सुकन्या समृद्धि योजना : बेटी बनेगी आपकी करोड़पति, इस योजना के बारे में जरूरी बातें
समृद्धि योजना पर फिलहाल ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से भी अधिक हैं, जय योजना आपकी बेटी को मैच्योर होते ही करोड़पति बना देगी |
इस पोस्ट में क्या है ?
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana ) :-
यह योजना 2015 में मोदी सरकार के द्वारा लाई गई थी, इस योजना के जरिए आप अपनी बिटिया को 25 वर्ष की आयु में ही करोड़पति बना सकते हैं | सुकन्या समृद्धि योजना की खास बात यह है कि इस के खाते में आपको 14 वर्षों तक की से रकम जमा करनी होती है |
14 वर्षों में जमा रकम 1 करोड़ रुपए की चौथाई से भी कम होती है, साथ ही राशि आप सालाना या मासिक तौर पर भी जमा कर सकते हैं | जब आपकी बिटिया के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होगी तब ही सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मैच्योर होगा |
और तो और अगर आप की बिटिया अगर 25 वर्ष तक अविवाहित रहेगी तो उसे जमा राशि पर ब्याज दर भी मिलता रहेगा, तो हुई ना यह कमाल की योजना |
अभी क्या है ब्याज दर ?
अगर हम अभी की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना में 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है, साथ ही हर साल इसका रिवीजन भी किया जाता है |
सुकन्या समृद्धि योजना में 1 साल में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए जमा कराया जा सकता है, इस योजना में आप की बिटिया का खाता जा पाएगा उम्र 1 वर्ष से 10 वर्ष के बीच हो |
यदि आप 12,500 या 10,000 रुपए प्रतिमाह 14 वर्षों तक जमा करते हैं तो तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से आप की बिटिया के 21 साल के होने पर उसे 7,799,280 रुपए मिलेंगे और मार लीजिए यदि वह 21 वर्ष के बाद भी 5 वर्ष और अविवाहित रहेगी तो उसे 10,808,700 रुपए मिलेंगे।
sukanya samriddhi yojana यह बड़ा बदलाव मिलेंगे अब इतनी 67,76,520 Rs
एक और तरीका है
मान लीजिए अगर आप ₹10000 प्रति माह जमा करते हैं तो वर्तमान ब्याज दर की हिसाब से जवाब की बिटिया 21 वर्ष की होगी तो उसे ₹35 लाख मिलेंगे औरतों की बिटिया साल तक और अविवाहित रहेगी तो उसे 10,179,417 रुपए मिलेंगे।
कमाल की बात तो यह है कि आप मात्र 1,680,000 रुपए जमा कर रहे हैं और आपको 21 और 27 वर्ष इतना ज्यादा रिटर्न देखने को मिल रहा है , बन गई आपकी बिटिया करोड़पति | यहां तक कि सुकन्या समृद्धि योजना में 1 वर्ष में न्यूनतम जमा राशि ₹250 हैं |
टैक्स की भी बचत
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की यह बात है कि इस खाते के मैच्योर होने पर भी आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पैक नहीं देना पड़ता है, इसको आयकर कानून की धारा 80C के तहत कर मुक्त यानी टैक्स की छूट दी गई हैं |
Aapka gupta ji no.kya he