अप्रैल 2019 में होने जा रही सातवी आर्थिक जनगणना में कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने निकल कर आई है जो सबको जान लेना अति आवश्यक है ।
सातवी आर्थिक जनगणना 2019 क्या है ?
सातवी आर्थिक जनगणना सभी प्रतिष्ठानों/ इकाइयों देश की भौगोलिक सीमाओं की पूरी गणना है । इस बार की सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाना है ।
अप्रैल 2019 में जो सातवी आर्थिक जनगणना का कार्य किया जाना है उसके कुछ महत्वपूर्ण बातें ।
यह आर्थिक सर्वे काफी बड़ी होने वाली है और इसमें काफी मैन पावर की भी जरूरत होगी 12 करोड़ हाउसहोल्ड के आर्थिक सर्वे को करने के लिए 15 लाख लोगों की आवश्यकता होगी, जिनको प्रतिदिन सबसे पैसे दिए जाएंगे , मैथिली नहीं ! जल्द ही इस सर्वे के लिए भर्ती शुरू कर दी जाएगी , खुशी की बात तो यह है कि आर्थिक सर्वे 2019 का काम आईटी मंत्रालय , इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय के अधीन चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर देखरेख में करा जाएगा जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की अहम भूमिका रहेगी ।
सातवी आर्थिक जनगणना का कार्य Enumrenter और Supervisor के द्वारा किया जाना है । इन दोनों में क्या है अंतर ….
Enumerator का क्या कार्य है ?
Enumerator, वह व्यक्ति होगा जो जनगणना करने जाएगा , यही व्यक्ति सारी जानकारी एकत्रित करेगा किस घर में कितने लोग हैं ,घर की स्थिति क्या है, घर की आर्थिक स्थिति कैसी है इत्यादि ।
Supervisor का क्या कार्य है ?
Enumerator के काम की निगरानी करना ही मुख्य रूप से Supervisor का कार्य होगा, Supervisor को यह सुनिश्चित करना होगा कि Enumerator के द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं । जनगणना से मिली जानकारी के सही होने कि जिम्मेवारी मुख्य रूप से सुपरवाइजर की ही होगी ।
सातवी आर्थिक जनगणना 2019 के लिए एन्यूमरेशन ब्लॉक बनाए जाएंगे ।
जिस जगह पर सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य करा जाना है जैसे शहर, कस्बा, तालुका उसे छोटे-छोटे ब्लॉक में बांट दिया जाएगा , और इसी बटे हुए ब्लॉक को एन्यूमरेशन ब्लॉक का नाम दिया जाएगा । एन्यूमरेशन ब्लॉक में बांटने से जनगणना करने में काफी आसानी हो जाएगी और इससे कोई ब्लॉक भी नहीं छूटेगा ।
यह भी पढे , 7वीं आर्थिक जनगणना 2019 में कितनी मिलेगी सैलरी , कैसी है कमाई जाने सारी बातें ।
Enumerator कितने एन्यूमरेशन ब्लॉक का कार्य कर सकता है ?
अभी हम एक Enumerantor के द्वारा कार्य करने वाले एन्यूमरेशन ब्लॉक की बात करें तो वह मात्र तीन होगी । यानी एक Enumerator मात्र तीन एन्यूमरेशन ब्लॉक का ही जनगणना कर सकेगा ।
एक एन्यूमरेशन ब्लॉक में कितने घर रखे जाएंगे ।
एन्यूमरेशन ब्लॉक में लगभग 100 से 110 घरों को कवर किया जाएगा , यानी एक एन्यूमरेशन ब्लॉक में 110 घर , इसी प्रकार से यदि एक Enumeartor की बात करें तो वह 3 एन्यूमरेशन ब्लॉक के हिसाब से वह 330 घर का आर्थिक सर्वे का कार्य कर पाएगा ।
FAQ click here to download
What is the work flow for an interested Enumerator / Supervisor or VLE?
Following steps are followed by an Enumerator / Supervisor or VLE
1.Registration of Enumerator &Supervisor !
2. Entrance Exam for Enumerator &Supervisor !
3.Training of Enumerator &Supervisor !
4. Module wise Assessment !
5.Final Examination after 5 to 10 days of training !
6.Certification of Enumerator &Supervisor !
7.Economic Enumeration through Enumerator (Totally Field based activity ) !
8.Data Supervision through Supervisor (Field and non field based activity)!