Bihar board 10th, 12th परीक्षा 2019: CCTV कैमरे की निगरानी मे होगा कॉपियों की बार कोडिंग का काम
Bihar board 10th, 12th परीक्षा 2019: CCTV कैमरे की होगी कॉपियों की बार कोडिंग का काम
इस पोस्ट में क्या है ?
पटना: बिहार बोर्ड वह इंटर की उपयोगी बारकोडिंग का काम CCTV कैमरे की निगरानी में होगा। अब हर बार कोडिंग केंद्र पर CCTV कैमरा लगाया जाएगा। और सभी के साथ हर केंद्र पर सशस्त्र बल की भी तैनाती होगा।
सीसीटीवी कैमरे घर के बाहर और केंद्र के अंदर सभी जगहों पर लगाए जाएंगे। जिस कक्ष में बारकोडिंग की जाएगी उस कक्ष में आने-जाने का रास्ता एक ही रहेगा। यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बापू सभागार में डी। BIHAR BOARD की तरफ से इंटर और मैट्रिक की कॉपीयो की बारकोडिंग एबं परीक्षा से सम्बंधित अन्य गोपनीय विषयो पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमे सभी जिले के मुख्य सेक्रेसी पदधिकारी, उप उप मुख्य सिक्रेसी अधिकारी और सुपरवाइजर शामिल थे
बिहार बोर्ड में पहली बार इतने बड़े बदलाव के साथ
Bihar Board मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2019 के लिए की गई यह नई व्यवस्था है आप सभी स्टूडेंट एवं टीचर की पानी निकल जाएगी
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बारकोडिंग का काम संबंधित विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद दूसरे दिन भी किया जाएगा.। हर केंद्र धीक्षक को परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद ही कॉपी को बारकोडिंग केंद्र पर भेज देना होगा। अगर कोई भी केंद्र अधीक्षक नहीं भेजते तो इस सिक्रेसी परी कारी तुरंत समिति को देंगे। और उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बारकोडिंग में उसी को लगाया जाएगा जिस का कोई भी रिश्तेदार परीक्षा में शामिल नहीं हुआ हो
ईश्वर की 10वीं व 12वीं के परीक्षा देते समय किसी की मनमानी नहीं चलेगी सरकार ने एक ऐसा नियम लागू किया है भारत में पहली बार बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है बिहार बोर्ड में और इस बोर्ड को देखते हुए हर राज्य की बोर्ड कुछ न कुछ सुधार करते ही जा रही है