पैन कार्ड खो गया, ऐसे करें कभी का भी खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड , Download Lost Pan Card
अगर आप का पैन कार्ड भी खो गया है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपने खोए हुए पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं , आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप केवल पैन नंबर के जरिए ही अपने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ।
इस पोस्ट में क्या है ?
पैन कार्ड डाउनलोड से क्या तात्पर्य है ।
पैन कार्ड डाउनलोड से हमारे कहने का अर्थ यह है कि आप अपने पैन कार्ड की प्रति कॉपी को यानी E pan या फिर कह लीजिए Electronic Pan Card को डाउनलोड कर सकते है ।
आपका कभी का भी बना हुआ पैन कार्ड अगर खो गया है और उसमें मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी रजिस्टर्ड है तो अब आप अपने पैन कार्ड नंबर के जरिए ही उस पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।
पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ।
– अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको आपका पैन कार्ड नंबर याद होना चाहिए ।
– आपके पैन कार्ड में आवेदन के वक्त मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया हो , कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों लिंक होना चाहिए , अगर दोनों में से कोई एक भी है तो आपका काम हो जाएगा ।
– आपको यह याद होना चाहिए कि आपने जब भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करा था तो आपने उसे NSDL से किया था या फिर UTITSL से ।
– पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ₹8 का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ता है ।
अगर आपके पास उपयुक्त चीजें हैं तो आप E-PAN CARD को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
How To Download E-pan card In Mobile , अपने मोबाइल से पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ।
अगर आप अपने मोबाइल में E-pan Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके फोन में यह एप्लीकेशन होना जरूरी है ।
DOWNLOAD APPLICATION FROM HERE
अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है तो आप अपने पैन कार्ड को इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं ।
एप्लीकेशन की मदद से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।
जब आप इस एप्लीकेशन को Open करोगे तो आपके सामने एक ऐसा नया पेज खुल कर आएगा , आपको Start Now के बटन पर क्लिक करना होगा ।
अब आपको चयन करना होगा कि आपने पैनकार्ड Nsdl से बनाया था या UTI से
Nsdl से बने पैन कार्ड की स्थिति में आपको Nsdl का चयन करना होगा और Uti से बने पैन कार्ड की स्थिति में आपको UTI का चयन करना होगा ।
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे , यहां पर आपको पैन नंबर टू पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
आपको अपना पैन कार्ड संख्या दर्ज करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Otp भेजा जाएगा , OTP के द्वारा जब आपका सत्यापन हो जाएगा तब आपको ऑनलाइन 8 रुपए का पेमेंट करना होगा ।
जब आपका ₹8 का पेमेंट sucessfull हो जाता है तब आपको एक 16 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाता है , इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को दर्ज कर आप अपने पैन कार्ड की प्रति कॉपी को डाउनलोड कर पाओगे ।