सीएससी नई सर्विस, आर्थिक सर्वे 2019 का काम करेगा सीएससी ।
2020 भारत के आर्थिक सर्वे का काम सीएससी, कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किया जाना है जिसके तहत 12 करोड़ हाउसहोल्ड की आर्थिक सर्वे की जाएगी , इस नई सर्विस से सीएससी के VLE को बहुत मुनाफा मिलने वाला है ।
सीएससी नई सर्विस, आर्थिक सर्वे 2020
सीएससी नई सर्विस , अप्रैल 2020 में जो आर्थिक सर्वे किया जाना है, उसमें बहुत ज्यादा मैन पावर की जरूरत होगी जिसके लिए सीएससी( कॉमन सर्विस सेंटर ) को चुना गया है । आर्थिक सर्वे 2020 में 12 करोड़ हाउसहोल्ड का आर्थिक सर्वे किया जाना है जिसके लिए सीएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है । CSC NEW SERVICE
यह आर्थिक सर्वे काफी बड़ी होने वाली है और इसमें काफी मैन पावर की भी जरूरत होगी 12 करोड़ हाउसहोल्ड के आर्थिक सर्वे को करने के लिए 15 लाख लोगों की आवश्यकता होगी, जिनको प्रतिदिन सबसे पैसे दिए जाएंगे , मैथिली नहीं ! जल्द ही इस सर्वे के लिए भर्ती शुरू कर दी जाएगी , खुशी की बात तो यह है कि आर्थिक सर्वे 2020 का काम आईटी मंत्रालय , इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय के अधीन चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर देखरेख में करा जाएगा जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की अहम भूमिका रहेगी ।
यह भी पढे ,आधार कार्ड है तो हो जाओ सावधान, प्लास्टिक आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाले रहे सतर्क
इसके तहत जो भी काम करेंगे वह इनयुमरेंटर के रूप में काम करेंगे , चुकी सीएससी की संख्या ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में है । इसलिए जो भी व्यक्ति काम करेंगे वह ग्रामीण इलाके से ही होंगे ।
कौन कर सकता है आर्थिक सर्वे 2020 का काम ?
आर्थिक सर्वे 2020 को बहुत बड़े पैमाने पर किया जाएगा, और सीएससी को इसी लिए चुना गया है , चुकी सीएससी की पहुंच भारत के हर ग्रामीण इलाकों में है , तो आर्थिक सर्वे को सीएससी की सहायता से जल्दी और आसानी के साथ संपन्न किया जा सकेगा ।
आर्थिक सर्वे 2020 पूरा होने में कितना समय लगेगा ?
सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह बताया कि सर्वे को करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर रहेगी और सीएसई संचालक इस कार्य को पूरी इमानदारी के साथ करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीएससी और सांख्यिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के साथ समझौता हो चुका है ।
आज से पहले कोई भी सरकारी सर्वे करने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लग जाया करता था , लेकिन इस सर्वे को पूरा करने के लिए सीएससी को 6 माह का समय दिया जाएगा काम तो कठिन है लेकिन सीएससी इसे कर ही लेगी ।
सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए सीएससी अपने Vle को ट्रेनिंग देती है, साथ ही इस कार्य को करने वाले इनयुमरेंटर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी और सीएससी यह कार्य जल्दी ही शुरू कर देगा |
यह भी पढे , राशन कार्ड के डाटा में नाम होने पर ही बनेंगे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ।
आर्थिक सर्वे करने के लिए क्या होगी योग्यता ?
सीईओ दिनेश त्यागी जी ने बताया कि इस पर कोई भी फैसला नही हुआ है कि इनयुमरेंटर का काम कौन सी योग्यता वाले लोग करेंगे , सीईओ के हिसाब से 10 वीं पास को यह कार्य दिया जाना चाहिए लेकिन मंत्रालय की ओर से ग्रेजुएट में अधिक दिलचस्पी दिखाई जा रही है । जैसे ही इस पर फैसला आ जाता है सीएससी इस कार्य की शुरुआत कर देगी ।
आर्थिक सर्वे 2020 को करने के लिए कितनी सैलरी मिलेगी ?
डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह बताया कि यह कार्य कोई ज्यादा समय के लिए नहीं है, सर्वे मात्र 6 महीने में करना है ,सैलरी के लिए तो कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन कमाई का अच्छा मौका है ।
जो लोग इसके तहत इनयुमरेंटर के तौर पर कार्य करते हैं उन्हें इंसेंटिव के रूप में प्रतिदिन राशि दी जाएगी ,यानी प्रति घर के हिसाब से इंसेंटिव दिया जाएगा, यानी आप जितने ज्यादा घर का सर्वे करोगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी । NEW SERVICE
अभी यह फिक्स नहीं हो पाया है कि एक घर के सर्वे को करने पर आपको कितना रुपए इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा । डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि गांव के इच्छुक युवा सर्वे आर्थिक 2020 के तहत अगर कार्य करना चाहते हैं तो अधिक जानकारी अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर से फरवरी 2020 से ले सकते हैं । NEW SERVICE
यह भी पढे ,मोदी सरकार करेगी मदद घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगा कर,करें हर महीने कमाई ।
आर्थिक सर्वे 2020 होगा पेपर लेस
भारत में पहली बार सर्वे पेपर लेस होने जा रहा है ,आर्थिक सर्वे में कोई पेपर या दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी या पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगा । आर्थिक सर्वे करने वाले इनयुमरेंटर को सीएसई फोन मुहैया कराएगी और इनयुमरेंटर के द्वारा घर की पूरी जानकारी उस फोन में फीड की जाएगी । कुछ एप्लीकेशन का भी सहारा लिया जा सकता है , फोन आर्थिक सर्वे से लिंक रहेगा 12 करोड़ हाउसहोल्ड की जानकारी को फीड किया जाएगी । CSC NEW SERVICE
आर्थिक सर्वे 2020 का काम कब होगा स्टार्ट ?
बता देते हैं कि सर्वे 2020 की शुरुआत करने की कोई डेट सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन इसे अप्रैल 2020 से पहले किसी भी सूरत में शुरु कर दी जाएगी क्योंकि इस साल अक्टूबर तक आर्थिक सर्वे 2020 का काम पूरा करना है । CSC NEW SERVICE
यह भी पढे ,सरकार की नई योजना, किसानों और बेरोजगारों को मिलेगी हर महीने सैलरी ।
कैसे करना होगा आर्थिक सर्वे 2020 का काम ?
जैसा कि आपको पता ही है यह आर्थिक सर्वे पूरी तरह से डिजिटल होगा इसमें किसी भी पेपर की जरूरत नहीं होगी , इसमें आपको एक मोबाइल दिया जाएगा जिसमें कुछ एप्लीकेशन की सहायता से आपको घरों की जानकारी लोड करनी होगी और सबमिट करना होगा , मोबाइल फोन की सहायता से यह सर्वे काफी ज्यादा आसान होने वाला है और बेरोजगारों को काफी अच्छा मुनाफा देकर जाएगा साथ ही सीएससी संचालकों की अहम भूमिका रहेगी और अच्छी कमाई भी उनकी होगी । सीएससी नई सर्विस CSC NEW SERVICE
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- Berojgari Bhatta 2020, Berojgari Bhatta Online Registration 2020,बेरोजगारी भत्ता योजना 2020
- CSC Aadhaar Card Work को लेकर CSC CEO डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी का नया बयान जारी , मिल सकता है आधार कार्ड का काम ।
- pmjay csc , Pradhanamntri Jan Arogya Yojana By CSC , Ayushman Bharat Yojana Registration CSC .
- इनकम टैक्स विभाग की नई योजना अब 10 मिनट में पैन कार्ड बनेगा, E-pan Just in 10 Minute only