होगी 3 लाख पोस्टमैन की ट्रेनिंग
मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले भारत के सबसे बड़े बैंक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने आपके लिए बहुत बड़ी शुरुआत की है अब डाकिया आपको पर्सनल लोन देंगे | डाकिया इंश्योरेंस के प्लान भी बेचेंगे देने के लिए या पर्सनल लोन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है गांव हो या शहर टोला हो या मोहल्ला डाकिया आपके घर आएगा और आपको लोन / इंश्योरेंस देकर जाएगा | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लगभग तीन लाख डाकियों को इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेनिंग देगी जिसके बाध डाकिया इस प्रकार की सेवा प्रदान कर पाएंगे | पोस्ट पेमेंट बैंक जल्दी ही इन्वेस्टमेंट सेवा भी लॉन्च कर सकती है देश भर में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है इसमें से 1.35 लाख ग्रामीण इलाकों में है |
टर्म्स और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के लिए बजाज एलायंस के साथ समझौता
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने तर्म्स ऑर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के लिए बजाज एलायंस के साथ करार किया है |डाकिया के माध्यम से इंश्योरेंस प्लान को गांव-गांव में बेचा जाएगा 3250 डाकघरों में इंश्योरेंस सेवा उपलब्ध होगी | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ श्री सुरेश सेठी ने बताया कि जल्द ही इन प्रोडक्ट की बिक्री 1.55 लाख ऑफिस में शुरू कर दी जाएगी इस काम के लिए पोस्टमैन को ट्रेनिंग भी दिया जा रही है , हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि टर्म इंश्योरेंस के लिए ग्राहकों को कितना भुगतान करना होगा | बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस की एमडी एंड सीओ श्री तरुण चुग ने बताया कि अगले 30 से 60 दिनों में सब तय हो जाएगा |उन्होंने बताया कि इंश्योरेंस प्रोडक्ट लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होगी अन्य किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी |
जल्दी ही डाकिया देंगे पर्सनल लोन
पर्सनल लोन की सुविधा देने के लिए जल्दी ही इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक Punjab National Bank के साथ करार करने जा रही है आने वाले 15 दिनों में यह करार संभव हो जाएगा | शुरू में ग्रामीण पोस्ट के कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी बाद में इसे सामान्य ग्रामीण ग्राहकों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा शुरू होते ही ग्रामीण स्तर पर पर्सनल लोन की अधिकतम सीमा 50 से ₹60 हजार ही होंगे |
यहां तक की इन्वेस्टमेंट प्लान भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकेगा
आने वाले समय में आप पोस्ट ऑफिस से इन्वेस्टमेंट प्लान भी खरीद सकेंगे यानि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना या एसआईपी में या फिर मार्केट में यह सारी सुविधाएं पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होंगी | सेठी ने ऐसा बताया कि बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड कंपनियां इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ करार करने में लगी है और जल्द ही यह करार स्वीकृत भी हो जाएगा |
Kachay