Aadhaar Card Print Service Live On CSC portal Aadhaar card Online । Aadhaar Card Print । Aadhaar card Online| Aadhaar card download Without Registered Mobile Number । Csc aadhaar Print service । E-Aadhaar Download ।
Aadhaar Card Print Service Live On CSC portal / सीएससी में शुरू हुई आधार कार्ड प्रिंट की सर्विस ।
CSC जन सेवा केंद्र पर Aadhaar Card Print Service शुरू हो गई है और जन सेवा केंद्र संचालक इस सर्विस का आनंद लेकर आधार कार्ड को डाउनलोड और Aadhaar Card Download and Print अपने Digital seva Portal की मदद से कर सकते हैं । UIDAI ने ऐसा करने की अनुमति CSC को दे दी है ।
⇒ कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के पास अभी बहुत ही अच्छा मौका है कि वह Aadhaar Card Print Service के काम को शुरू कर अच्छी कमाई कर सके । कुछ समय पहले CSC से New Aadhaar Card Enrollment का काम ले लिया गया था लेकिन एक बार फिर से CSC को Aadhaar Card Print का काम UIDAI के द्वारा सौंप दिया गया है ऐसे में जन सेवा केंद्र संचालक Aadhaar Card Printing का काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
किन जन सेवा केंद्र संचालक/ CSC VLE को मिलेगा Aadhaar Card Print Service ?
इस सवाल के ऊपर जब सरकारी योजना की टीम ने CSC के CEO डॉक्टर दिनेश कुमार त्यागी जी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि इस सर्विस को फिलहाल कुछ ही VLE के लिए शुरू किया गया है Aadhaar card Online अभी सभी VLE को Aadhaar Card Print Service नहीं दी गई है आने वाले समय में हम यह बता देंगे की एक पंचायत ने कितने CSC संचालकों को Aadhaar Card Print Service दी जाएगी अगर इसके ऊपर कोई लिस्ट बनाई जाती है तो इस लिस्ट की जानकारी भी हम अपने VLE को techgupta youtube Channel के माध्यम से उपलब्ध करवा देंगे ।
जैसे ही यह सर्विस VLE के लिए शुरू हो जाती है उनको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा फिर वह उसे लॉगइन कर आधार प्रिंटिंग सर्विस/Aadhaar Card Print Service का आनंद ले सकेंगे ।
सीएससी से कैसे करें आधार कार्ड प्रिंटिंग का काम /HOW TO START AADHAAR CARD PRINT SERVICE FROM CSC ?
अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और डिजिटल सेवा पोर्टल/Digital Seva Portal के जरिए Adhaar Card Print का काम करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए CSC के द्वारा चयनित VLE को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जो उनकी सीएससी में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा (कुछ VLE को भेजा भी गया है ) । यूजर आईडी पासवर्ड के जरिए वह Aadhaar Card Print portal को लॉगइन कर ग्राहकों का आधार कार्ड प्रिंट कर पाएंगे ” ऐसा करने के लिए ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी नहीं है“
एक आधार कार्ड प्रिंट करने पर कितना आएगा खर्च / How Much Amount Need To pay For Single Aadhaar Card print
CSC जन सेवा केंद्र संचालक अभी अगर आधार कार्ड प्रिंट का काम करते हैं तो इनको एक PAC CODE बनाने के लिए ₹8 का खर्च आएगा । (1 PAC CODE यानी 1 AADHAAR PRINT )
ग्राहक से एक आधार कार्ड प्रिंट का आपको ₹30 का चार्ज लेना होगा , इस हिसाब से देखा जाए तो एक आधार कार्ड प्रिंट पर आपको ₹22 बचेगा लेकिन इसमें प्रिंटिंग और बाकी चार्जेज काटने के बाद ही आप अपना मुनाफा निकाल सकेंगे ।
How To Print Aadhaar card Online / आधार कार्ड ऑनलाइन CSC के माध्यम से कैसे प्रिंट करें , बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं ?
ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
अगर आपके पास CSC के द्वारा भेजा गया यूजर आईडी पासवर्ड नहीं है तो (आगे की प्रक्रिया ) व्यर्थ है आपके लिए ।
Step To Print Aadhaar Card |
1. CSC से Aadhaar Card Print करने के लिए सबसे पहले आपको आधार प्रिंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक यहां दिया गया है ।
2. जैसे ही आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं CSC के द्वारा दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको लॉगइन कर लेना होगा । 3. लॉगइन होने के पश्चात आपको आधार प्रिंट का लिंक दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा । 4. लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपने ग्राहक की जानकारी देनी होगी जिसका आधार कार्ड आप प्रिंट करना चाहते हैं । 5. ग्राहक का नाम, पता, पिन कोड, आधार कार्ड नंबर या फिर इनरोलमेंट नंबर के जरिए भी आप आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं । 6. ग्रहक की जानकारी भरने के बाद आपको प्रिंट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 7. जैसे ही आप प्रिंट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपसे PAC CODE की मांग की जाएगी ( PAC बनाने की सुविधा CSC ने पहले ही शुरू कर दी है और आप इसे नीचे दिए गए लिंक की मदद से इसे उपयोग कर सकते हैं ) 8. जैसे ही आप PAC CODE डालकर सबमिट करते हैं आपको एक कोई सा भी मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर एक OTP भेजा जाएगा (आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी नहीं है ) 9. अब आप जैसे ही OTP को दर्ज करते हो आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड हो कर आ जाता है जिसे आप प्रिंट कर अपने कस्टमर को दे सकते हैं । |
अगर आप आधार कार्ड सर्विस से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करें ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं । धन्यवाद………
UIDAI Aadhaar Card Updates : घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं स्मार्टफोन के जरिए ई आधार कार्ड, क्या है प्रोसेस ?
CSC Aadhaar Card Print Portal Live , Download Aadhaar Card Without Register Mobile Number ,CSC VLE
Aadhaar Card और Pan Card में नाम है , अगल-अलग ऐसे करें सही , अपनी जानकारी ।
कॉमन सर्विस सेंटर से भी जूतेगा का वोटर कार्ड में नाम।
FAQ Questions Related Aadhaar Card Print portal
Visit the official UIDAI website at https://uidai.gov.in/.
Click on the “Download Aadhaar” option under the “My Aadhaar” tab on the home page.
You will be redirected to a new page where you need to enter your 12-digit Aadhaar number or 28-digit enrolment ID, along with your full name, PIN code, image captcha, and mobile number.
Click on the “Get One Time Password” button.
Enter the OTP received on your registered mobile number and click on the Aadhaar card Online “Download Aadhaar” button.
The Aadhaar PVC Card is dispatched to the resident’s address on record in the Aadhaar database using the Speed Post service provided by India Post.
All Ministries, Departments, State Governments, and agencies that currently accept printed Aadhaar cards as a valid proof of identity are now obligated to accept downloaded Aadhaar cards (e-Aadhaar) as well, without any discrimination. This directive has been approved by the CEO of UIDAI.
The S-tech PVC ID cards, designed for inkjet printers, are suitable for creating various types of identification cards such as Aadhaar cards, college IDs, and gate passes. This set includes 460 plain white cards, each measuring 85.6*54 mm and made of 760 gsm inkjet paper.
Sir id pasword kha se le
sir id password kaha se milega
Mere pas CSC ki oprator I’d h …to kya m adhar print kr skta hu …
Or jin bhaiya ne opretor I’d di h unke pas UCL bhi h to kya mai bhi aadhar ka kaam kr skta hu …