आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने अपने एक बयान में बताया है कि किसी भी आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो गई है तो उसे एक बार ही सही कराया जा सकता है ।
आधार कार्ड अपडेट
अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमें यह गलती हुई है तो आप उसे केवल एक बार ही सुधार करवा सकते हैं । आपका आधार कार्ड बन चुका है लेकिन डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि गलत हो गई है तो यह केवल एक बार ही सही हो सकता है । इसकी जानकारी आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने एक ट्वीट के माध्यम से दिया ।
आधार कार्ड अपडेट में एड्रेस को छोड़कर बाकी किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन व अपडेशन केंद्र जाना होगा । डेट ऑफ बर्थ में हुए गलती के सुधार के लिए आपको यही जाना होगा डेट ऑफ बर्थ में बदलाव के लिए आपको सही डेट ऑफ बर्थ वाले डॉक्यूमेंट को साथ में लेकर जाने की जरूरत होगी ।
UIDAI के इस शर्त को भी मानना होगा
UIDIA ने डेट ऑफ बर्थ में अपडेशन को लेकर एक और शर्त रखा है , किसी भी आधार में मौजूद पुराने डेट ऑफ बर्थ अपडेट होने वाले नए डेट ऑफ बर्थ के बीच 3 साल से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए , अगर यह अंतर अधिक होता है तो उस स्थिति में एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दी जाती है । और ऐसी स्थिति में आपको आधार के रीजनल ऑफिस जाने की जरूरत होती है ।
आधार कार्ड अपडेशन चार्ज
आधार में डेमोग्राफिक डीटेल्स यानी नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर अभी अपडेशन या बायोमैट्रिक अपडेशन । दोनों अपडेशन के लिए चार्ज ₹50 सुनिश्चित किए गए हैं । वहीं EKYC के जरिए आधार सर्च या अन्य किसी टूल और A4 सीट कलर प्रिंट के लिए चार्ज ₹30 सुनिश्चित हैं ।
कुछ अन्य सर्विसेज के लिए आधार कार्ड के चार्ज
आधार कार्ड नामांकन के लिए ₹100 चार्ज रहेगा , अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेशन (5 से 15 वर्ष के लिए ) भी यह चार्ज ₹100 का ही होगा । बायोमैट्रिक में फिंगरप्रिंट की पुतली का स्केन शामिल होता है ।
अगर आपके भी आधार में किसी प्रकार की गलती है तो इसे आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र व अपडेशन केंद्र से सही करवा सकते हैं ।
Aadhar link nahi ho pa Raha hai
Name change
Name change karna hai
Adhar card ka sudhar karbana
Adhar card ka sudhar karna
Name addresh
Adreesh chenj karna hey
Updet kerna h