इन 147 प्रकार के कामगारों को हर महीने मीलेगी ₹3000 जाने सरकार की नई स्कीम, सरकारी योजना ।
आप भी एक असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं और आप की मासिक इनकम ₹15000 तक है तो आप को सरकार की तरफ से ₹3000 पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा । चलिए जान लेते हैं इस योजना के बारे में ।
इस पोस्ट में क्या है ?
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
अंतिम बजट में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए घोषित प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है और देशभर के लगभग 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है । इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 मासिक पेंशन दी जाने की उद्देश्य सरकार के द्वारा सुनिश्चित की गई है ।
हाइलाइट्स
– देशभर में मौजूद 3 लाख से भी अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं ।
– इस योजना में असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष की आयु के कामगार शामिल होंगे और उनकी मासिक आमदनी 15 हजार या इससे कम होगी ।
– सीएससी e-governance सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने PM SMY के लिए आवेदन शुरू कर दी है ।
15 हजार तक की मासिक आय वालों को मिलेगा योजना का फायदा
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतिम बजट में इस महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा तो कर दी , और इसका कार्यबयन श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है । योजना का लाभ ₹15000 मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिया जाएगा । इस योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ।
147 प्रकार के काम करने वाले लोगों को दिया जाएगा इस योजना का लाभ कहीं आप भी तो शामिल नहीं ?
इस योजना के तहत किन किन लोगों को लाभ दिया जाएगा उसका लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं ।
यह है पूरी लिस्ट
1. अगरबत्ती बनाने वाले
2. खेती
3. कृषि मशीनरी हैंडिलंग
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5. पशु पालन
6. शराब बनाने व वेडिंग से जुड़े वर्कर्स
7. आशा वर्कर्स
8. ऑडियो व विजुअल वर्कर्स
9. ऑटोमोबाइल वर्क
10. बेकरी में काम करने वाले वर्कर्स
11. बैंड प्लेइंग
12. चूड़ी बनाने वाले वर्कर्स
13. मोती बनाना / छेदना
14. ब्यूटिशियन
15. बीड़ी बनाने वाले वर्कर्स
16. साइकिल रिपेयर करने वाले
17. बिंदी का काम करने वाले
18. लोहार
19. नाव, फेरी चलाने वाले
20. बुक बाइडिंग करने वाले
21. ईंट भट्टे पर काम करने वाले
22. ब्रुश बनाने वाले
23. ब्रेवरीज डिस्टिलरीज में काम करने वाले
24. बिल्डिंग व रोड मेंटनेंस करने वाले
25. बल्ब बनाने वाले
26. भैंस व ऊंट गाड़ी चलाने वाले
27. कसाई खाने में काम करने वाले
28. केबल टीवी ऑपरेशन
29. बेंत / ईख का काम करने वाले
30. कारपेंटर
31. कारपेट बुनने वाले
32. काजू प्रोसेसिंग में काम करने वाले
33. चिकन वर्क करने वाले
34. कैटरिंग
35. सिने सर्विस
36. कपड़ा प्रिटिंग
37. क्लब और कैंटीन सर्विस वाले
38. कोचिंग सर्विस वाले
39. कॉयर प्रोसेसिंग व मैन्युफैक्चरर्स
40. कंफेक्शनरी
41. कंस्ट्रक्शन वर्क
42. टेंट बनाने वाले, फंक्शन में डेकोरेशन करने वाले
43. कोरियर सर्विस
44. डायरी और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे लोग
45. डाटा एंट्री ऑपरेटर
46. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बेचने व सप्लाई करने वाले
47. डोमेस्टिक वर्क यानी घर में काम करने वाले
48. डाइंग
49. इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयर करने वाले
50. इलेक्ट्रोप्लेटिंग
51. इम्ब्रॉडरी वर्क करने वाले
52. लिफाफा बनाने वाले
53. पटाखे बनाने वाले
54. फिशरी प्रोडक्शन करने वाले
55. फिश प्रोसेसिंग करने वाले
56. फलोरा वर्क व मालाएं बनाने वाले
57. आटा चक्की चलाने वाले
58. फुटवियर प्रोडक्शन वाले
59. फोरेस्टी ऑपरेटर
60. फाउंड्री
61. बाग बगीचा व पार्क मेनटेन करने वाले
62. गारमेंट मैन्युफैक्चर
63. जेम कटिंग करने वाले
64. गिनिंग
65. ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग
66. सुनारी वाले
67. हैयर ड्रेसर
68. हैंडलूम बुनने वाले
69. हॉकिंग एवं वेडिंग
70. हेडलोड वर्क
71. हेल्थ सर्विस
72. शहद इकट्ठा करने वाले
73. बागवानी और फूलों की खेती करने वाले
74. होटल व रेस्टोरेंट वाले
75. ताले बनाने वाले
76. हाथ से काम करने वाले
77. मसाला बनाने वाले
78. माचिस बनाने वाले
79. मिड डे मील वर्कर्स
80. माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस गेदरिंग
81. माइनर मिनरल व माइन वर्क करने वाले
82. अखबार बेचने वाले
83. एनजीओ सर्विस
84. तेल निकालने वाले
85. पैकिंग व पैकेजिंग
86. पानवाला सर्विस
87. पापड़ बनाने वाले
88. पेट्रोल पम्प व उससे जुड़ी सर्विसेज का काम करने वाले
89. आचार बनाने वाले
90. प्लांटेशन करने वाले
91. प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स
92. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले
93. पावरलूम बुनकर
94. प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले
95. खदान का काम करने वाले
96. कबाड़ बीनने वाले
97. राइस मिल में काम करने वाले
98. रिक्शा चालक
99. नमक पैन का काम
100. रेत खनन
101. आरा मशीन पर काम करने वाले
102. सफाई करने वाले
103. सिक्योरिटी सर्विस
104. रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले
105. सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले
106. चारागाह में करने वाले
107. जूता चमकाने वाले
108. दुकान में काम करने वाले
109. छोटे कारखानों में काम करने वाले
110. साबुन बनाने वाले
111. खेल का सामान बनाने वाले
112. स्टील के बर्तन और बर्तन निर्माण
113. पत्थर को कुचलने का काम करने वाले
114. झाड़ू मारना वाले
115. टैनिंग वाले
116. टेलीफोन बूथ पर काम करने वाले
117. मंदिर में पत्ते इकट्ठा करने वाले
118 . तेंदू पत्ता इक्ट्ठा करने वाले
119. टिंबर उद्योग में काम करने वाले, जैसे फर्नीचर बनाने वाले
120. तंबाकू प्रोसेसिंग का काम करने वाले
121. टोडी टेपिंग वाले
122 . खिलौने बनाने वाले
123 . ट्रांसपोर्ट सर्विसेज वाले जैसे ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर आदि
124 . लॉउंड्री वर्क करने वाले
125 . मिस्त्री मैकेनिक और वर्कशॉप में काम करने वाले
126 . वेल्डिंग का काम करने वाले
127 . इस तरह का अन्य काम करने वाले
इस लिस्ट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है जिसे आप यहां से पढ़ सकते हैं ।–
https://labour.gov.in/list-professions-occupations-covered
kamagra amitriptyline one a day cialis celexa synthroid cheap cafergot
generic colchicine cialis tadalafil generic accutane cost
lisinopril
valtrex prednisolone sod
amoxicillin online Zovirax viagra for more info products with retin a where to buy synthroid valtrex cost continued ACYCLOVIR prozac albuterol inhaler celebrex 200mg price prednisone Albuterol cheap clonidine
retin-a
Tadalafil valtrex tadalafil india 20mg sildenafil 100mg sildenafil without a prescription purchase cialis lisinopril without prescription prednisone VALTREX DISCOUNT diclofenac 50 mg
levitra order example here Levitra VENTOLIN ONLINE dutasteride effexor prednisone
Viagra effexor order tadalafil diclofenac neurontin gabapentin Allopurinol lexapro ocd ventolin viagra amoxicillin methotrexate online valtrex generic Bupropion HCL propecia diflucan 100mg valtrex cheap cost of azithromycin cialis
Albuterol