छाती में थोड़ी सी दर्द रहती हैं ।
बिना करोना वायरस टेस्ट के यह बता पाना कि व्यक्ति को कोरोनावायरस है या नहीं संभव नहीं है ।
वैसे तो हमने आपको करोना वायरस से बचने की संपूर्ण उपाय ऊपर विस्तार में बता दिया है , सार्वजनिक क्षेत्र में जाने से बचे , खुद को जितना हो सके साफ रखें , हाथ को समय-समय पर धोते रहें , सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । ( और भी बहुत सारे उपाय हैं जिसको अपना कर आप करोना वायरस के संपर्क में आने से बच सकते हैं संपूर्ण उपाय आर्टिकल के ऊपर बताई गई है । )
नहीं बहुत सारे देश अभी करोना वायरस के एंटी डॉट बनाने के ऊपर कार्य कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवा बनकर नहीं आई है जिससे करोना को पूरी तरह से खत्म की जा सके ।
हां अमेरिका ने एक सफल टेस्ट किया है लेकिन अभी तक दवा बन कर सामने नहीं आई है ,यहां तक कि भारत में भी कुछ ऐसे करोना के मरीज पर टेस्ट हुए हैं जिन पर दवा का असर रहा है और वह Coronavirus से बच भी गए हैं ।
लेकिन फिर भी अभी तक करोना वायरस की कोई एक निश्चित दवा नहीं बन पाई है ।
बहुत सारे ऐसे देश हैं जिनमें इमरजेंसी लागू हो चुकी है और लोग ना ही घर से बाहर निकल रहे हैं और ना ही कोई कार्य या अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रहा है ।
भारत की स्थिति अन्य देश के मुकाबले अभी अच्छी है लेकिन ऐसे में आप लोगों को सावधानी भी बरतनी होगी ।
अगर मंदी हो रही है तो होने दे क्योंकि यह समस्या पूरे देश के लिए है ना कि केवल सिर्फ आपके लिए , अगर मंदी होती है तो पूरे देशवासी मिलकर इस से ऊपर उठने की कोशिश करेंगे जब करोना का कहर खत्म हो जाएगा ।