बाबा रामदेव की नई फ्रेंचाइजी पतंजलि परिधान खोलने के लिए बाबा ने मांगे हैं आवेदन ।
अगर आप भी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के साथ जुड़कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अपना खुद का कारोबार करना चाहते हैं, बाबा ने आपको पतंजलि परिधान खोलने का अवसर दिया है । फिलहाल में ही बाबा रामदेव ने गारमेंट्स के बिजनेस में उतरने की घोषणा की है , और उन्होंने लोगों से आवेदन की भी मांग की है, जो पतंजलि परिधान का आउटलेट खोलना चाहते हैं । वह उनके साथ जुड़ कर अपने इस नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ।
पतंजलि परिधान आउटलेट खोलने के लिए बाबा रामदेव ट्वीटर और फेसबुक पेज पर आवेदन की मांग की है । बाबा ने यह बताया कि देश के सभी बड़े शहरों इलाके में एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट की शुरुआत की जाएगी । उन्होंने आउटलेट के लिए लोगों से फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आवेदन की मांग की है ।
यह शर्ते करने होंगे पूरी
बता देते हैं कि बाबा रामदेव ने पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कुछ शर्ते रखी है । जो हम आपको बता देते हैं –
– जहां पर आउटलेट खोलना है वह प्रॉपर्टी आपकी अपनी होनी चाहिए ।
– किसी मॉल, कमर्शियल कंपलेक्स, हाई स्ट्रीट पर प्रॉपर्टी होनी चाहिए ।
– आउटलेट के लिए जगह ग्राउंड फ्लोर पर कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और उसका फ्रंट कम से कम 20 फुट का होना चाहिए और ऊंचाई कम से कम 10 फीट होनी चाहिए ।
– गारमेंट्स या टैक्सटाइल्स के काम के अनुभव पहले से ही होनी चाहिए ।
Also read :-
आप भी खोल सकते हैं पेट्रोल पंप, बन जाएंगे पेट्रोल पंप के मालिक , खोले जाएंगे 65000 नए पेट्रोल पंप
पतंजलि परिधान फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है :-
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरी करते हैं तो आप पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं के लिए आपको enquiry@patanjaliparidhan.org पर मेल करना होगा । यहां तक कि बाबा ने अपने फेसबुक पोस्ट और ट्वीट पर कुछ फोन नंबर भी दिए हैं ,जिस पर कॉल करके आप अधिक जानकारी और पूरा प्रोसेस जान सकते हो ।
जान लेते हैं कि पतंजलि परिधान है क्या ?
बता देते हैं कि रामदेव ने फिलहाल में अक्टूबर से मार्केट में स्वदेशी परिधान यानी गारमेंट्स की पूरी रेंज लाने की घोषणा की है , इसमें सभी प्रकार के स्वदेशी जींस से लेकर महिलाओं और पुरुषों के कपड़े को भी शामिल किया गया है ।
वहीं आचार्य बालकृष्ण ने यह भी कहा था कि पतंजलि कंपनी अपने ग्रोथ में तेजी लाना चाहती है , इसीलिए कुछ नए सेगमेंट को मार्किट में उतारा जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने साल 2022 तक 50 हजार करोड़ रुपए का टारगेट भी सुनिश्चित किया है , और इसे समय पर पूरा भी कर लिया जाएगा ।
Hello sir i have a big shop in AURANGABD maharashtra. My shop is in a PAITHENGET TILAK PATH area its 1100 sft. Ground floor &6500=00sf is a build up area so u contact number plz my number is 9860560784.8208968983.my name is memon sufiyan.