अगर आपके घर में एक गैस कनेक्शन है तो इन बातों को जान ले कहीं आप ने भी यह गलती तो नहीं कर रखी है ।
घर में एक गैस कनेक्शन है तो
कट जाएगा गैस कनेक्शन :-31 दिसंबर के बाद ऐसे सभी उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन को, गैस एजेंसी बंद करने जा रही है जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट में तो अपना केवाईसी करा लिया है लेकिन गैस कनेक्शन में उन्होंने अपना आधार कार्ड अभी तक लिंक/अपडेट नहीं कराया है । गैस कनेक्शन पर जब सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई थी, के प्रमुख गैस एजेंसियों ने एक अभियान की शुरुआत की थी जिसमें शामिल थे इंडेन गैस, भारत गैस, हिंदुस्तान गैस , इन एजेंसियों ने उपभोक्ताओं से उनके गैस कनेक्शन में केवाईसी अपडेट करने को कहा जिससे उनका खाता और उनका आधार कार्ड गैस कनेक्शन के साथ जोड़ा जा सके । काफी संख्या में लोगों ने अपने गैस कनेक्शन के साथ केवाईसी दस्तावेज को अपडेट कराया ,आधार कार्ड को जोड़ा ।
यह भी पढे , बेटियों को 51-51 हजार रुपए देती है सरकार इस योजना के अंतर्गत, प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी योजना ।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अभी तक अपने गैस कनेक्शन में केवाईसी दस्तावेज को अपडेट नहीं कराया है और ना ही आधार कार्ड को जोड़ा है ,ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन गैस एजेंसी बंद करने जा रही है ।
इस कारण से भी बंद हो सकती है रसोई गैस कनेक्शन ।
एक और प्रमुख कारण मल्टीपल गैस कनेक्शन का है, मल्टीपल गैस कनेक्शन यानी एक ही घर में एक से अधिक गैस सिलेंडर का होना । एक ही व्यक्ति के नाम पर एक ही घर में एक से अधिक कनेक्शन मौजूद है जिसके कारण से एजेंसियों ने उन्हें 31 दिसंबर 2018 तक मोहलत दिया था कि वह अपना कनेक्शन सरेंडर कर दें , अब मोहलत खत्म होने वाली है जिस वजह से नए साल की शुरुआत में इन लोगों का भी गैस कनेक्शन समाप्त कर दिया जाएगा ।
आधार कार्ड अनिवार्य है ।
आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक कराना अनिवार्य है ,जिससे सब्सिडी धारियों को उनके खाते में सीधे सब्सिडी पहुंचाई जा सके ।
यह भी पढे , आधार कार्ड जरूरी , यह सेवाएं नहीं मिलेंगी बिना आधार कार्ड के ।
41हजार उपभोक्ताओं का केवाईसी अपडेट नहीं है ।
सूत्रों के मुताबिक भारत के तीनों प्रमुख गैस एजेंसी के आंकड़े के हिसाब से 41 हजार ऐसे उपभोक्ता है जिनका केवाईसी अपडेट नहीं है , लिस्ट कुछ इस प्रकार से बताई गई है , कट जाएगा गैस कनेक्शन इन लोगो का |
– इंडेन गैस 15000 के करीब
– हिंदुस्तान गैस 15000 के करीब
– भारत गैस 11000 के करीब
सुप्रीम कोर्ट का फैसला है बरकरार ?
कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड लिंक को लेकर अपना फैसला सुनाया था । जिसमें आधार कार्ड की अनिवार्यता को तो बरकरार रखी गई थी , लेकिन कुछ शर्तों के साथ , सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है ।
इसी कारणवश कनेक्शन उपभोक्ताओं को अपना केवाईसी और आधार गैस कनेक्शन से लिंक कराना भी अति आवश्यक है नहीं तों कट जाएगा गैस कनेक्शन |
यह भी पढे , मोदी सरकार करेगी मदद घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगा कर,करें हर महीने कमाई ।
बच्चे के नाम पर नया गैस कनेक्शन लेने के लिए दिखाना होगा अलग से रसोई घर ।
नियमों की बात करें तो सरकार द्वारा रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए एक परिवार में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो गैस कनेक्शन नही हो सकता है, अगर आप अपने बच्चों के नाम पर नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो , पहला बच्चा शादीशुदा होना चाहिए और दूसरा इसके लिए अलग से एक रसोईघर होनी चाहिए ।
नया कनेक्शन लेते समय आपके घर पर आएगी जांच ।
जब भी आप नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे तो गैस एजेंसी के कर्मचारी आपके घर पर इंस्पेक्शन(जांच) हेतु आ सकते हैं , आपके घर के रिपोर्ट को गैस कंपनी को भेजी जाएगी, ऊपर से अप्रूवल होने पर आपको नया कनेक्शन प्रदान किया जाएगा ।