आधार कार्ड सेंटर अब नहीं रहेंगे कार्यरत ; एक्टिव और ब्लैक लिस्ट हो रहे हैं आधार कार्ड सेंटर
आधार कार्ड सेंटर चालकों के लिए बुरी खबर:- जैसा कि आप लोगों को पता ही है सुप्रीम कोर्ट ने अपना फाइनल डिसीजन दे दिया है आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर,आपको यह भी पता हो ही गया होगा अब आधार कार्ड आपको ;अपने बैंक खाते से लिंक करना जरूरी नहीं है |
आधार कार्ड सेंटर क्यों बंद हो रहे हैं:- आधार बनाने वाली अथॉरिटी यूआइडीएआइ ने कुछ समय पहले यह नियम लागू किया था कि आधार कार्ड केवल बैंक परिसर में ही बनेंगे, आधार कार्ड सेंटर बैंक परिसर के अंदर ही चलाए जाएंगे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देश के अनुसार बैंकों को यह बोलने का बहाना मिल गया है,आधार कार्ड सेंटर अपने बैंक में नहीं चला सकते हैं |
आधार कार्ड सेंटर को लेकर बैंक के ने यह साफ कर दिया है कि वह अब कोई भी आधार कार्ड सेंटर नहीं चलाएंगे और जो भी आधार कार्ड सेंटर उनके अंतर्गत चल रहा है वह उसे भी बंद कर देंगे |
कब तक बंद हो सकता है आपका आधार कार्ड सेंटर:- आप लोगो को यह पता है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश तो दे दिया आधार की अनिवार्यता को लेकर और बैंक भी अभी से इनकार कर रही है बैंकों का साफ-साफ कहना है, क्यून के अंदर जो भी आधार कार्ड सेंटर चल रहे हैं वे उसे 1 अक्टूबर 2018 तक बंद कर देंगे, बात यहीं पर थमी नहीं है बैंकों ने बहुत सारे आधार कार्ड सेंटर( इनरोलमेंट एजेंसी), को इन एक्टिव और ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है | और यह प्रक्रिया बैंक 1 अक्टूबर 2018 तक पूरा कर देगी |
क्या आप ही चला रहे हैं आधार कार्ड सेंटर बैंक में :- अगर आप आधार कार्ड सेंटर बैंक में चला रहे हैं तो आपकी भी एजेंसी बहुत जल्द बैंक के अधिकारियों को द्वारा बंद कर दी जाएगी और आप से भी आधार कार्ड बनाने का काम( आधार कार्ड सेंटर) छीन लिया जाएगा |
कैसे शुरू करें आधार कार्ड सेंटर:- आप यह जान लीजिए कि आधार बनाने वाली अथॉरिटी यूआइडीएआइ ने अब तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है, सूत्रों की मानें तो आधार कार्ड सेंटर प्रदान करने वाली संस्था यानी आधार इनरोलमेंट एजेंसी को भी कुछ ज्यादा पता नहीं है अगर पता भी है तो वह आधार कार्ड सेंटर पर चर्च करना पसंद नहीं करते |
आधार कार्ड की अनिवार्यता को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है:- यहां पर उन लोगों को दिलासा मिलता है जिन को केवल आधार कार्ड बनाना ही आता है या तो वे आधार कार्ड बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं, उन लोगों को हम बता देते हैं कि आधार कार्ड की अनिवार्यता को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है, यानी की उम्मीद अभी भी बाकी है एक बार फिर आधार कार्ड सेंटर की शुरुआत की जाएगी | यह कब तक होगा, कहां होगा इसके ऊपर अभी कोई भी अपडेट नहीं मिला है, नाही यूआइडीएआइ कुछ कह रही है, ना ही कोई आधार इनरोलमेंट एजेंसी |
आधार को लेकर आने वाले कुछ दिनों में बहुत सारे न्यूज़ आपको देखने को मिलेंगे, अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो जरूर आप अपने आप को हमेशा अपडेट रखें |
बाकी है उम्मीद की किरण:- उम्मीद की किरण अभी भी बाकी है आधार कार्ड सेंटर के लिए अब ना कोई बैंक आपको आधार कार्ड सेंटर देगा, ना ही कोई प्राइवेट संस्था, लेकिन अभी भी आधार कार्ड की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है ऐसे में आम हिंदुस्तानी ग्राहकों को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी, उन्हें नया आधार कार्ड बनवाना होगा, आधार कार्ड को अपडेट भी करवाना होगा, और आधार कार्ड में सुधार , ऐसे में यूआइडीएआइ फिर से अपने पुराने उम्मीद की किरण कॉमन सर्विस सेंटर को चुन सकता है |
कॉमन सर्विस सेंटर दे सकता है आधार कार्ड सेंटर :- सूत्रों की मानें तो फिर से यूआईडीएआई अपने पुराने साथी कॉमन सर्विस सेंटर को आधार सेंटर चलाने के लिए चुन सकता है, बन सकते हैं कॉमन सर्विस सेंटर पर नए आधार कार्ड, लेकिन तब तक यह एक खबर ही होगी जब तक यह पूरी तरह से ना हो जाए |
Jaldi chalu ho
aadhar id active from 10-10-2017 in csc goverments e servise. inactive 19-09-2018, oprete in sarkari panchayat bhawan, kit purssese amount 95000. opretoar charge 350.
i have not any work,
i m upendra kumar from siwan bihar kit purssesc 95000. opretor charge 350.
id active date 10-10-2017 in csc e goverment servise india limited. inactive date 19-09-2018
cscbh_ns152160
Dear Sir,
mai s.b.i mai adhar card banata tha. but muje bhi black list kar diya .before 15 day.
सर जी हम (सुपरवाइजर) आधार सेंटर का काम कर रहे थे पर हमारा I.D. नवम्बर 2017 मे diactive कर दिया गया | जिसे हमने लोन लेकर आधार किट 65000, लैपटाप 34000, प्रिंटर 13000, से लिया था पर अब सब बेकार पडा हुआ है जिसे हम किसी को आधार कीट बेच भी नही सकते | और इसके साथ साथ यैसा कोई दीन नही होगा कि हमारे सेंटर से 10 – 15 लोग वापस न जाते हो |
Sir me apne csc center pr kaam krta tha but me inactive ho gaya hu plzzzz active kra dijiye 6 month ho gaye
Sir/madam ham 1year she aadhar center band ho gaya hai air ham berojgar ho gaye hai is liye jab chalu ho to hamare gramin ko seva karne ka avasar prapt ho kiyu ki gramin bolte hai kaha vi chalu hai name uha bahut kthnayo ka samna karna parta hai
A kaisa kanun hee?????
Sir me Aadhar ka kam 2017 me SRM K Andar Se kam kiya tha Lekin July 2017 ko Mera ID inactive ho chuka hai abhi tak Humne Jitna Bhi Kaam Kiya uske andar se Abhi Tak Hum logo ko salary nahi mila hai please kindly active my aadhar centre and refund my salary
Aur ek baat Hum bank se loan Lekar Aadhar kit kharida tha Abhi Tak Bank ko loan Chukana hai
Good news for csc
MERA CHILD AADHAR CENTER 1 SALSE BAND HAI.JO 400 ENROLMENT KIYA THA WO RS BHI NAHI MILA.MAIN NE 7500 PER EK TAB AND 4500 MORPHO KHARIDA.CODE-1208/30377/00000
hello sir me aadhar ka kam krta tha me in actev ho gya
sir plz help me 9411381312