Table of Contents
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना , सुनने में काफी आश्चर्य हो रहा है लेकिन यह सही है दोस्तों इस गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक नई स्कीम के तहत सस्ते दामों पर AC मुहैया करने की जिम्मेवारी ली है , और इस योजना को प्रधानमंत्री AC योजना का नाम दिया गया है । चलिए जान लेते हैं प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर योजना क्या है और आपको इसका लाभ कैसे मिल सकता है ?
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना/Cheap AC Scheme 2019
श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए इस योजना की शुरुआत कर दी गई हैं , प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के अंतर्गत AC की खरीद पर लोगों को 15 से 20 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी यानी अभी जो बाजार में AC उपलब्ध है उससे इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली AC की कीमत 20 फ़ीसदी तक कम हो सकती है यानी अब गरीब वर्ग के लोग भी एयर कंडीशनर (AC) का मजा ले सकते हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस नई योजना की शुरुआत करने के लिए EESL को इसका ठेका दिया गया है जिसके द्वारा सस्ते और अच्छे AC का निर्माण किया जाएगा ।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि EESL ने फिलहाल में ही सरकार के लिए LED BULB बनाया था और इसे काफी सस्ते कीमत पर मार्केट में भी उतारा था , जिससे आम गरीब लोगों तक भी LED BULB की पहुंच हो सकी , और अब इसी कंपनी ने सरकार के कहने पर आम हिंदुस्तानी ग्राहकों के लिए सस्ते दामों पर AC लाने के ऊपर भी काम शुरू कर दिया है ।
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के अंतर्गत 35% तक होगी बिजली की बचत ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत में एक अहम बात भी बताई गई है इस योजना के अंतर्गत बताया गया है कि अभी मार्केट में जो भी AC उपलब्ध हैं उन AC की तुलना में मोदी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली AC से लगभग 35% तक बिजली बचाई जा सकती है । यानी प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के अंदर मिलने वाली AC से बिजली की खपत कम होगी । आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह AC 5 STAR रीडिंग में रहेगा और इसकी क्वालिटी मार्केट में उपलब्ध अन्य ऐसी से अच्छी रहेगी ।
AC के ऑर्डर ग्राहक अपने घर पर ही ऑनलाइन लगा पाएंगे जैसे यह AC बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाती है , ग्राहक इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर पाएंगे और यह AC ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जाएगा ।
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना का लाभ किन लोगों को मिल पाएगा ।
सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना का लाभ लेने के लिए वही व्यक्ति पात्र होगा जिसके नाम पर बिजली का कनेक्शन है यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस घर के लिए AC की खरीद की जा रही है उस घर में जिसके नाम पर बिजली का कनेक्शन है वही उसे खरीद पाएगा । AC की खरीद के लिए ग्राहकों को बिजली बिल की फोटोकॉपी दिखानी होगी ग्राहक के नाम पर AC की बुकिंग हो पाएगी ।
जिसके नाम पर बिजली बिल है केवल वही क्यों खरीद पाएंगे AC ?
सरकार ने इस शर्त को इसीलिए लगाया है कि वह इस योजना के अंदर पारदर्शिता रखना चाहते हैं और सरकार का यह भी मानना है कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली का कनेक्शन लेंगे । सरकार ने साल भर के अंदर 2 लाख से भी अधिक AC बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना AC के लिए कैसे कर पाएंगे ग्राहक ऑर्डर ।
प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना AC का आर्डर ग्राहक अगले महीने से ही लगा पाएंगे जब इसकी बिक्री को शुरू कर दी जाएगी , ग्राहक इसके ऑर्डर को घर बैठे लगा सकते हैं जब ग्राहक AC का आर्डर देंगे 1 से 2 दिनों के भीतर ग्राहक के घर पर AC की डिलीवरी कर दी जाएगी और साथ ही इसका इंस्टॉलेशन भी करवाया जाएगा । इस योजना में ऑर्डर करना इतना सरल है कि आम लोग भी इसका ऑर्डर ऑनलाइन कर सकते हैं ।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि AC के साथ मिलने वाला कंप्रेसर पर आपको 5 साल तक की गारंटी दी जाएगी , अगर गारंटी के दौरान AC या कंप्रेसर ने किसी प्रकार की खराबी आती है तो इंजीनियर के द्वारा इसको सही किया जाएगा ।
जैसे ही AC ऑनलाइन आर्डर के लिए कोई लिंक आता है हम आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से लिंक उपलब्ध करवा देंगे जिसके माध्यम से आप अपने AC का ऑर्डर ऑनलाइन लगा पाओगे
Bht achiiii website hai