WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

शिक्षामित्र 69 हजार भर्ती के लिए आये 3.60 लाख और नए आवेदन



शिक्षामित्र 69 हजार भर्ती के लिए आये 3.60 लाख और नए आवेदन

69 हजार अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 4.60 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा लिया हैl वहीं मंगलवार की शाम तक 3.60 लाख हो चुके हैंl अब पंजीकरण करने की अंतिम तिथि तारीख 21 दिसंबर हो गई है l बस 2 दिन की परेशानी के बाद मंगलवार को वेबसाइट में फॉर्म सबमिट होगा बहुत ही तेजी से ।


शिक्षामित्र ने इसकी शिकायत की थी

रीक्षा के नियमों अनुसार अधिकारी ने सचिव अनिल भूषण वेदी की वेबसाइट में कुछ दिक्कतें आने के कारण दूर कर दिया गया है अब अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण ज्यादा दबाव होने के चलते वेबसाइट धीमी चल रही थी पूरी वेबसाइट को मॉडिफाई एंड फास्ट सॉफ्टवेयर लगाकर रेडी कर दिया गया है.l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में याचिका दायर , 21 को की जाएगी सुनवाई

अनुमान के मुताबिक, इस भर्ती में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे l अभी तक पद की गारंटी नहीं है कि 69000 ही हैl इस लिहाजा से पद के एक से बढ़ का एक है

अप शिक्षामित्र की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई

बीते दिनों में आने वाली थी 2018 में से 3.66 अभ्यर्थी पास हुए हैं l इनकी साथ ही बीते कई वर्षों में टीईटी पास अभ्यर्थियों भी इसने आवेदन करेंगे l पुरानी नई टी ए टी पास करके अपनी नौकरी को हासिल कर सकते हैं

शिक्षा मित्र को एक और परी देखने को मिला 69000 शिक्षामित्रों लिहाजा से एक से काबली करने पहुंचे नहीं हो या पुरानी सभी आती है कि भास्कर की नौकरी पाने के लिए एग्जाम देने आए हैं

3 thoughts on “शिक्षामित्र 69 हजार भर्ती के लिए आये 3.60 लाख और नए आवेदन”

    • Hii

      Reply

Leave a Comment

  विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करे