7th Pay Commission DA Hike News: प्रतिवर्ष जनवरी व जुलाई में वृद्धि होने वाले महंगाई भत्ते के इस बार जुलाई में बढ़ने से कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यदि सब कुछ ठीक रहा तो सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को तय वेतन वृद्धि से ज्यादा फायदा पहुंचेगा। हालांकि डीए में वृद्धि एआईसीपीआई सूचकांक संख्या,जो सीपिएक्स महंगाई भत्ता स्कोर निर्धारित करती हैं के आधार पर होता है। पर बावजूद इसके हम आपको बताते है कि कर्मचारियों का फायदा कैसे होगा। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

कर्मचारियों को गुड न्यूज कैसे मिलेगी?
एक्सपर्ट्स साफ तौर पर मानते हैं कि अभी ये स्थिति साफ नहीं होगी कि महंगाई भत्ते को शून्य किया जाएगा या नहीं. जुलाई में जब फाइनल नंबर आएगा, तभी स्थिति स्पष्ट होगी कि इसे शून्य किया जाएगा या फिर कैलकुलेशन 50 से आगे ही चलेगी. ये पूरी तरह सरकार पर निर्भर करेगा कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन कैसे और कहां से होगी. लेकिन, इस बीच जिस गुड न्यूज की बात हम कर रहे थे वो ये है कि शून्य होते ही 50 फीसदी महंगाई भत्ते का पैसा खुद बेसिक में मर्ज कर दिया जाएगा।
0 से शुरू होगी कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते (DA) का स्कोर तय करने वाले AICPI इंडेक्स के नंबर्स जनवरी से जून 2024 के बीच जारी होने हैं. इनमें से सिर्फ अभी तक जनवरी 2024 का आंकड़ा सामने आया है. ये नंबर्स ही तय करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) कितना बढ़ेगा. 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर शून्य (0) होने वाले महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन बदल जाएगी. ये कैलकुलेशन 0 से शुरू होगी और जितना उछाल आएगा मसलन 3-4 फीसदी के आगे काउंट होगी. लेबर ब्यूरो के सूत्रों की मानें कैलकुलेशन बदलना तय है. हालांकि, सभी सवालों के जवाब के लिए 31 जुलाई 2024 तक का इंतजार करना होगा।
बच्चों के शिक्षा भत्ते और हॉस्टल सब्सिडी में बढोतरी
DoPT के ज्ञापन में यह साफ किया गया कि अब बच्चों की शिक्षा भत्ते के लिए रिम्बर्समेंट अमाउंट 2,812.5 रुपये प्रतिमाह (फिक्स्ड) और हॉस्टल सब्सिडी 8,437.5 रुपये प्रति माह (फिक्स्ड) रहेगी, चाहें सरकारी कर्मचारी द्वारा किया गया असल खर्चा कितना भी हो।
इसके लिए एक फार्मूला भी तय किया गया है। जो निम्न है
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) का औसत –115.76)/115.76)*100 है। इसमें ब्यूरो द्वारा कई वस्तुओं का डाटा एकत्र किया जाता है इसके आधार पर सूचकांक निर्धारित किया जाता है।
कर्मचारियों को फायदा कैसे होगा?
यदि महंगाई भत्ते की दर बढ़ते बढ़ते मूल वेतन के 50% में पहुंचता है तो उसे मूल वेतन में समायोजित कर दिया जाता है। सीधे शब्दों में समझे तो यदि मान लीजिए किसी कर्मचारी की तनख्वाह 1 लाख रुपए है और महंगाई भत्ता बढ़ते बढ़ते उसे कुल डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं ( एक लाख मूल वेतन+ 50 हजार रुपए भत्ते) तो 50 फीसदी भत्ता को मूल वेतन में समायोजित कर दिया जाता है। मतलब अब कर्मचारी का मूल वेतन डेढ़ लाख रुपए हो जायेगा।
लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा फायदा
अक्टूबर 2024 में डीए चार फीसदी बढ़कर 46 फीसदी हो गया। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए अगली डीए वृद्धि चार फीसदी होने की संभावना है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 47.58 लाख केंद्र कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
सारांश (Summary)
तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह 7th Pay Commission DA Hike कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
FAQ Related To 7th Pay Commission DA Hike
Central government has increased da of the employees by 4% in the last few years. They were receiving 38% in 2022, 42% and 46% in 2023, and now receiving 50% in 2024 first half.
As DA touches 50 per cent, all other related allowances such as house rent allowance, daily allowance, gratuity ceiling and hostel subsidy will increase. This happens since these allowances are linked to the DA and as the DA rises, they rise too.