Bihar Board 10th Result: कैसें Check करें दसवीं का रिजल्ट[Check Now]

By Amar Kumar

Published on:

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates:The Bihar School Examination Board (BSEB) is all set to announce the BSEB Matric, or Class 10, board exam result today i.e., March 31, 2023. The Bihar Matric result will be released at 1 pm. The information, regarding the Bihar Class 10th or Matric result releasing date and time, shared in a social media post said, the Matric result will be announced at 1 pm on March 31, 2023 by Mr. Vijay Kumar Choudhary, Hon’ble Minister, Education Department. Anand Kishor, Chairman, Bihar School Examination Board and Mr. Sanjay Kumar, Additional Chief Secretary, Education Department will also be present on the occasion. Stay with the TOI for the latest updates.

BSEB Bihar Board 10th result 2023: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB), पटना में कुल 1473 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 13.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसका रिजल्ट सबसे पहले इस वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे,आपको बता दे की bihar board maitric result 2023 भी जल्द ही जरी होगा 10th and 12th result 2023
बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल सबसे पहले लिया जा रहा है क्योंकि इस करोना के कारण यह 1 फरवरी से शुरू किया गया और 13 फरवरी को परीक्षा को समाप्त कर दिया गया अभी तक सभी छात्रों एवं छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार है
हम आपको यह बता दे कि की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तिथि नहीं घोषित की गई है
यह भी हो सकता है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस साल भी मार्च महीने में ही घोषित किया जाएग( BSEB Bihar Board 12th result 2023 ,BSEB Bihar Board 12th result 2023,10th and 12th result 2023,10th and 12th result 2023)

जाने 2020 में कब जरी हुआ बिहार बोर्ड का रिजल्ट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जबकि पिछले साल इसमें 03 फ़रवरी से 13 फरवरी तक चला था जिसका रिजल्ट 40 दिनों के अंदर में ही घोषित कर दिया गया था आपको यह भी पता होना चाहिए कि बिहार बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था
बिहार बोर्ड की इस कार्यशैली को देखते हुए हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह तक 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा कोपिया की जांच करने का काम शुरू होने के 1 महीना के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है
अधिकतर बोर्ड ने अपना एग्जाम अप्रैल या मई में शुरू कर देता है, वही बिहार बोर्ड बोर्ड का परीक्षा लेना शुरू कर देता है

कहा जारी  होगा सबसे पहले रिजल्ट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अंततः बिहार बोर्ड का रिजल्ट का तिथि या अन्य सूचना पाने के लिए बिहार बोर्ड की इस वेबसाइट – सबसे पहले आपको मेरे वेबसाइट पर मिल जायेगा या biharboardonline.gov.in तथा bsebssresult.com पर देख सकते है

मूल्यांकन के कितने दिनों बाद जारी करता है बिहार बोर्ड रिजल्ट

 bihar maitric result 2021

अगर हम बात करें कि 12वीं का रिजल्ट 2023 में कब जारी किया जाएगा तो बिहार बोर्ड ने 12वीं का उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू किया जाएगा इस बार 12वीं का मूल्यांकन के लिए देश भर में 130 केंद्र बनाया गया है
जबकि पिछले साल की तुलना में इस बार 4 अधिक केंद्र बने हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पटना में 8 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी की जांच की जाएगी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 8 मार्च तक चलेगा सभी जिलों में वज्र गिरिह से उत्तर पुस्तिका को केंद्रों पर भिजवा दिया गया है

सभी परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए योगदान देना होगा अगर मूल्यांकन तिथि 26 फरवरी को केंद्र पर योगदान नहीं देने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 धारा के तहत कठोर कार्रवाई किया जाएगा

कॉपी कैसे जाँच की जाएगी और किस प्रकार से मिलेगा नंबर

कॉपी जांच के साथ ही अंक किया जाएगा प्रविष्ट:
– सभी परीक्षकों द्वारा कॉपी जांचने के साथ ही उसी समय कंप्यूटर पर अंक पर वेस्ट किया जाएगा इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर एमपीपी (marks posting personal) रखा जाएगा
और बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपना नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

कितने बार में किया जाएगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन: –

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस बार सभी विषयों का मूल्यांकन दो पाली में किया जाएगा जिस विषय में शिक्षक की संख्या कम होगी उसमें मूल्यांकन में अधिक समय लग सकता है इसीलिए मूल्यांकन को जितना जल्दी से जल्दी समाप्त किया जाए उतना ही बेहतर होगा इस बार सुबह 9:30 से 10:00 रात तक कॉपी का मूल्यांकन कियाजायेगा

सभी वेबसाइट के अनुसार कब जरी होने वाला है रिजल्ट

BSEB Bihar Board 12th result 2021

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार नतीजे मार्च-अप्रैल माह में जारी करने की योजना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।( bihar board maitric result 2023, bihar board maitric result 2023)(10th and 12th result 2023,10th and 12th result 2023)BSEB Bihar Board 12th result 2023,BSEB Bihar Board 12th result 2023,BSEB Bihar Board 12th result 2023

 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment