आयुष्मान भारत मित्र भर्ती 2020 , आयुष्मान भारत मित्र बनकर करे अच्छी कमाई ।
512 472 140 - 1.1KShares
आयुष्मान भारत मित्र भर्ती 2020 , आयुष्मान भारत मित्र बनकर करे अच्छी कमाई ।
इस पोस्ट में क्या है ?
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत मित्र बनकर कार्य करना चाहते हैं तो अच्छा मौका आपके सामने हैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2020 की है ।
आयुष्मान भारत मित्र भर्ती 2020
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा Ayushman Bharat Mitra ( आयुष्मान भारत मित्र 2020 )की भर्ती कराई जा रही है जिसके लिए हर राज्य में वैकेंसी निकाली गई है , इसमें इन लोगों को फायदा मिलने वाला है जो कि आयुष्मान भारत मित्र बनकर जन आरोग्य का काम करना चाहते हैं ।
आयुष्मान मित्र क्या होता है ?
आयुष्मान मित्र या फिर जन आरोग्य मित्र दोनों एक ही होते हैं , इनका कार्य होता है लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताना, उनका पंजीकरण आयुष्मान भारत पोर्टल पर करना साथ ही उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाना और भी कार्य होते हैं जो आयुष्मान भारत मित्र को करने होते हैं , जैसे कि लोगों की कौन सी बीमारी है इसका इलाज किस अस्पताल में किया जाना है , मरीज कब अस्पताल में एडमिट होता है और कब डिस्चार्ज उसकी जानकारी स्टेट टीम तक पहुंचाना ।
यह भी पढे ,सीएससी की नई सर्विस, हर महीने मिलेगा सैलेरी जाने क्या करना है, कैसे करना है ? “Outdoor creative”
कैसे बन सकते हैं आयुष्मान भारत मित्र ?
बता देते हैं कि आयुष्मान भारत का काम करने वाले कुछ एजेंसियों को आयुष्मान भारत मित्र की जरूरत है और इसके लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम में Ayushman Bharat Mitra के विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली गई है ।
भर्ती की जानकारी
* भर्ती किस बोर्ड के द्वारा कराई जा रही है- कर्मचारी राज्य बीमा निगम
* पद के नाम- अलग अलग पदों पर भर्ती कराई जानी है
* आवेदन की प्रक्रिया :- भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा ।
* चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के द्वारा चयन किया जाएगा ।
* आवेदन कब से शुरू हुआ :- 22 दिसंबर 2018
* आवेदन की अंतिम तिथि :- कोई अंतिम तिथि नहीं
मंथली सैलरी क्या है :- अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी सुनिश्चित की गई है जो कि आपको भर्ती से पहले बता दी जाएगी ।
नौकरी करने का स्थान :- पूरे भारत में जहां-जहां आयुष्मान भारत का कार्य चल रहा है वहां आप भी कार्य कर सकते हैं ।
कौन कर सकता है आवेदन :- अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आप आयुष्मान भारत मित्र 2020 लिए आवेदन कर सकते हैं ।
यह भी पढे ,राशन कार्ड के डाटा में नाम होने पर ही बनेंगे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ।आयुष्मान भारत मित्र 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ।
अलग-अलग पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है इसके लिए 12 वी , स्नातक , डिप्लोमा हर प्रकार के शैक्षणिक योग्यता वाले लोग आवेदन कर सकते हैं ।
Ayushman Bharat Mitra 2020 के लिए आयु
Ayushman Bharat Mitra बनने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए ।
आवेदन के लिए कितने शुल्क लगेंगे ?
आवेदन के लिए शुल्क भी अलग-अलग सुनिश्चित किए गए हैं । जिसमें से ST/SC/PWD/FEMALE के लिए आवेदन शुल्क रुपए 250 और अन्य किसी कैटेगरी के लिए ₹500 रखे गए हैं ।
आयुष्मान भारत मित्र 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से करें ?
अगर आप Ayushman Bharat Mitra बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर कर सकते हैं ।
यह भी पढे ,How CSC vle can apply Ayushman Bharat golden card from CSC centre,
सीएससी केंद्र से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाया जाता है ?
ऑनलाइन करने का तरीका आयुष्मान भारत मित्र भर्ती 2020
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आयुष्मान भारत के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दी गई सभी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ।
2. ऑनलाइन आवेदन का लिंक आपको दिख जाएगा या फिर नीचे से भी आप आवेदन कर सकते हैं
3. आपको पंजीकृत करें और व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, और अपनी निजी जानकारी शुल्क जैसे विवरण भरे ।
4. फोटोग्राफ और अपना हस्ताक्षर भी आपको यहां पर अपलोड करना होगा, स्कैन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ।
इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन किया जाता है जिसकी जानकारी आप अपने जिला के सीएमओ ऑफिस में जाकर पता लगा सकते है ।
पोस्ट के द्वारा आप का एडमिट कार्ड आपको भेज दिया जाएगा साथ ही परीक्षा की तिथि को जानने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर गड़ाए रखें ।
‘यह भी पढे ,PRADHAN MANTRI AROGA MITRA KIOSK, DRESS AND E-CARD आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री Ayushman Bharat Mitra कौशिक ड्रेस और कार्ड ..
महत्वपूर्ण लिंक
Official Notification (झारखण्ड) Click Here
Official Notification ( बिहार ) Click Here
Official Notification ( देल्ही ) Click Here
Official Notification ( गुजरात ) Click Here
Official Notification ( उत्तर प्रदेश ) Click Here
Official Notification ( मध्यप्रदेश ) Click Here
Official Notification (महाराष्ट्रा ) Click Here
Official Notification ( वेस्टबंगाल ) Click Here
Official Notification (राजेशथान) Click Here
Official Notification ( तमिलनाडु ) Click Here
Official Notification (पंजाब ) Click Here
Official Notification ( तेनंगना) Click Here
Official Notification ( ओडिशा ) Click Here
Official Notification ( केरला ) Click Here
Official Notification ( जमुकश्मीर ) Click Here
Official Notification ( हिमाचल प्रदेश ) Click Here
Official Notification ( कर्नाटक ) Click Here
Official Notification ( उत्तराखंड ) Click Here
Official Notification ( छत्तीसगढ़ ) Click Here
Official Notification ( आसाम ) Click Here
Official notification ( हरयाणा Click Here
Apply OnlineClick Here
- Sahaj login,Sahaj,Sahaj Jan Seva Kendra,Sahaj registration, सहज पोर्टल कैसे लें ?
- Coronavirus Helpline Number: COVID-19 Toll-Free Number; Coronavirus Whatsapp Helpline Number
- CSC certificate, CSC certificate download, CSC certificate download kaise kare.
- आयुष्मान भारत योजना साबित हुई वरदान की योजना इतने लाख लोगों ने लिया योजना का लाभ ।
512 472 140 - 1.1KShares
nice