Advertisements

RSCIT Free Course for Female 2024: Apply Online Last Date List?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Rajasthan Free RSCIT Course for Female Online Registration,राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना, राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स –  नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल में जैसा की आप सभी को बता दो महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान की सरकार के द्वारा RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) फ्री कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए केवल राजस्थान की महिला या बालिका ही आवेदन कर सकती है फ्री कोर्स के लिए राजस्थान में कई बार गरीब परिवार से आने वाले जितने भी महिलाएं और बालिकाएं हैं वह सभी कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पाते हैं जिसके कारण से जिस दल प्रक्रिया में वह अनजान हो जाते हैं लेकिन अब राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसके माध्यम से सभी महिलाओं और बालिकाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा इंदिरा गांधी शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत इस योजना को चलाया जा रहा है।

Advertisements

RSCIT Free Course for Female के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दी गई है और जो भी इच्छुक लाभार्थी सूचना के तहत लाभ उठाना चाहता है तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी देने जा रही है तो आप कृपया कर हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप भी इसका लाभ उठाने में सक्षम हो सकते हैं।

,rscit free course for female 2022 list pdf ,RSCIT Free Course ,rscit free course for female 2023 apply online ,Rajasthan Free RSCIT Course ,Female Free RSCIT Course ,rscit free course for female 2023 apply online ,फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना ,महिलाओं निशुल्क कंप्यूटर कोर्स. ,आरएससीआईटी कोर्स  2023 ,राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स

RSCIT free course for female 2024

राज्य सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य महिला और बालिकाओं को राजस्थान फ्री आरसीआईटी कोर्स बिल्कुल निशुल्क करवाया जाएगा इस फ्री कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर के सामान्य जानकारी प्रदान की है राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाए राजस्थान के सभी वर्गों के महिलाओं तथा ग्रहणी किशोरी बालिका एवं स्वयं सहायता समूह कॉलेज तथा अल्पसंख्यक महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कंप्यूटर की प्रशिक्षण का सारा खर्च राजस्थान सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

राजस्थानी RSCIT कोर्स Key highlights

📜 आर्टिकल का नामRSCIT महिलाओं के लिए मुफ्त पाठ्यक्रम
🌟 शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
📚 योजना का नामइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
🎓 लाभार्थीराज्य की बालिकाएं एवं महिलाएं
🎯 उद्देश्यकंप्यूटर की सामान्य जानकारी से अवगत कराना
🕒 प्रशिक्षण अवधि3 माह (132 घंटे)
🌍 राज्यराजस्थान

free RSCIT course की अंतिम तिथि

राजस्थान सरकार के द्वारा आवेदन करने के लिए 18 दिसंबर 2023 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

Rajasthan free RSCIT course का उद्देश्य

आज के इस दौर में कंप्यूटर मनुष्य की आवश्यकता बन चुकी है कंप्यूटर के माध्यम से समक्ष आवश्यक कार्य आसानी से और बहुत ही जल्द हो जाती है दैनिक जीवन की अधिकतर कंप्यूटर कार्य के द्वारा किए जा रहा है जिसके लिए राज्य की महिलाओं को और बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक हो गया है इसी उद्देश्य राजस्थान सरकार के द्वारा कंप्यूटर की सामान्य जानकारी व कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए महिलाओं को बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने का प्रावधान किया जाएगा जिससे कि महिलाएं भी कंप्यूटर का ज्ञान से जुड़ सकते हैं।

Advertisements

RSCIT Free Course for Female की अवधि

राजस्थानी स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) फ्री कोर्स 3 माह की होगी यानी 132 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा। आरएससीआईटी कोर्स 100 नंबर का होता है। जिसमें से 40% नंबर लाने आवश्यक है। इसके अंदर 2 भाग आयोजित होते हैं। पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा का और दूसरा भाग लिखित परीक्षा का होगा। इसमें से 30 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा होगी जिसमें से आपको 12 नंबर लाना अनिवार्य है। और वही 70 नंबर की लिखित परीक्षा होगी जिसमें से आपको 28 नंबर लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में केवल 35 प्रश्न होंगे जो 70 नंबर के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समिति द्वारा राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उनके चिन्हित आईटीजीके पर चयनित कोर्स के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
  • बायोमेट्रिक मशीन से सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति की जाएगी।
  • निश्चित समय पर ही RKCL विभाग द्वारा ITGK पर प्रशिक्षण कराया जाएगा।
  • 3 महीने की अवधि पूरी होने पर विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं कोटा द्वारा किया जाएगा।
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं कोटा द्वारा आरएससीआईटी रिजल्ट दिया जाता है।
  • राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता
  • Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
  • फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
  • इसके लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

RSCIT free course for female के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाक के प्रकरण में तलाक नामा
  • अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
  • परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता

  • Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
  • फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
  • इसके लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

RSCIT free course for female के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको myrkcl.com/frmoasisadmission.php पोर्टल पर जाना होगा।
    ,rscit free course for female 2022 list pdf ,RSCIT Free Course ,rscit free course for female 2023 apply online ,Rajasthan Free RSCIT Course ,Female Free RSCIT Course ,rscit free course for female 2023 apply online ,फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना ,महिलाओं निशुल्क कंप्यूटर कोर्स. ,आरएससीआईटी कोर्स  2023 ,राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स
  • इसके बाद आपको होम पेज अपना जनाधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
  • ओटीपी नंबर दर्ज करके आपको कंफर्म क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको RSCIT free course से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी है।
  • यदि आप आवेदन करने के बाद आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील और सेंट्रल प्रिफरेंस दर्ज करना होगा।
  • यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको डिटेल्स, कास्ट कैटेगरी, क्वालीफिकेशन डीटेल्स इत्यादि सभी दर्ज करनी होगी और सभी
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और आपको validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से Rajasthan free RSCIT course के लिए आवेदन कर सकते हैं।
✔️ RSCIT free course for female 2024 क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य महिला और बालिकाओं को राजस्थान फ्री आरसीआईटी कोर्स बिल्कुल निशुल्क करवाया जाएगा इस फ्री कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर के सामान्य जानकारी प्रदान की है राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाए राजस्थान के सभी वर्गों के महिलाओं तथा ग्रहणी किशोरी बालिका एवं स्वयं सहायता समूह कॉलेज तथा अल्पसंख्यक महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा

✔️ Rajasthan free RSCIT course का उद्देश्य क्या है ?

आज के इस दौर में कंप्यूटर मनुष्य की आवश्यकता बन चुकी है कंप्यूटर के माध्यम से समक्ष आवश्यक कार्य आसानी से और बहुत ही जल्द हो जाती है दैनिक जीवन की अधिकतर कंप्यूटर कार्य के द्वारा किए जा रहा है जिसके लिए राज्य की महिलाओं को और बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक हो गया है इसी उद्देश्य राजस्थान सरकार के द्वारा कंप्यूटर की सामान्य जानकारी व कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए महिलाओं को बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने का प्रावधान किया जाएगा जिससे कि महिलाएं भी कंप्यूटर का ज्ञान से जुड़ सकते हैं।

✔️ RSCIT free course for female के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन लगेगा ?

जन आधार
निवास प्रमाण पत्र
दसवीं कक्षा की मार्कशीट
विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
तलाक के प्रकरण में तलाक नामा
अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट

✔️ राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता क्या है ?

Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
इसके लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

✔️ RSCIT के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Free RS-CIT training to women and girls: फ्री RSCIT कोर्स 2022 के ऑनलाइन आवेदन से 10 दिसंबर 2022 तक आवेदन किए जाएंगे, राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2022

✔️ आरएससीआईटी कोर्स की फीस कितनी होती है?

आरएस-सीआईटी कोर्स को करने की फीस अब तक 2850 रुपए निर्धारित है। जिसे जुलाई 2019 से 3350 रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त आरएस-सीएफए कोर्स की फीस जो अब तक 3000 रुपए थी उसे जुलाई 2019 से 6000 रुपए किया जा रहा है। वहीं री-एक्जाम की फीस अब तक 300 रुपए थी जिसे जुलाई 2019 से 350 कर दिया जाएगा।

✔️ आरएससीआईटी की लास्ट डेट कब है?

इस कोर्स के लिए महिलाओं को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Free RSCIT Course for Female 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2022 तक रखी गई है। राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2022 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

✔️ फ्री RSCIT कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

How to Apply Free RSCIT Course for Female : राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए प्रशिक्षण की इच्छुक महिला और बालिकाएं किसी भी कोष के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी मौजूद है आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु संबंधित प्रमाण पत्र

✔️ आरएससीआईटी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

अब बात आती हैं की आपको इन दोनों Exam में Pass होने के लिए Minimum कितने Marks (नंबरचाहिए होंगे :- यानि 12+28= 40 हमे RSCIT को Pass करने के लिए केवल 100 में से 40 नंबर चाहिए

✔️ आरएससीआईटी का पूरा नाम क्या है?

RSCIT क्या होता है और यह कोर्स कैसे करते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है ताकि आपको इसका पूरा नाम पता चल सके. और हिंदी भाषा में इसको राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है जो की एक कम्प्यूटर कोर्स का नाम होता है|

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

5 thoughts on “RSCIT Free Course for Female 2024: Apply Online Last Date List?”

  1. Advertisements
  2. Heeralalbhil ITI diploma in Hindi stenographer udaipur rajasthan 7690822691

    Reply
  3. Hello sir,
    Sorry to inform you that in MAHAVEER COMPUTER COACHING CENTER located in near colleage road sheoganj , sirohi , Rajasthan yaha humne admissin liya tha but unhone to sirf one month hi coaching dee nd jab exam time pass aya tab ADMIT CARD dene ke liye 500/- rupees mange. Woh bol rahe hia ki agar tum 500 doge to hi admit card milega nd exam Admit card ke bina kaise doge. Humare exam 10 th march ko hai sir Now what can we do sir! Please help us sir! We need urgent help from you. Please do something.

    Reply

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel