इस पोस्ट में क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की नई सूची आ चुकी है , जो व्यक्ति बचे हुए थे या जिनका नाम आयुष्मान भारत में पहले नहीं था वो अब इस नये लिस्ट को भी चेक कर सकते है , उनको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ।
आयुष्मान भारत योजना 2019
योजना (आयुष्मान भारत योजना ) कार्ड क्या है इसके बारे में लगभग सभी को पता है फिर भी हम आपको बता देते हैं, यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है । इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक की हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराई जाती है । यानी सरकार साल में एक व्यक्ति के इलाज पर 5 लाख रुपए तक खर्च कर सकती है । जिसमें हॉस्पिटलाइजेशन से लेकर मेडिसिन तक शामिल है ।
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं या नहीं इसके लिए सरकार ने एक लिस्ट जारी की है आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं , अगर आपका नाम इसमें मौजूद होता है तो आपको भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा ।
AYUSHMAN BHARAT योजना लिस्ट 2019
इस लिस्ट को आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर देख सकते हैं ।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जितने भी ग्रामीण व शहरी इलाके के लोग आते हैं उनका नाम,HHID संख्या लिस्ट
यहां से आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी की पूरी सूची देख सकते हैं और उनका HHID संख्या भी मालूम कर सकते हैं ।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखे HHID के साथ
यह भी पढे, Ayushman Bharat Bis Portal Morpho All Model Biometric setting in Chrome
HHID संख्या से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने वाले को मिलेगी काफी मदद ?
जो भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के लिये गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य करते हैं उनको इससे काफी मदद मिलेगी , लिस्ट की बदौलत अपने गांव में कैंप लगाकर आसानी से उन्हीं लोगों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना सकते हैं जिनका इसके अंदर नाम है, इससे उनका काफी समय बचेगा ।
इस लिस्ट के लाभ
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम या आपके गांव के किसी व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना में है या नहीं, तो यह भी आप जान पाएंगे ।
इससे कॉमन सर्विस सेंटर से आयुष्मान भारत का काम करने वाले VLE को मिलेगा फायदा ।
इस लिस्ट से आप VLE यह जान पाओगे की के गांव में किन-किन व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना में है और उनकी HHID संख्या क्या है ?
HHID संख्या मिलते ही उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अपने BIS PORTAL के सहायता से बना पाओगे और अधिक कमाई कर पाओगे ।
HHID संख्या की सहायता से BIS PORTAL के जरिए पूरे परिवार की जानकारी निकाली जा सकती है और आसानी से उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सीएससी की सहायता से बनाया जा सकता है ।
यह भी पढे, आयुष्मान भारत योजना केबल इन लोगों को ही मिलेगा का लाभ
यहां मिलेंगे पूरे भारत के नागरिकों की HHID संख्या ।
इस लिस्ट में आपको भी अपना थोड़ा सा दिमाग लगाना पड़ेगा अगर कमाई करना चाहते हैं तो ।
इस लिस्ट में आपको TIN NO देखने को मिलेगा जो कि 29 अंकों की संख्या होगी , लेकिन HHID संख्या तो केबल 24 अंकों की ही होती है , इसके लिए आपको TIN NO के आगे से दो संख्या और पीछे से तीन संख्या हटा देना होगा ।
उदाहरण के लिए :-
TIN NO:- 11101900200040000000610001001 है तो आगे से दो संख्या यानि 11 और पीछे से तीन संख्या यानी 001 को हटाने पर इसकी HHID संख्या होगी ।
HHID NO :-101900200040000000610001
यह भी पढे, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है और कैसे बनवा सकते हैं ?
इसी तरीके को अपनाकर आप , अपने गांव, जिले, पंचायत के लोगों की जानकारी हासिल कर उनकी HHID संख्या हासिल कर , आसानी से उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना पाओगे ।
server is not working problem any lokmitrakender
The Values specified are wrong, Please enter Proper values
sir ye so karta he site pe
The Values specified are wrong, Please enter Proper values , Sir Aisa Show karta hai ,whats problem
The Values specified are wrong, Please enter Proper values
Back