इस पोस्ट में क्या है ?
100 दिनों में आयुष्मान भारत योजना की सफलता को देखते हुए बिल गेट्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी जी को इसके लिए बहुत बधाई दी है और वह इस योजना में 100 दिनों में जुड़े लोगों की संख्या को देखकर काफी हैरान है , उन्होंने यह बात ट्वीट करके बताई है ।
दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने केंद्र सरकार की इस बड़ी आयुष्मान भारत योजना की खूब तारीफ की है । उन्होंने इस योजना की लॉन्चिंग से 100 दिनों में 6 लाख से अधिक मरीजों के लाभ उठाने की संख्या को देखकर हैरत के साथ इसकी तारीफ के पुल बांधे हैं ।
बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत योजना की जोरदार सफलता के लिए खूब सारी बधाई दी है । उन्होंने कहा कि यह देख कर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं ।
यह भी पढे , आयुष्मान भारत योजना, यह गलती पहुंचा सकती है आपको जेल । वायरल मैसेज
इसके पीछे का कारण क्या है ।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने 2 जनवरी को ट्वीट कर बताया था कि 100 दिनों के भीतर 6 लाख से भी अधिक लाभार्थी ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है । उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत में हर मिनट एक मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री में चल रहा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि दिन पर दिन लाभार्थियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है । इसी के ऊपर बिल गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भारत सरकार को बधाई दी है ।
यह भी पढे ,7वीं आर्थिक जनगणना 2019 में कितनी मिलेगी सैलरी , कैसी है कमाई जाने सारी बातें ।
गैरतलब यह है कि मोदी सरकार ने पिछले साल 2018 के बजट में आयुष्मान भारत योजना घोषणा की थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर के दिन आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च करा । आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ इंदु भूषण ने बताया कि बुधवार तक आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की संख्या लगभग 8.50 लाख के करीब हो जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना की सफलता में सर्विस सेंटर की अहम भूमिका रही है ।
आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण करना होता है और इस पंजीकरण को करने में कॉमन सर्विस सेंटर की अहम भूमिका रही है , सूत्रों के मुताबिक केवल कॉमन सर्विस सेंटर के Vle के जरिए ही 50 लाख से अधिक बेनिफिशियरी का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत योजना के अंदर किया जा चुका है । इसकी संख्या दिन पर दिन और भी बढ़ती जा रही है । vle ने आयुष्मान भारत योजना के लिए अपना काफी खून जलाया है ।