Advertisements

BSPHCL कुल 2050 पदों पर निकली सरकारी नौकरी ऐसे करे आवेदन 2023

By Ravi Bhushan Ray

UPDATED ON:

BSPHCL bsphcl vacancy 2023 iti: बिहार की स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने bsphcl vacancy 2023 4 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर आवेदन आमंत्रित किए हैं! bsphcl official website,

Advertisements

BSPHCL,bsphcl vacancy 2023

पद का नाम और संख्या 

Sarkari Naukri : बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ( BSPHCL ) स्टेट ऑपरेटर के 300, स्विच बोर्ड ऑपरेटर की 1000, जूनियर लाइनमैन के 500 और टेक्नीशियन के 250 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है यानी कुल 2050 पद है जिन्हें भरा जाएगा सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ली जा सकती है लिंक नीचे दिया गया है ( दसवीं पास )

 असिस्टेंट ऑपरेटर स्विच बोर्ड ऑपरेटर जूनियर, लाइन में आउट टेक्नीशियन के पद पर यह सरकारी नौकरी निकली गई है! bsphcl consumer login अगर आप चाहते ही ख्वाबों पर अप्लाई करना तो 18 सितंबर से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा लिहाजा आप के पास आवेदन करने के लिए काफी समय है आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़ने के बाद अनुशासन अप्लाई करें! bsphcl vacancy 2023 किस पद के लिए क्या निर्धारित की गई है, क्या वेतनमान है,bsphcl vacancy 2023 iti आवेदन और चयन की प्रक्रिया क्या कुछ है ! इनकी जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें! कुल 2050 पदों है जिन पर भर्ती की जाएगी कितनी वैकेंसी निकली है की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं bsphcl official website अधिकारी विज्ञापन नीचे दी गई है और दिया गया लिंक पर क्लिक करके आप विस्तार रूप से इसके बारे में पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं

शैक्षिक योग्यता BSPHCL

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल यानी दसवीं पास निर्धारित की गई है आवेदन की किसी भी मान्यता प्राप्त आई थी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी ITI पास होना जरूरी है

Advertisements

आयु सीमा

अप्लाई करने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 37 निर्धारित की गई है इनके अलावा ऐसी, एसती सैनी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, 3 साल की छूत दी जाएगी

वेतनमान

चारों ही पद के लिए वेतनमान 9002- 15500 निर्धारित किया गया है

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के आधार पर होगा मैं सफल रहने वाले भारतीयों को ही दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी वही खास भाटिया की भारतीयों की सहायता के लिए मोक्ष समिति का लिंक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है जिस पर परीक्षा से पहले प्रैक्टिस की जा सकती है दाग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है तो उन सभी के लिए काफी है बेहतर है

सारांश (Summary)

हमने आपको अपने आर्टिकल में  BSPHCL Vacancy 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

bsphcl official website

FAQ Questions Related BSPHCL Vacancy

✔️ बिहार बिजली विभाग का वैकेंसी कब आएगा?

BSPHCL भर्ती 2023 के लिए बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती में 2050 रिक्त पद होंगे जो बिहार विद्युत विभाग भर्ती के लिए होंगे। आवेदन की तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद घोषित की जाएगी।

✔️ बिहार में बिजली की कमी क्यों है?

निजी कंपनियों के पास कोयले का संकट उत्पन्न हो गया है। bsphcl consumer login इसका उत्पादन पर असर पड़ा है। बिहार को जीएमआर कमलांगा से 170 मेगावाट और जिंदल से 128 मेगावाट की कमी हुई है। इस प्रकार, एनटीपीसी और निजी कंपनियों के समन्वय से बिहार को कुल 1494 मेगावाट बिजली की कमी हुई है।

✔️ बिजली विभाग में कौन कौन से पद होते हैं ?

1- बिजली विभाग में अभियंता पद एवं नौकरी (Engineer) के लिए… 2- सहायक अभियंता पद एवं नौकरी (Assistant Engineer) के लिए… 3- लाइनमैन पद नौकरी एवं योग्यता (Lineman) के लिए… 4- इलेक्ट्रीशियन पद नौकरी एवं योग्यता (Electrician) के लिए… 5- जूनियर इंजीनियर पद नौकरी एवं योग्यता (Junior Engineer) के लिए…

✔️ बिजली विभाग में सबसे बड़ा अधिकारी कौन सा होता है?

मैनेजिंग डायरेक्टर बिजली विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। इसे हर क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग नाम दिया जाता है, जैसे पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र और पूरे क्षेत्र के लिए अलग-अलग अधिकारी होते हैं। SUPERINTENDENT नाम से पश्चिमी क्षेत्र का अधिकारी और जिले का कलेक्टर भी इस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं।

Advertisements

Ravi Bhaushan Ray heads Content at Sarkariyojnaa.com. He has 2 years of experience in creating content for academic and professional audiences. He has led editorial teams in Online Media, Academic Books & Journals Publishing, Test Prep, Study Abroad and eLearning. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel