5 Guna Adhik pension होगी, मोदी सरकार का नया तोहफा वृद्धों दिव्यांगों को

By Amar Kumar

UPDATED ON:

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला पेंशन pension me badhotari को ले कर किया है pension calculator जिसमें अब सभी को 5 गुना अधिक पेंशन दी जाएगी , pension status जान लेते हैं पूरी खबर 5 Guna Adhik pension ।

अधिक पेंशन



यह भी पढे ,बस एक गलती, और कट जाएगा गैस कनेक्शन नया साल आने से पहले कर ले ये काम ।





पेंशन की रकम में 5 गुना अधिक की बढोतरी करने पर सरकार एक नया फैसला लेने जा रही है । जिसके तहत 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार वृद्धों, दिव्यांगों विधवा महिलाओं को अधिक पेंशन देने की सोच रही है ।
15 जनवरी को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जी की अध्यक्षता में सामाजिक सहायता कार्यक्रम में इस पर फैसला लिया जाएगा ।

इन लोगो को मिलेगा फायदा

सरकारी आंकड़े के अनुसार पूरे भारत में इस समय लगभग तीन करोड़ लोगों को सरकारी पेंशन दी जा रही है । इसमें इस समय लगभग 2.4 करोड़ बुजुर्ग, 60 लाख विधवा ,10 लाख दिव्यांग व्यक्ति शामिल है ।
भारत के अलग-अलग राज्यों में पेंशन की रकम अलग अलग है कहीं पर ₹200 तो कहीं पर ₹500 प्रतिमाह पेंशन दी जाती है । नई योजना से लगभग इन लोगों को ₹1000 से ₹2500 तक प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी pension status ।
योजना को लाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर 48 हजार करोड़ रुपए की नई योजना बनाई है ।


यह भी पढे ,बेटियों को 51-51 हजार रुपए देती है सरकार इस योजना के अंतर्गत, प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी योजना ।

केंद्र राज्य की हिस्सेदारी पर होगी चर्चा बैठक के दौरान

सूचना के अनुसार,

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

15 जनवरी को होने वाली बैठक में केंद्र सरकार ने बैठक के लिए सदस्य राज्यों , स्वयंसेवी संस्था समेत सभी हिस्सेदार को बुलाया है । बैठक में पेंशन में दी जाने वाली राशि के लिए केंद्र और राज्य का शेयर तय करने पर चर्चा की जाएगी | राज्य सरकार पेंशन के लिए कितना देगा और केंद्र सरकार कितना ?

pension calculator





WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यह भी पढे ,नए साल से आधार कार्ड में बदल दिए गये यह दो बड़े नियम ।

सूत्रों के हिसाब से केंद्र सरकार और राज्य सरकार 50-50% पर अपनी सहमति बना सकती हैं । 5 Guna Adhik pension पेंशन की रकम बनी है यह तो तय है ,pension calculator बढ़ी हुई पेंशन की रकम एक अप्रैल 2024 से दी जाएगी , इस नई स्कीम से केंद्र सरकार पर लगभग हर साल 50 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार सहना पड़ेगा ।

Advertisements

अभी की स्थिति यह है ।




अभी भारत के अलग अलग राज्य में अलग-अलग पेंशन दी जाती है , दिल्ली, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन ₹1000 की राशि दी जाती है । वही राजस्थान, बिहार ,महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश में ₹300 से लेकर रुपए तक राशि प्रतिमाह पेंशन के तौर पर की जाती है । इन राज्यों में कुल लाभार्थियों की संख्या 3 करोड़ से भी अधिक pension me badhotari है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Page Title
ज्वाइन Whatsapp चैनल