UIDAI ने एक बार फिर से CSC को आधार कार्ड बनाने की अनुमति दे दी है, अब आप अपना आधार कार्ड नामांकन या आधार में कुछ भी अपडेट अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकेंगे ।
आधार केंद्र की शुरुआत CSC में ।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल्दी ही आधार कार्ड से संबंधित कार्य अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकेंगे , आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन केंद्र चलाने के लिए UIDAI ने CSC को अनुमति दे दी है । यह जानकारी हमें UIDAI के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा प्राप्त हुआ है ।
. जैसा की आप लोगों को पता है पिछले वर्ष आधार कार्ड पर हुए विवाद के कारण कॉमन सर्विस सेंटर से आधार कार्ड बनाने की अनुमति को ले लिया गया था और पिछले 1 वर्ष से कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आधार कार्ड संबंधित कोई कार्य नहीं किया जा रहा था , लेकिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की एकता सरकार के खिलाफ विद्रोह रंग लेकर आई और पुनः एक बार कॉमन सर्विस सेंटर को आधार कार्ड बनाने की अनुमति दे दी गई है इस महीने के अंत तक हर एक कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड के कार्य को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा ।
सीएससी( CSC ) के अधिकारी से भी मिली है इसकी जानकारी ।
सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी के द्वारा बताया गया है कि इस हफ्ते के अंदर कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत आधार कार्ड बनाने आधार कार्ड अपडेशन व आधार से संबंधित हर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा । इन सभी कार्य को करने के लिए CSC को UIDAI की ओर से अनुमति दे दी गई है ।
⇒ दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि देश में लगभग 3.9 लाख Vle सीएससी के अंदर कार्य कर रहे हैं जो ग्रामीण लोगों को बहुत सारी निजी व सरकारी सेवा दे रहे हैं ।
सीएससी के द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख कार्य , सीएससी रेल टिकट बुकिंग , पासपोर्ट, ऑनलाइन एप्लीकेशन, जन्म प्रमाण मृत्यु प्रमाण, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन इत्यादि के कार्य करती है ।
आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य किए जा सकेंगे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ।
दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि अब पुनः कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार डेमोग्राफिक डिटेल में अपडेट जैसे कि एड्रेस बदलना , फोटो बदलना, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या फिर नया आधार कार्ड पंजीकरण सभी का काम किया जा सकेगा ।
आधार कार्ड की सेवा शुरू करने के लिए VLE के द्वारा किया गया विद्रोह काम आया ।
जैसा की आप लोगों को पता है 2018 में CSC से आधार कार्ड संबंधित कार्य को बंद कर दिया गया था , जो VLE आधार एजेंसी चला रहे थे उनके पास आधार कार्ड किट मौजूद था जिसकी कीमत लगभग 1 से 2 लाख के बीच आती है । जब इन से आधार कार्ड का काम छीन लिया गया तो इनको बहुत बड़ा नुकसान हो गया और इनकी एकता बनी और सभी ने मिलकर सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया बहुत सारे बाद और विवाद हुए हैं अब जाकर 1 साल बाद कॉमन सर्विस सेंटर में फिर से आधार कार्ड बनाने के कार्य को शुरू कर दिया गया है ।
अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आपके लिए इससे बड़ी खुशी की खबर कुछ हो ही नहीं सकती है । आप लोग पुनः एक बार अपने कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर आधार कार्ड का काम संबंधित सेवा दे सकेंगे ।
100000
35000
Hello sir mera Aadhaar kitne 130000 paisa fasa hua Hai kyunki mere paas gift aur laptop isa GPS camera sabhi rakha Hai
aur main Chahta hoon jald se jald CSC mein Aadhar ka kaam chalu ho jis ke madhyam se mera kit ka paisa Hai Kisi tarike se upar ho sakta hai
aadhar ka kam suru karne ke liye kya karna hoga
MERA V 150000 FASA HUA HAI ADHAR KIT ME
90,000
mera 120000 rs fasa hai
120000
Hello sir mera Aadhaar kitne 150000 paisa fasa hua Hai, Mai Aadhar ki Sab Material Bechana Chahata hoo! Kisi ko Chahate hai to Reply Kare.
Sir mere aadhar mai 1,300,00 $ rupya fsa hua h…………mere pass sabhi aadhar card ka materail h like:- fingerprint,iris,camera,laptop,printer,and so on..then i=what i do sir….plz help me…
10000
SIR AADHAR CSC ME ADDHAR KAB SE START HOGA PLZZ SIR BATAIYE
GOOD