CSC Aadhaar Card Work कॉमन सर्विस सेंटर करेगा आधार कार्ड का काम : csc registration कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है फिर से कॉमन सर्विस सेंटर आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं को शुरू करने जा रहा है ,Common Service Centre कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड नामांकन और आधार कार्ड में सुधार के काम किए जा सकते हैं साथ ही यहां से ई-वाहन चार्जिंग की भी सुविधाएं दी जा सकती है । csc registration 2023,Aadhar Card Work
-
UIDAI Aadhaar Card Updates : घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं
-
CSC Aadhaar Card Print Portal Live , Download Aadhaar Card
-
CSC Aadhaar Card Work को लेकर CSC CEO डॉ दिनेश कुमार त्यागी
-
How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File , CSC
सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर मौजूद होंगे आधार कार्ड की सेवाएं ।
झारखंड में हुए एक वर्कशॉप के दौरान सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी और राज्य सरकार से मिली सूचना से यह पता चला है कि एक बार फिर से सभी प्रज्ञा केंद्रों पर आधार कार्ड संबंधित सेवाएं दी जाएगी ,CSC Aadhaar Card Work अभी प्रज्ञा केंद्र अब आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट के साथ अपडेशन का भी काम कर सकेंगे साथ ही इन प्रज्ञा केंद्रों पर ई-वाहन चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी ऐसी जानकारी सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी और राज्य सरकार के द्वारा दी गई है । Aadhar Card Work,Aadhar Card Work,Aadhar Card Work
प्रज्ञा केंद्र ई वाहन चार्जिंग की व्यवस्था करने जा रहा है जिसके बदौलत आम लोगों को आवागमन की सुलभ सुविधा आसानी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा ।
सीएससी सीईओ का नया बयान ?
सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी से बात के दौरान उन्होंने बताया कि सीएससी अब छोटे कारोबारियों को HDFC Bank Credit Card की सुविधा दे रहा है , साथ ही CSC राज्य सरकार के साथ मिलकर अपने हर एक प्रज्ञा केंद्र पर Aadhaar Card से संबंधित सेवाएं देगा , उन्होंने बताया कि CSC के माध्यम से HDFC BANK के अंतर्गत यहां के VLE HDFC Current Account And HDFC Saving Account भी खोल सकते हैं साथ ही Loan से संबंधित कार्य भी किया जा सकता है ।
उन्होंने इस वर्कशॉप में CSC संचालको को एक सलाह देते हुए कहा कि आप लोग जल्द से जल्द अपनी एक सोसाइटी का गठन करें ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका समाधान जल्द से जल्द किया जा सके और CSC की सुविधा को ग्रामीण स्तर पर लाने में भी मदद मिल सके ।
सीएसपी संचालक रहे सावधान । /CSC VLE BE ALERT
CSC के CEO Dr Dinesh Kumar Tyagi ने CSC संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि CSC अब हर सरकारी सेवा देने जा रहा हैं और इसके संचालकों को अब कोई गड़बड़ी नहीं करनी है अपने काम को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करें तो देखें CSC आपको कितनी बड़ी और नई सेवाएं देती हैं जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे ।
साथ ही उन्होंने सख्ती से भी बताया कि ऐसा कोई काम ना करो जिससे जेल जाने की नौबत आ जाए ।
CSC आगे चलकर करेगी और सारे सरकारी काम ।
सीएससी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पंचायतों में अधिसंख्य काम प्रज्ञा केंद्रों के जरिए ही पेपरलेस किया जाएगा । CSC Aadhaar Card Work प्रज्ञा केंद्र के जरिए हर एक सरकारी काम बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पेपर लेस माध्यम से किया जाएगा जिससे आम हिंदुस्तानियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और साथ ही इसके संचालक अपने सेंटर पर ही रहकर अच्छी कमाई कर सकेंगे ।
CSC अभी कर रहा है बहुत सारे सरकारी काम ।
◆ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अभी बहुत सारे सरकारी सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर लाने के लिए इनके संचालकों के द्वारा काम किया जा रहा है । Common Service Centre अगर बात करें Ayushman Bharat Yojana / आयुष्मान भारत योजना में आवेदन की तो CSC कि इसमें काफी अहम भूमिका है और CSC के माध्यम से Ayushman Bharat Yojana / आयुष्मान भारत योजना का काम काफी जोरों से चल रहा है ।
◆ प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) :- इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई और इस योजना को भी CSC में शामिल किया गया है यह CSC की काफी बड़ी योजना है जो काफी अच्छे से CSS के संचालकों के द्वारा चलाए जा रहे हैं ।
◆ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) :- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भी एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन के तौर पर दिया जाता है csc registration इस काम को भी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के द्वारा काफी जोर-शोर से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक लाखों लोगों का आवेदन किया जा चुका है । Common Service Centre
◆ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आम लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है जैसे कि किसी के भी खाते से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम(AEPS) के जरिए पैसे की निकासी करना ,csc registration साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर अब ग्राहकों को नया खाता खोलने की भी सुविधा देता है । CSC Banking क्षेत्र में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है
◆ इसके संचालकों के द्वारा बहुत सारे काम किए जाते हैं जैसे कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण, पैन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, नेशनल पेंशन स्कीम , Emi कलेक्शन इत्यादि जैसे 300 से भी अधिक सेवाएं दी जाती है ।
इसी प्रकार से सीएससी के द्वारा बहुत सारे सरकारी काम को किया जा रहा है और इन काम को करने के एवज में इसके संचालकों को कुछ रकम दे दी जाती है जिसके बदौलत वह महीने के अच्छी खासी कमाई कॉमन सर्विस सेंटर को खोल कर कर लेते हैं ।
यह भी पढ़ें ,CSC Aadhaar Card Print Portal Live , Download Aadhaar Card Without Register Mobile Number ,CSC VLE
यह भी पढ़ें ,UIDAI Aadhaar Card Updates : घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं स्मार्टफोन के जरिए ई आधार कार्ड, क्या है प्रोसेस ?
अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आप लोग सब्र रखें आपको CSC बहुत सारे काम देगी लेकिन इसमें वह आपसे समय भी लेगी ।
नोट :- अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही पोस्ट पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं ।
-
UIDAI Aadhaar Card Updates : घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं
-
CSC Aadhaar Card Print Portal Live , Download Aadhaar Card
-
CSC Aadhaar Card Work को लेकर CSC CEO डॉ दिनेश कुमार त्यागी
-
How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File , CSC
FAQ Questions Related Common Service Centre
डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
दोस्तों नया सी एस सी सेण्टर लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क पंजीकरण कर सकते है! किन्तु आपको अब नए नियमो के अनुसार CSC TEC कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा पास करनी होती है! जिसकी फीस 1480 रूपये के आस पास है!
सीएससी आईडी और पासवर्ड टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के जरिए मिलेगा। csc registration ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद आपको टीईसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए 3 से 4 दिनों तक प्रतीक्षा करनी होगी।
CSC के जरिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन/एयरलाइंस टिकट और सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं। csc registration कैसे होती है कमाई? CSC संचालकों को हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपए देती है।
Nice