बिहार बोर्ड ने दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है
पटना: बिहार बोर्ड ने प्रदेश के 2 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। इसमें से मिश्र उच्च विद्यालय, घनौति ( वैशाली ) और दीन दयाल उच्च विद्यालय, हमारी शामिल है।, वही अब्दुल क्यूम महाविद्यालय, जहानाबाद की समझौता समिति अनुशंसा अस्वीकृत कर दी गई है।
बिहार बोर्ड में पहली बार ऐसे बदलाव हुए हैं
बोर्ड की जांच कमेटी की रिपोर्ट पर यह कदम उठाया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिला अधिकारी से जांच कराई गई थी।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: संबध्द वाले संकायों में ही इस बार दाखिल
इसमें से वैशाली जिला स्थित उज्जवल मिश्र उच्च विद्यालय में 35 से अधिक उम्र के छात्र इंटर की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन जांच के दौरान सभी छात्रों की उम्र 14 से 15 साल बताई गई। रमाकांत स्तर पर भी उम्र कम कर लिखा गया था। वही पंडित दीनदयाल उपाध्य उच्च विद्यालय सीतामढ़ी संवाददाता मापदंड पूरा नहीं करता है। विद्यालय की दो बार जांच की गई थी
ऐसे में विद्यालय की और बिहार की नाम बदनामी होती है
मामले को लेकर विद्यालय स्पस्टीकरण भी माना गया है। इसी तरह अब्दुल कयूम अंसारी महाविद्यालय भी संवाददाता का मापदंड पूरा नहीं करता है।