मोदी सरकार अब मुहैया कराएगी हर घर मे पेंशन स्कीम पूरा प्रोसेस
अगर आपके दरवाजे पर कोई सरकारी अधिकारी आकर आप से पूछताछ करे तो चौंकिए मत दरअसल यह सरकार की कवायद गैर संगठित क्षेत्र के लिए शुरू की गई नई पेंशन स्कीम योजना की पूछताछ हो सकती हैै । अंतिम बजट 2019 में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कामगारों को पेंशन का तोहफा दिया था , असंगठित क्षेत्र के कार्यरत लोगों को प्रतिमाह ₹3000 पेंशन दी जाएगी जिसके लिए सरकार ने नई योजना बनाई है । सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का नाम दिया है । गैर संगठित क्षेत्र के लिए पेंशन स्कीम को लागू करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है ।
मोदी की प्लानिंग सबसे ऊपर
सरकार इस पेंशन योजना को लागू करने के लिए एक नई तरकीब सोच रही है,इसके तहत सरकार घर-घर जाकर लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करेगी । सूत्रों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए LIC के बरे नेटवर्क का सहारा लिया जा सकता है और LIC के बारे जाल के कारण इस योजना को जल्दी ही लागू करने के साथ लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी ।
LIC के एजेंट घर-घर जाकर करेंगे योजना के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन ।
प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन LIC के एजेंटों के द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा । इससे LIC का कारोबार भी बढ़ेगा और सरकार की योजना के तहत चुनाव से पहले ही लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।
15 फरवरी को लागू होनी है पेंशन योजना
सरकार की नई पेंशन स्कीम 15 फरवरी 2019 को लागू होने जा रही है , सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है । वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एलान करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना मेगा पेंशन योजना होगी और इसके तहत ₹15000 मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम ₹3000 की पेंशन दी जाएगी । उन्हें कहा कि लाभार्थियों को ₹55 प्रति माह से योगदान करना होगा और इसमें बराबर का योगदान सरकार भी करेगी । असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इस योजना का लाभ देने का उद्देश्य बनाया गया है ।
नीचे के लिस्ट से आपको काफी मदद मिलेगी इसे जरूर देखें ।
व्यक्ति की आयु ( वर्ष मे ) | व्यक्ति द्वारा जमा रुपये | सरकार द्वारा जमा रुपये |
18 | 55 | 55 |
19 | 58 | 58 |
20 | 61 | 61 |
21 | 64 | 64 |
22 | 68 | 68 |
23 | 72 | 72 |
24 | 76 | 76 |
25 | 80 | 80 |
26 | 85 | 85 |
27 | 90 | 90 |
28 | 95 | 95 |
29 | 100 | 100 |
30 | 105 | 105 |
31 | 110 | 110 |
32 | 120 | 120 |
33 | 130 | 130 |
34 | 140 | 140 |
35 | 150 | 150 |
36 | 160 | 160 |
37 | 170 | 170 |
PRADHANMANTRI SHRAMYOGI MANDHAN YOJANA
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए इस योजना की घोषणा की गई, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का ऐलान पियूष गोयल ने बजट 2019 में किया । उन्होंने बताया कि 55₹ से ₹200 मासिक योगदान कर कामगार 60 साल की आयु होने के बाद में ₹3000 पेंशन के तौर पर पाएंगे ।
असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन मुहैया कराएगी । केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए नियम व शर्ते जारी कर दी है । योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 मासिक पेंशन के तौर पर दी जाएगी । पेंशनर की मृत्यु अगर किसी कारण से हो जाती है तो इस पेंशन पर केवल उसके पार्टनर का हक होगा ! यानी इस प्रकार की स्थिति में बच्चों को इसका पात्र नहीं बनाया गया है ।