WhatsApp Share Telegram
Advertisements

DBT Agriculture Bihar: बिहार किसान पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

Amar Kumar
34 Min Read

यदि आप किसान हैं तो सरकार ने DBT Agriculture विभाग और DBT Agriculture Bihar के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल के जरिए किसानों को बहुत सारे लाभ मिलते हैं जैसे कि किसान पंजीकरण भी किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको DBT Agriculture विभाग द्वारा शुरू की गई DBT Agriculture योजना और dbt agriculture registration से संबंधित सभी जानकारी देंगे।

Advertisements
DBT Agriculture Bihar Kisan registration DBT Bihar

DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन  DBT Agriculture department के देखरेख में किया जाता है ।

Contents
DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, KisanDBT Agriculture /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभागDBT Agriculture portal Bihar /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ,कृषि विभाग, बिहार सरकारएग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटनाdbtagriculture.bihar.gov.in से किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ।महत्वपूर्ण लिंकइस बात का अवश्य ध्यान देंबिहार किसान पंजीकरण /kisan registration /DBT Agricultureregistration Biharकिसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Document For kisan registrationkisan registration DBT Agriculture /किसान पंजीकरण बिहार ।Online kisan registration DBT Agriculture /बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन ।बिहार किसान विवरण संशोधन कैसे करें ?राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में करोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा-निदेशAgriculture department apply online /डीबीटी एग्रीकल्चर ऑनलाइन आवेदन करेंबिहार किसान योजना आवेदन करने की स्तिथि क्या चालू क्या बंद DBT Agriculture Application status And Application Print / डीबीटी एग्रीकल्चर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंटPM-KISAN Recovery – Department of Agriculture, BiharPm Kisan Paisa Wapasi List Name Check Process Step By Stepअगर पीएम किसान रिकवरी लिस्ट में नाम है तो हम पैसा वापस कैसे कर सकते हैं ?DBT Agriculture Bihar correction /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार विवरण संशोधनDBT Agriculture Dashboard / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें ?dbt Bihar payment status , agriculture Bihar dbt payment status checkDBT Bihar Payment Status Check Processडीबीटी एग्रीकल्चर उपयोगी पुस्तिकाडीबीटी एग्रीकल्चर बिहार संपर्क करें /DBT Agriculture Bihar contactBihar DBT Help Line Calling NumberDBT Agriculture department login /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार डिपार्टमेंट लॉगइनFAQ DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

DBT Agriculture department का मुख्य तौर पर किसानों को पैसे भेजने का ही काम होता है । DBT Agriculture department के तहत DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । जहां से किसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है ।

DBT Agriculture India यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन DBT Agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । अलग अलग राज्य के द्वारा DBT Agriculture portal पर उन राज्य के किसानों का रजिस्ट्रेशन(kisan registration) कराया जाता है और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की लाभ दी जाती है ।

DBT Agriculture /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । DBT Agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वैसे बात की जाए kisan registration की तो हर राज्य के लिए DBT Agriculture portal के द्वारा kisan registration किए जा सकते हैं ।

Advertisements

DBT Agriculture portal Bihar /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ,कृषि विभाग, बिहार सरकार

बिहार के किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए DBT Agriculture Bihar की शुरुआत की गई और इसके तहत DBT Agriculture portal Bihar , dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया ।

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना

dbtagriculture.bihar.gov.in से किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ।

  • ➡ kisan registration DBT Agriculture
  • ➡ राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निम्नलिखित है ।
  1. 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  3. 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  4. 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  5. 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  6. 6. डीजल अनुदान खरीफ
  7. 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  8. 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
  9. 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  10. 10. बीज अनुदान योजना आवेदन

महत्वपूर्ण लिंक

नोट :- ऊपर में हमने आपको लगभग 10 योजना की जानकारी दी है । इन 10 योजनाओं के तहत बिहार के किसान DBT Agriculture Bihar के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस बात का अवश्य ध्यान दें

हमने आपको ऊपर dbt Bihar की जानकारी दी है । आपके राज्य के हिसाब से योजना थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती हैं आप अपने राज्य के DBT Agriculture portal पर जाकर चेक कर लें कि राज्य सरकार के द्वारा आपके लिए कौन-कौन सी योजना चलाई गई है ।

  • Application status and application print
  • ➡ विवरण संशोधन
  • ➡ डैशबोर्ड
  • ➡ उपयोग पुस्तिका
  • ➡ संपर्क करें
  • ➡ विभागीय लॉगइन (जो DBT Agriculture Bihar के अधिकारियों के लिए बनाई गई है )

अब हम विस्तार में जानेंगे DBT Agriculture Bihar gov in पर मौजूद हर एक ऑप्शन और उसके प्रयोग के बारे में हम यह भी जानेंगे कि आप DBT Agriculture Bihar के तहत किस प्रकार से kisan registration कर सकते हैं ।

बिहार किसान पंजीकरण /kisan registration /DBT Agricultureregistration Bihar

बिहार के किसान अपना kisan registration DBT Agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं ।

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Document For kisan registration

जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन ( kisan registration) करवाने जाएं अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।

  1. ➡ आधार कार्ड
  2. ➡ आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है )
  3. ➡ बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि । (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )

kisan registration DBT Agriculture /किसान पंजीकरण बिहार ।

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है ) । पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।

Online kisan registration DBT Agriculture /बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन ।

  • ➡ सबसे पहले DBT Agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाइट । dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा जो नीचे दिखाया गया है मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । 👇👇
dbtagriculture.bihar.gov.in
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें ।
  • पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जाएगा ध्यान दें अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है । (बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं)
  • अभी आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं ।
  1. 1. DEMOGRAPHIC + OTP
  2. 2. DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
  3. 3. IRIS (working)

नोट:- यहां पर आप पहले ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि यह सबसे आसान है इस ऑप्शन के तहत आपको बस अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है ।

  • ➡ पहले ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा । 👇👇
  • Authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगी उस बॉक्स में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇
dbt tp
  • ➡ अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण ( kisan registration ) के ऑप्शन का चयन करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇
dbt agriculture farmer registration
  • ➡ जैसे ही आप किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होती है । यह फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जो हम आपको नीचे दिखा रहे हैं ।👇👇
dbt agriculture farmer registration application form
  • ➡ इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही से भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है । फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ।
  • ➡ जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(kisan registration number) आ जाता है इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(kisan registration number) है ।

नोट :- अब आपका आवेदन Agriculture Department India के तहत DBT Agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।

बिहार किसान विवरण संशोधन कैसे करें ?

अगर आपने पहले ही Agriculture Department Bihar के तहत अपना Farmer Registration कर लिया था और आप अपने किसी भी डिटेल को सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले लाभार्थी को DBT Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । Agriculture Department Bihar वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ DBT Bihar पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा Home Page पर आपको विवरण संशोधन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ इस विवरण संशोधन के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा , जैसे ही आप विवरण संशोधन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
dbt bihar farmer correction
  • ➡️ अभी यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट संख्या सुधार सकते हैं जिसके लिए आपको ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनना होगा ।
  • ➡️ ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनें और अपने आप को ऑथेंटिकेट करें फिर आपके सामने अपडेट फॉर्म खुल जाएगी जहां आप अपने किसान रजिस्ट्रेशन में कोई भी संशोधन कर पाएंगे ।
 IMPORTANT NOTICE

ध्यान रखें बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान यानी registered farmer को ही दिया जाता है । इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है ।

राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में करोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा-निदेश

  1. 1. फसल कटनी एवं दौनी का कार्य यथासंभव समय से पूरा किया जाय तथा इसके लिए आधिकाधिक मशीन यथा रीपर कम बाइंडर, थ्रेशर आदि का उपयोग किया जाय। हस्तचालित यंत्र तथा हँसिया आदि के उपयोग के समय दिन में कम से कम तीन बार उपकरण को साबुन पानी से अच्छी तरह धोकर संक्रमण रहित किया जाय। मशीन के चालन हैंडिल, स्टीयरिंग की विशेष सफाई की जाए।
  2. 2. फसल कटनी एवं दौनी करते समय खेत में या थ्रेशिंग फ्लोर पर एक दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर रखी जाय। यह जान लें की संक्रमण रोकने के लिए ही समाजिक दूरी सबसे उपयोगी हथियार है।
  3. 3. मजदूर अपने खाने का बर्तन अलग-अलग रखें तथा खाना खाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। पीने के पानी का बोतल अलग-अलग रखें। प्रत्येक व्यक्ति अलग- अलग कटाई उपकरण का उपयोग करें। एक दूसरे के यंत्र को बदल-बदल कर कदापि उपयोग नहीं करें।
  4. 4. कटनी एवं दौनी के दौरान कुछ कुछ समय पर साबुन पानी से हाथ धोते रहें।
  5. 5. कटनी एवं दौनी के समय पहने गए कपड़ों का दोबारा उपयोग धोने के बाद अच्छी तरह धूप में सूखाकर ही करें।
  6. 6. कटनी एवं दौनी के समय नाक एवं मुँह को ढकने के लिए मास्क का उपयोग करें। जीविका समूह के द्वारा तैयार मास्क का उपयोग किया जा सकता है।
  7. 7. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, सरदर्द, बुखार के लक्षण हों तो उन्हें कदापि कटाई एवं दौनी कार्य में नहीं लगायें तथा बीमार व्यक्ति की सूचना निकट के स्वास्थ्य कर्मी को दें।
  8. 8. खेत में एवं थ्रेशिंग फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साबुन की व्यवस्था रखें।
  9. 9. सावधानी ही कोविड-19 (करोना) के संक्रमण से बचे रहने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
  10. 10. फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेष को जलाना नहीं है। उसका उचित प्रबंधन करें।
                   ||  कृषि विभाग,बिहार सरकार | |                  

Agriculture department apply online /डीबीटी एग्रीकल्चर ऑनलाइन आवेदन करें

यह डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculturebihar.gov.in पर मौजूद दूसरा ऑप्शन है जहां से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस ऑप्शन के तहत आप निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।

  1. 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  3. 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  4. 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  5. 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  6. 6. डीजल अनुदान खरीफ
  7. 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  8. 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
  9. 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  10. 10. बीज अनुदान योजना आवेदन

Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2024-23, iay.nic.in 2024-23 List

बिहार किसान योजना आवेदन करने की स्तिथि क्या चालू क्या बंद 

🔥 विवरणसांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या)आवेदन की स्थिति
🔥 पंजीकृत किसान1,55,23,169खुली है
🔥 पीएम किसान सम्मान निधि योजना1,10,09,919खुली है
🔥 बीज सब्सिडी पंजीकरण14,08,855खुली है
🔥 सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी1629782बंद है
🔥 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना18,408खुली है
🔥 डीजल सब्सिडी (खरीफ)11,64,938बंद है
🔥 कृषि यंत्रीकरण योजना239438खुली है
🔥 डीजल सब्सिडी (रबी)2292535बंद है
🔥 जैविक खेती की सब्सिडी22721बंद है

DBT Agriculture Application status And Application Print / डीबीटी एग्रीकल्चर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट

इस ऑप्शन के अंतर्गत आप ऊपर लिखित 10 योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं तथा उनकी स्थिति को चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने आवेदन को प्रिंट भी कर सकते हैं ।

डीबीटी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन स्टेटस के अंतर्गत आप निम्नलिखित योजनाओं के लिए आवेदन की स्थिति और आवेदन प्रिंट कर सकते हैं ।

  1. 1. input subsidy Yojana print
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. 3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)
  4. 4. पीएम किसान भुगतान की स्थिति
  5. 5. PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
  6. 6. PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
  7. 7. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी
  8. 8. डीजल अनुदान (खरीफ)
  9. 9. डीजल खरीफ
  10. 10. डीजल अनुदान ( रबी)
  11. 11. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
  12. 12. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
  13. 13. डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें

PM-KISAN Recovery – Department of Agriculture, Bihar

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों से सरकार के द्वारा पैसा वापस लिया जाएगा जिसकी लिस्ट आप यहां क्लिक कर चेक कर सकते हैं। 

Pm Kisan Paisa Wapasi List Name Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आप DBT Agriculture Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , DBT Bihar पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ कृषि विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
dbtagriculture.bihar.gov.in
  • ➡️ Home Page पर आपको Menu Bar में आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट , का एक मीनू देखने को मिलेगा जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
DBT Agriculture Bihar status Check
  • ➡️ इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सबसे ऊपर पहला ऑप्शन PM-KISAN आयकर आयोग्य किसान का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
PM-KISAN आयकर आयोग्य किसान
  • ➡️ PM-KISAN आयकर आयोग्य किसान ↗️ के लिंक पर क्लिक करेंगे , जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया । 👇👇
PM-KISAN योजना अंतर्गत आयकर भरने वाले अयोग्य किसानों की सूचि
  • ➡️ यहां पर आप दो माध्यमों से अयोग्य किसानों की सूची यानी ऐसे किसान जिनको पीएम किसान का पैसा वापस करना है को देख सकते हैं । (1) अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत, विलेज का चयन करके (2) किसान पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ।
  • ➡️ पहला ऑप्शन आप यहां पर अपना District, Block, Panchayat, Village का चयन करेंगे और सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ अब यहां आपके गांव में जितने भी किसान हैं जिनको पीएम किसान योजना का पैसा लौटाना है उनका नाम खुलकर आ जाएगा । जैसा लिस्ट नीचे देख सकते हैं । 👇👇
Pm Kisan Amount Recovery List
  • ➡️ यहां पर आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर , किसान का नाम , किसान के पिता का नाम , किसान का मोबाइल नंबर , किसान को कितने किस्त मिली और उन्हें कितनी राशि सरकार को वापस करनी है उसकी जानकारी दिख जाएगी । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं । 👇👇
Pm kisan paisa wapsi list

नोट :- ध्यान दें जिस किसान का यहां पर नाम दिखता है उसे जितनी रिकवरी अमाउंट दिखाई देती है उतना पैसा राज्य सरकार को वापस करना ही होगा ।

अगर पीएम किसान रिकवरी लिस्ट में नाम है तो हम पैसा वापस कैसे कर सकते हैं ?

यह सवाल बहुत सारे किसानों के मन में चल रहा होगा जिनका नाम पीएम किसान रिकवरी लिस्ट में आया है , अगर आपका नाम भी आया है और आपको पीएम किसान का पैसा वापस करना है तो इसके लिए आप अपने कृषि समन्वयक/जिला कृषि पदाधिकारी/बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं । या फिर राशि वापस करने के लिए आप https://bharatkosh.gov.in/ पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

DBT Agriculture Bihar correction /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार विवरण संशोधन

इस विकल्प के माध्यम से आप विरण संशोधन (किसान पंजीकरण) और पीएम किसान में त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।

Advertisements

DBT Agriculture Dashboard / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।

इस विकल्प के तहत आप निम्नलिखित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • ⏩ अनुदान डैशबोर्ड
  • ⏩ ई कैश लेनदेन
  • ⏩ योजना डैशबोर्ड

अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें ?

बिहार राज्य के जो लाभार्थी इस योजना के तहत अपने अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच निचे दिए गए विडियो को देख कर कर सकते है |

dbt Bihar payment status , agriculture Bihar dbt payment status check

अगर DBT Bihar Portal पर मौजूद किसी भी अनुदान योजना के तहत आप आवेदन करते हैं और राज्य सरकार के द्वारा आप को अनुदान का पैसा भेजा जाता है तो यह पैसा DBT यानी Direct bank transfer के माध्यम से आपके खाते में क्रेडिट होती है जिसकी जानकारी आप PFMS Portal पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

DBT Bihar Payment Status Check Process

  • ➡️ सबसे पहले PFMS Portal Pfms.nic.in पर जाएं । Pfms.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको Know Your Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं 👇👇
  • ➡️ जैसे ही आप Know Your Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇👇
  • ➡️ इस पेज पर सबसे पहले आपको अपनी बैंक की जानकारी , बैंक अकाउंट नंबर , कंफर्म बैंक के अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आप बहुत ही आसानी से DBT Bihar Payment Status Check कर पाएंगे।

नोट :- PFMS Portal से आप केवल DBT के माध्यम से भेजे गए हैं पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं ।

डीबीटी एग्रीकल्चर उपयोगी पुस्तिका

यह विकल्प काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विकल्प के तहत आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी योजना के ऊपर साधारण तौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं । तो किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले या इन योजना का लाभ लेने से पहले एक बार आप DBT Agriculture Bihar के उपयोगी पुस्तक का वाले ऑप्शन को जरुर चेक कर लें ।

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार संपर्क करें /DBT Agriculture Bihar contact

इस ऑप्शन की बदौलत आपको योजना का लाभ लेने में काफी आसानी हो जाएगी । आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ संपर्क करें कि लिंक दिए जाते हैं जिसके तहत आपको जानकारी उपलब्ध हो जाएगी

DBT Agriculture संपर्क करें के तहत आप आधार लिंक बैंक अकाउंट की जांच कर सकते हैं ,साथ ही आप सीएससी केंद्र जो भी आपके नजदीक में मौजूद है उसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तो और आप सहज केंद्र को भी ढूंढ सकते हैं ।

  • इस योजना के तहत मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  •  लेंड लाइन नंबर – 0612223355  पर संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।

Bihar DBT Help Line Calling Number

DBT Agriculture department login /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार डिपार्टमेंट लॉगइन

यह ऑप्शन DBT Agriculture Bihar के तहत बनाए गए DBT Agriculture department के लिए है ,यह विकल्प डिपार्टमेंट के काम आता है वहां से DBT Agriculture department login कर योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।

नोट:- हमने इस आर्टिकल में आपको DBT Agriculture scheme से संबंधित लगभग संपूर्ण जानकारी दे दी है । हमने आपको DBT Agriculture department, DBT Agriculture portal, DBT Agriculture India, DBT Agriculture Bihar के साथ DBT Agriculture Kisan registration, dbt agriculture registration इत्यादि की भी जानकारी दी है ।

FAQ DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

✔️ Is There Any Other Mode Of Application Available ? , क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा विकल्प मौजूद है ?

नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि dbt agriculture registration का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर ( farmer registration dbt agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं । बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।

✔️ How Can Apply For PM Kisan Scheme ?,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗

✔️ What Is The Deadline For The Submission Of The Online Application For PM Kisan Yojana? , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।

✔️ Is There Any Charge Applicable For Applying For a CSC/sahaj centre ? ,क्या सहज और सीएससी सेंटर लेने के लिए कोई चार्ज है ?

नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।↗

✔️ What are CSC and Service Centres ?, सीएससी और सहज जन सेवा केंद्र क्या होते हैं ?

सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारीप्राप्त कर सकते हैं ।↗

✔️ How can I get information about the nearest CSC or Sahaj centres ?
मैं अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ IS Aadhaar Card mandatory for PM Kisan Samman Nidhi Application ?
क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है ?

हां ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।

✔️ IS THERE ANY OTHER OPTION AVAILABLE FOR THE APPLICATION?

No if farmer wants to apply under DBTagiculture . So there is only one option available to them, that dbt agriculture registration can register from the official website of farmer registration dbt agriculture . Just through online registration can be different, which can be dbt agriculture registration by itself or online registration through Sahaj or Common Service Center .

✔️ HOW TO APPLY FOR PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?

You can apply for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana through your nearest Common Service Center or you can also do PM Kisan registration online through its official website. Click here to know the procedure for online registration of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana.

✔️ WHAT IS THE LAST DATE FOR ONLINE APPLICATION OF PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?

No deadline has yet been given for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. Online applications for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme can be made till the last date is given by the government. By the way, the last date for linking the Aadhaar card in Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is 31 December

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Follow:
Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost meanings' through his words. he believes in the motto of 'Observing, Unlearning and Learning'. He can be reached at amar@sarkariyojnaa.com Languages: English, Hindi Area of Expertise: A. Expert IN SEO B. Website Making C. Content Writing D. Academic Writing E. Creative Writing F. IMAGE Making, G. VIDEO Making H.Youtuber (as demonstrated during Education Awards) I. School-related Study Material Preparation (question paper, sample paper, important questions, study tips and so on.) Certification: IFCN Fact Checking and Reuters Digital Marketing, Awarded By Youtube
8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *