|| Aadhar Card update online, Aadhar update, Aadhar correction, Aadhar name update , Aadhar date of birth , Aadhar Card gender update , Aadhar card address update online , Aadhar Card correction online , आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें , SSUP Portal , UIDAI ||
Unique Identification Authority of India यानी UIDAI के द्वारा एक नई शुरुआत की गई है जिसके तहत पहले की भांति अब आप फिर से अपने Aadhar Card में ऑनलाइन Correction , या Aadhaar Update कर सकेंगे इसके लिए आपको ना ही Aadhaar Appointment Booking की जरूरत है और ना ही Aadhaar Seva Kendra या Aadhaar Enrollment Center जाने की । इस नए पोर्टल ( Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) ) की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में संशोधन ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं । तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप आधार कार्ड में क्या कुछ ऑनलाइन सुधार या जोड़ सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है , यहां तक कि यह प्रक्रिया हम आपको वीडियो के माध्यम से भी समझाएंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP Portal 2023)
जैसा आप सभी जानते थे पहले आधार कार्ड में कुछ ऐसी चीजें होती थी जिसे ऑनलाइन सुधार किया जा सकता था लेकिन इस सुविधा को कुछ वर्ष पहले बंद कर दी गई थी। इस कोरोनावायरस काल को देखते हुए और आधार कार्ड धारकों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए UIDAI ने एक नया निर्देश लिया और Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की शुरूआत पुनः कर दी है । यानी आप पहले की भांति खुद से आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे ।
Aadhaar Card Correction Service Highlight
🔥 इस आर्टिकल में बताया गया | 🔥 Aadhar card online correction के बारे में |
🔥 शुरू किया | 🔥 Aadhaar Authority UIDAI के द्वारा |
🔥 उद्देश्य | 🔥 आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा प्रदान करना |
🔥 लाभ | 🔥 घर बैठे आधार कार्ड में नाम , डेट ऑफ बर्थ , जेंडर, एड्रेस एंड लैंग्वेज ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा । |
🔥 लाभार्थी | 🔥 भारत का हर एक आधार कार्ड धारक |
🔥 अनिवार्य | 🔥 ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य |
🔥 Official website | 🔥 https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ Click Here |
अब आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या कुछ सुधार किया जा सकता है ?
अब आप घर बैठे आधार कार्ड में कुछ सुधार कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं ।
- ➡️ Name :- इस नए पोर्टल की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में नाम का सुधार घर बैठे कर पाएंगे ।
- ➡️ Date Of Birth :- Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की सहायता से अब आप अपने आधार कार्ड में अपने जन्म की तारीख को भी सुधार या बदल सकते हैं ।
- ➡️ Gender :- आप अपने आधार कार्ड में लिंग को भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) का प्रयोग करना होगा ।
- ➡️ Address :- वैसे आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट करने की सुविधा कभी भी बंद नहीं हुई थी लेकिन इस सुविधा को भी Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जोड़ा गया है । यानी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस भी इस पोर्टल की बदौलत अपडेट कर सकते हैं ।
- ➡️ Language :– इस पोर्टल की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में अपने भाषा को भी बदल सकते हैं ।
ध्यान दे :- आधार कार्ड में यह सभी करेक्शन तो आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की बदौलत कर पाएंगे लेकिन ऐसा करने के लिए आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है । अगर आपका Aadhar card Mobile Number Link नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ।
Aadhar card online correction करने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा ।
आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा UIDAI के द्वारा शुरू कर दी गई है लेकिन आधार कार्ड में अगर आप ऑनलाइन करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ।
- ➡️ आप फिलहाल केवल अपने आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update कर सकते हैं ।
- ➡️ आधार कार्ड में कुछ भी ऑनलाइन अपडेट या करेक्शन करने के लिए आपके आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
- ➡️ Aadhar card mobile number link होने की स्थिति में ही आप पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और भेजे गए OTP को दर्ज कर आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) को लॉगइन कर Aadhaar Card Correction की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे ।
- ➡️ आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिए आप किस प्रकार के करेक्शन कर रहे हैं उसी हिसाब से आपको दस्तावेज का चयन करना होगा और उस Supported Document को अपलोड भी करना होगा ।
- ➡️ आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर ही आपके आधार कार्ड में सुधार के रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाया जाएगा ।
Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) के लाभ
- ➡️ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए इस नए अपडेट से सबसे ज्यादा लाभ आधार कार्ड धारकों को मिलेगा ।
- ➡️ आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए अब बैंक का आधार सेवा केंद्र का चक्कर नहीं काटना होगा ।
- ➡️ Aadhar Correction के लिए उन्हें लंबी लाइन या अपॉइंटमेंट जैसे टाइम टेकन प्रोसेस में अपना समय बर्बाद नहीं करना होगा ।
- ➡️ आधार कार्ड धारक आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने की स्थिति में आसानी से Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाकर अपने Aadhar Card Update के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं । और ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड कर Aadhar Update घर बैठे कर सकते हैं ।
ध्यान दें :- तो अब तक आपने UIDAI की इस नए बदलाव के बारे में जाना अब चलिए बात करते हैं आधार कार्ड में ऑनलाइन कोई भी करेक्शन कैसे किया जाए । कोई भी करेक्शन से हमारा तात्पर्य Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update करने से है ।
Aadhar Card Correction Online कैसे करें 2023?
आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Correction करने के लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की आधिकारिक वेबसाइट जो कि UIDAI के द्वारा लांच की गई है उस पर जानी होगी । Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाकर आप आधार कार्ड में संबंधित करेक्शन कर सकते हैं नीचे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखें ।
Aadhar Card Update Process Step By Step In 2023
- ➡️ सबसे पहले आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाएं । ssup.uidai.gov.in/ssup पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ Aadhar Self Update Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ Home Page पर आपको You Can Know Update Your Name , Date Of Birth , Gender , Address And Language Online के ऑप्शन के नीचे Processed To Update Aadhaar का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ Processed To update Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर जो कैप्चा कोड दिख रहा है उसे दर्ज करना होगा ।
- ➡️ अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है इस ओटीपी को दर्ज कर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें ।
- ➡️ जैसे ही आप ओटीपी दर्ज कर Validate करेंगे आपका Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) Login हो जाएगा और आपके सामने Aadhaar Card Correction करने के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Update Demographic Data Including Address, और दूसरा Update address by security code
- ➡️ नाम एड्रेस या किसी प्रकार के सुधार के लिए आपका पहला ऑप्शन Update Demographic Data Including Address का चयन करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप Update Demographic Data Including Address का चयन करते हैं आपके सामने Aadhar Correction के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे । जैसा यहां देख सकते हैं 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको Language , Gender , Adress , Email , Name , Date Of Birth Mobile Number का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यहां पर आप Language , Gender, Address , Name Date of Birth को ही सही कर सकते हैं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को नहीं ।
- ➡️ जिस भी ऑप्शन में सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप जो जानकारी को सही करना चाहते हैं सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबंधी दस्तावेज को अपलोड करना होगा ।
- ➡️ संबंधित दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको यहां पर आधार अपडेट के लिए सुनिश्चित की गई राशि का भुगतान करना होगा और सबमिट कर देना होगा ।
- ➡️ राशि भुगतान करने वक्त आपको जो स्लिप मिलती है उसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी सिलिप की बदौलत आप भविष्य में अपने आधार अपडेट के स्टेटस की जांच कर पाएंगे ।
नोट :- आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन के लिए पहले पैसा नहीं लगता था लेकिन अब इसे चार्जेबल कर दिया गया है यानी अब आप आधार कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन पैसे देकर कर सकते हैं ।
Video : Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) से Aadhaar Card Correction करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें ।
इस वीडियो में आपको Aadhaar Card Correction के लिए नया ऑप्शन का प्रयोग कैसे करना है और Aadhaar Card Correction करने के लिए ऑनलाइन कैसे रिक्वेस्ट दर्ज करनी है इसकी संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई है अतः वीडियो को अंत तक आप जरूर देखें।
नोट :- तो UIDAI के द्वारा यह बहुत ही अच्छी शुरुआत की गई है और इसके ऊपर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
ध्यान दें :- आज के इस आर्टिकल में हमने अपनी तरफ से पूरे विस्तार में आपको Aadhaar Correction Online करने की जानकारी दी है अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । इस जानकारी को आप अपने परिवार और मित्रों के साथ साझा जरूर करें ताकि उनके आधार कार्ड के भी डिटेल अपडेट रह सके और उन्हें Aadhaar Card Correction कराने के लिए आधार सेंटर या फिर बैंक में दर-दर की ठोकरें ना खानी परे ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
FAQ Aadhar Card Update/Correction- Mobile No, Name, Address
UIDAI के द्वारा हाल ही में Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) विकसित की गई है और इस पोर्टल का प्रयोग कर अब आधार कार्ड में ऑनलाइन Name,Date Of Birth, Gender, Address And language की सुधार की जा सकते हैं।
Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) Link :- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
सबसे पहले आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद आपको अपडेट आधार के ऑप्शन का चयन करना होगा और जो भी सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा ,उसके बाद आपको अपनी सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबंधित दस्तावेज का चयन कर संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा । संबंधित दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको पेमेंट करना होगा और उसके बाद आपका आधार कार्ड में करेक्शन हो जाएगा ।
“हां” अगर आप Online Self Service Update Portal ( SSUP Portal ) का प्रयोग कर अपने Aadhar Card Correction करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है । मोबाइल नंबर लिंक ना होने की स्थिति में आप आधार सेवा केंद्र या आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर अपडेट करवा सकते हैं ।
अगर आप ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से Aadhar Card Correction करने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर रहे हैं तो आप Supported Valid Document List देखें और जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद है उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को समान रुप और कलर के साथ स्कैन कर अपलोड करें ।
Online aadhar protel par payment karne par koi payment slip download nahi hoti he Sirf SMS aata he payment successfully
URN number SMS me send hota he
1- uidi me call karne par koi online name change.dob.gender. ke update ke bare me koi information nahi he.
2- verfy kon karega
3 – ketne din me hoga
Swantanrakumartiwariआधार को सुधार करना आधार मो,न, लिकं करना आधार दिनाक बदलना है आधार गाम पता का सुधार करना मोबईल आधर काड बनना सरल करे बहुत परेशानी होती है आधार से बैकखाता लिक करना है मेरा मो नं 6268947508
Mera aadar number mo.. change karna hai 8299572281 ye number add karna hai
Aadhar Card Update K Liye Jab Documents Upload karte hai, to unko Good Qulaity me resize kaise kare ?
Pls Tell Me..
sir mera csc id 153117420013 mujhe adhar ki id chiye
[email protected]
Hiiii
Thank you
Aadhar id chahiye
789049662109 adhar card no D ob17/10/1991Arun kumar mobile number 9771502119
Mobile number update 9771502119
Arun Kumar Itwan Haspura Aurangabad Bihar 824120 mobile number update 9771502119ke jorna hai adhar card no 789049662109
Mobile number link to Aadhar card
8010585092
Aadhar I’d
Mujhe name change krna hai
Muje mobile number change kerna hai
Photo dusra lagbana hai
7830387869 ye hai number
Photo dusra lagbana hai
Mobile number Cheng kana hai 8787088725. Name Deepchand
Yogesh Kumar Yadav
Aadhar yougesh Kumar Yadav
U htana
7310484665
Babadeen nisad
Dippu Adh
Up
Hallo